गिरदावरी की नकल राजस्थान | फसल गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान | Rajasthan vibhag Girdwari ki Nakal |online Girdawari Report Rajasthan
राजस्व विभाग गिरदावरी की नकल:-राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के लोगो की मुश्किलों को कम करने के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुआत की है जिसका उपयोग करके राज्य का कोई भी नागरिक बड़ी ही आसानी से अपनी जमीन के गिरदवारी की नक़ल प्राप्त कर सकता है
ये भी पढ़े:-हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी भू नकल ऑनलाइन कैसे चेक करे
और इसके लिए उसे किसी भी सरकारी कार्यालय या राजस्व विभाग के ऑफिस में जाने की जरुरत अब नही पड़ेगी क्योकि इस वेब पोर्टल पर ही जमीन के सम्बंधित सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जायेंगे और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है |
कि आप किस प्रकार अपने घर बैठे ही आसानी से किस प्रकार अपनी जमीन की गिरदवारी को अपना खाता वेब पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है और वहां से इसका प्रिंट आउट भी ले पायेंगे, हमने इसकी पूरी प्रक्रिया हमारे इस आर्टिकल में विस्तार से बताई है इसलिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े |
ये भी पढ़े:-कर्नाटक भूमि भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे
राजस्व विभाग गिरदावरी की नकल ऑनलाइन करने के लाभ
इससे लोगो के समय की बचत होगी व उनके सरकारी कार्यालय में अपना काम करवाने के लिए लाइनों में लगने की समस्या से भी छुटकरा मिलेगा |
इस ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अपना खाता नंबर डालने से अपनी जमीन की सारी डिटेल जैसे गिरदवारी, खसरा, नक़ल व जमाबंदी के रिपोर्ट इत्यादि पूर्ण रूप से देखी जा सकती है |
अब राज्य के किसी भी नागरिक को अपना काम करवाने के लिए अधिकारियो के हस्ताक्षर का इन्तजार नही करना पडेगा |
इस वेब पोर्टल के द्वारा लोग अपने घर बैठे ही राजस्व विभाग द्वारा मिलने वाली सारी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे |
सरकार के सभी कार्यो में पारदर्शिता आयेगी व भ्रस्ताचार में भी कमी देखने को मिलेगी |
जमीनों पर होने वाले कब्जे जैसे मुकदमो में कमी आयेगी क्योंकि लोग अब आसानी से अपने डॉक्यूमेंट देख सकेंगे जिससे कि ये साबित हो जाएगा कि जमीन किसके नाम पर पंकिकृत है|
ये भी पढ़े:-हरियाणा जमाबंदी नकल
राजस्व विभाग गिरदावरी की नकल को ऑनलाइन करने का लक्ष्य
इस वेब पोर्टल को लांच करने से पहले आम नागरिको को अपने जमीन के दस्तावेजो की प्राप्ति के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता था
जहां पर के एजेंट लोग उन्हें उनके डॉक्यूमेंट दिलवाने के कमीशन वसूलते थे और खुद राजस्व विभाग के अधिकारियो के साथ सांठ-गाँठ करके लोगो को जमीनी दस्तावेज बनवाने का गोरखधंधा खुले आम चलाते थे
लेकिन अब इस पोर्टल पर राज्य की सारी जमीनो के दस्तावेज उपलब्ध हो जाने से बहुत से नागरिक इन एजेंटो के चुंगल का शिकार होने से बच जायेंगे |
ये भी पढ़े:-उड़ीसा भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे
राजस्व विभाग गिरदावरी की नकल को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया–
अपने जमीन के दस्तावेज को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान के अपना खाता ऑनलाइन वेब पोर्टल http://apnakhata.raj.nic.in/ पर विजिट करना होगा |
-वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही आपको राजस्थान का नक्शा दिखायी देगा, इस नक़्शे पर क्लिक करके अपने जिले का चुनाव करे |
उसके बाद अपनी तहसील को चुने और फिर अपने गाव या शहर का नाम आपको चुनना है
उसके बाद एक नयी विंडो आपको दिखाई देगी जिसमे आपको आवेदक का नाम, पता, पिन कोड, खाता संख्या का चुनाव करना पडेगा
यहाँ से अपना नाम व पता सेलेक्ट करे और फिर आपके सामने एक नयी विंडो ओपन होगी |
इसमें आपको आवेदक की पूरी जानकारी भरनी होगी व
उसके बाद स्क्रीन पर आपको अपनी जमीन की गिरदवारी या नकल दिखाई देगी जिसे आप आसने से डाऊनलोड कर पायेंगे |
ये भी पढ़े:-राजस्थान अल्पकालीन फसली ऋण योजना 2021