हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी भू नकल ऑनलाइन कैसे चेक करे | Online Check Haryana Bhulekh Khasra Khatauni 2023

हरियाणा भूलेख ऑनलाइन | हरियाणा जमाबंदी भू नकल ऑनलाइन कैसे चेक करे | How to check Land Record Haryana | Haryana apna khata bhulekh jamabandi nakal

हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी भू नकल ऑनलाइन कैसे चेक करे:-आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा भूलेख को ऑनलाइन कैसे चेक करे उसकी जानकारी इस आरित्कल के माध्यम से बताने जा रहे  है जिसके बाद में आप अपने घर पर बैठकर ही अपनी जमीनों के भूलेख या जमाबंदी के कागजात बिना राजस्व विभाग के दफ्तर जाए ही देख सकेंगे और उसका प्रिंट आउट भी ले सकेंगे |

Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online
Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online

ये भी पढ़े:हरियाणा जमाबंदी नकल

हरियाणा भूलेख ऑनलाइन करने के लाभ

जमीनों के खसरा संबंधी डॉक्यूमेंट दिखाकर नागरिक जमीन पर अपना मालिकान हक़ अदा कर पायेंगे

जमीन के दस्तावेज दिखाकर आप बैंक से ऋण ले सकते है

हरियाणा राज्य के लोगो को अब अपनी जमीन के खसरा संबंधी दस्तावेज बनवाने के लिए पटवारी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |

वेब पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने की वजह से होने जमीनो के सन्दर्भ में होने वाली कालाबाजारी में भी कमी आयेगी |

जमीनों के लिए होने वाले झगड़ो में काफी कमी हो जायेगी और लोग एक दुसरे की जमीन पर अवैध कब्जा करना बंद कर देंगे |

अदालत में जमीनों के विवाद कम पहुंचेंगे |

आम नागरिको को उनके जमीन के कागजात कार्यालय से निकलवाकर देंने के नाम पर कुछ लोग कमीशन वसूल करते थे वो काम अब बंद हो जाएगा

भूलेख संबंधी प्रक्रिया के ऑनलाइन हो जाने के कारण सरकार के कार्यो में पारदर्शिता आयेगी व भ्रष्ट्राचार में भी कमी देखने को मिलेगी |

सारी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने की वजह से किसी भी नागरिक को खुद को चलकर राजस्व विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |

ये भी पढ़े:- उड़ीसा भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे 

हरियाणा भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखे ?

हरियाणा भूलेख जमाबंदी के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

Hariyana Bhulekh

वेबसाइट के होम पेज पर पहुँचने के बाद आपको ऊपर की तरफ मेनू बार में बहुत से आप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको “जमाबंदी” पर क्लिक करना है और उसके बाद नक़ल जमाबंदी पर क्लिक करना है | जैसा कि आप ऊपर दी गयी इमेज में देख सकते है |

Hariyana Jamabandi Nakal

इससे आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमे आपको बाई ओनर आप्शन पर क्लिक करना है और  अपना जिला, तहसील, गाव और कौनसे वर्ष की जमाबंदी लेना चाहते है इस सब की जानकारी भरने के बाद में आपके सामने अपने गावं के सभी जमीन के मालिको के नाम आ जायेंगे

Hariyana Online Record

इसमें से आपको अपने नाम को सेलेक्ट करना है |

Hariyana Bhoolekh Online

अपने नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जमाबंदी की नक़ल आपके सामने आ जायेगी |

हरियाणा अपना खाता ऑनलाइन देखने का तरीका

हरियाणा में अपना खाता ऑनलाइन देखने के लिए आप को जमाबंदी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आप को मेनू में “Query” का आप्शन होगा उसमे से आप को Owner Details आप्शन को सेलेक्ट करना है |
अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को
अपना जिला, तहसील, और गांव आदि को सेलेक्ट करना होगा,
अब आप को जिस प्रकार की जानकारी चाहिए जैसे, Owner Details, Kashatkar Details, Makbuja Details, Total Land, Irrigation Details, Majrua Land Details, Gair Majrua Land Details, Khewat/Khatoni Details इनमे से जो भी जानकारी आप को चाहिए उस पर क्लिक करेगे तो उसमे Owner List आएगी
अब आप को Owner Type को सेलेक्ट करना है जैसे निजी
अब आप को Owner Name को सेलेक्ट करते ही आप के सामने पूरी डिटेल्स ओपन हो जायेगे
अब आप के सामने Khewat, Khatoni, आप का नाम, पिता का नाम और उनके पिता का नाम और हिस्से की सभी जानकारी आप को मिल जाएगी |

ये भी पढ़े:- कर्नाटक भूमि भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे

हरियाणा भूलेख ऑनलाइन होने से क्या बदलाव आयेंगे ?

राजस्व विभाग के कर्चारियो को अब एक साथ बहुत सारी लोगो से सीधा संपर्क करने की बहुत कम आवश्यकता रहेगी क्योकि सारी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन हो जाने से अति आवश्यक कार्य हो जाने पर ही कोई इंसान राजस्व विभाग के कार्यालय में जाकर उनसे मिलेगा |

जिस तहसील या जिले में राजस्व विभाग का कार्यालय होता है वहां के लोग तो फिर भी समय निकालकर अपने दस्तवेज बनवाने या निकलवाने सरकारी कार्यालय चले जाते है लेकिन कुछ ग्रामीण इलाके के लोगो को बस पकड़कर अपने घर से काफी दूर समय निकालकार अपने खसरा संबंधी दस्तावेजो के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने के कारण ग्रामीण इलाके के लोगो के लिए, उनकी इस बड़ी समस्या का सरकार ने निराकरण कर दिया है

ये भी पढ़े:- दिल्ली भूलेख ऑनलाइन जमाबंदी खतौनी नकल

हरियाणा  सरकारी योजना  यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment