उड़ीसा भू नक्शा ऑनलाइन | उड़ीसा भूलेख | उड़ीसा भूमि रिकॉर्ड खतियान | ओडिशा भू नक्शा मैप | Odisha Bhulekh Naksha 2020 | Odisha Bhulekh ROR | Odisha Bhu Naksha
उड़ीसा भू लेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें:-दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार बिना कही भी जाए उड़ीसा राज्य के भूलेख के नक़्शे को ऑनलाइन ही अपने कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से देख पायेंगे और इसके लिए आपको किसी भी कानूने प्रक्रिया से गुजरने की जरुरत नहीं होगी और आप अपने स्टेट उड़ीसा के ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जाकर अपने दस्तावेजो को प्राप्त कर पायेंगे और अपनी जमीन पर मालिकना हक़ जता सकते है मित्रो ऑनलाइन भूलेख प्राप्त करने का एक फायदा ये भी है कि इसके लिए आपको किसी को भी कोई शुल्क देने की आवश्यता नहीं होती है और बिना राजस्व विभाग के अधिकारी के चक्कर काटे ही आप अपने जमीन से सम्बंधित डॉक्यूमेंट को बड़ी ही आसानी से हासिल कर सकते है नीचे के पैराग्राफ में हमने आपको ऑनलाइन वेब पोर्टल से डॉक्यूमेंट लेने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया है जिसके बाद आपको किसी भी ईमित्र के पास जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी
यह भी पढ़े:- उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना
उड़ीसा भूलेख नक्शा को ऑनलाइन करने का उद्देश्य
राज्य के किसी भी नागरिको को अपने ही जमीन के डॉक्यूमेंट हासिल करने के लिए परेशान नहीं होना पडेगा और ना ही किसी को रिश्वत देनी पड़ेगी क्योकि कुछ बिचोलिये किस्म के लोग भूलेखो के दस्तावेजो को दिलवाने के बहाने गरीब किसानो से मोटी रकम वसूलते है जिससे आम जनता का शोषण होता है और सरकार के अन्दर अविश्वास पैदा होता है लेकिन अब सारी प्रोसेस ऑनलाइन हो जाने से सरकारी कार्यो में पारदर्शिता आयेगी और रिश्वतखोरी भी कम होगी जिससे देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिन में कम से कम लोगो के साथ मिलना पडेगा जिससे वो अपना कार्य बेहतर ढंग से निष्पादित कर पायेंगे
यह भी पढ़े:- ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना
उड़ीसा भूलेख नक्शा ऑनलाइन करने से लाभ
आम जनता के समय व धन की बचत होगी और उन्हें राजस्व विभाग के अधिकारियो को किसी भी तरह का कमीशन भी नहीं देना पडेगा क्योको अब से पहले जब सारी भूलेख संबंधी प्रक्रिया ऑनलाइन थी तो कुछ भ्रष्ट प्रकृति के लोग आम नागरिको को उनके जमीन का विवरण देने के बदले में रिश्वत की मांग करते थे जो के सरासर गलत था लेकिन अब ऐसी किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने का लोगो को मौक़ा ही नहीं मिलेगा और स्टेट का कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से अपने भूलेख ऑनलाइन ही देख सकेगा |
यह भी पढ़े:- कालिया योजना लिस्ट उड़ीसा
Odisha Bhu Naksha | उड़ीसा भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे ?
सबसे पहले आपको उड़ीसा राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा
ऊपर दिए गए लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आप सीधे डिपार्टमेंट की ऑफिसियल साईट के होम पेज पर चले जायेंगे
उसके बाद आपको इस पेज पर अपना जिला सेलेक्ट करना होगा, आप जिस भी जिले में रहते है उसका नाम लिख दे या आप जिस जिले के भूलेख देखने चाहते है उस जिले को सेलेक्ट करके सबमिट के आप्शन पर क्लिक दे |
सबमिट बटन पर क्लिक करते आपके सामने नयी विंडो आयेगी जिसमे आपसे जिला कोड, तहसील और विलेज सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने वहां का नक्शा आ जाएगा
इसमें सारे गाँव की जमीन का नक्शा आयेगा जिसमे से आपको अपनी जमीन के खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा और फिर आपके जमीन के समबन्धित सारा विवरण स्क्रीन पर आ जायेगा
जिसे आप आसानी से डाऊनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले सकते है |
यह भी पढ़े:- कर्नाटक भूमि भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे
Odisha Bhulekh ROR | उड़ीसा भूलेख ऑनलाइन कैसे देखे ?
अपनी जमीन का नक्शा और खसरा नंबर देखने के लिए सबसे पहले आप को उड़ीसा भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट bhulekh.ori.nic.in पर जाना होगा |
होम पेज पर आने के बाद आप को “Select Location For RoR” का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना होगा |
अब आप को येहा पर जिला, तहसील, गाँव, RI Circle को सेलेक्ट करना होगा |
इस पेज में आप को Select Khatiyan में आप अपना Khatiyan नंबर सलेक्ट करे तथा RoR Front Page पर क्लिक करे ।
यहा पर आप को अपनी भूमि के बारे में सारी डिटेल मिल जाएगी । इस डिटेल का आप प्रिंट आउट निकाले का आप्शन भी मिलता है येदी आप चाहे तो इस प्रिंट आउट भी निकाल सकते है |
आप इस डिटेल को प्रिंट पर क्लिक करके PDF फाइल में सेव भी कर सकते है |
यह भी पढ़े:- पंजाब फर्द जमाबंदी भू-अभिलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे
उड़ीसा सरकारी योजना | यँहा देखें |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥 | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Govt Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.