ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना 2022:- ओडिशा कलिंगा योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी नी की है व इस योजना के तहत राज्य के गरीब बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है लेकिन कमजोर आर्थिक स्तिथी के चलते वो शिक्षा पाने से वंचित है, सरकार ऐसे पात्र विद्यार्थियों को 1% ब्याज दर पर ऋण प्रदान करेगी ताकि राज्य के गरीब नागरिको के बच्चो को भी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने को मिले | इस योजना के लिए सरकार ने अलग से 500 करोड़ का बजट तय किया है जो राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने में लगाया जाएगा.
इस योजना के जरिये सरकार मेधावी छात्रो को तकरीबन 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान करेगी जिससे कि विद्यार्थी किसी भी प्रोफेशनल कोर्स की फीस भर पायेंगे व जब अपनी शिक्षा पूरी करके रोजगार प्राप्त कर लेंगे तो किस्तों में एक प्रतिशत की ब्याज दर वो इस ऋण को वापस लौटा देंगे |
ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना क्या है? | Odisha Kalinga Sikhya Sathi Yojana
हमारे देश में बहुत से बच्चे ऐसे मौजूद है जो कि पढने में बहुत ही अच्छे और प्रतिभाशाली है लेकिन अपनी परिस्तिथियों के चलते उन्हें समय से पहले ही पढाई छोड़कर दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए जाना पड़ता है और राज्य की कई प्रतिभाये पैसे के अभाव में अपनी मंजिल तक नहीं पहुँच पाती है लेकिन अब इस ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना के आ जाने से राज्य के बच्चो को अपनी पढाई के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त हो जायेगी और उन्हें अपनी शिक्षा प्राप्त करने का पूरा मौका मिलेगा |
ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना की विशेषताएं
इस योजना में ऋण को वापस भरने के लिए छात्रो को अधिकतम दस साल तक का समय दिया जाएगा |
विद्यार्थियों को केवल एक प्रतिशत ही ब्याज दर भुगतना पडेगा शेष राशि ओडिशा सरकार अपने राज खजाने में से विद्यार्थियों के मार्फ़त खर्च करेगी |
ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना के लिए पात्रता शर्ते
इस योजना का निवासी मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला होना चाहिए क्योकि बाहर से आकर राज्य में उच्च शिक्षा का अध्ययन करने वाले अन्य स्टेट के विद्यार्थीयो को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |
इस योजना के लिए आवेदन करने वाला छात्र या छात्रा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |
यदि किसी ने बैंक से पहले से ही ऋण ले रखा है और वो बकाया है तो उस दशा में उसे ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना के तहत ऋण स्वीकृत नहीं होगा |
आवेदन के परिवार की सालाना आय तीन लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
जिस संस्था या कॉलेज में विद्यार्थी ने प्रवेश लिया है उससे सम्बंधित पूरे डॉक्यूमेंट
परिवार का आय प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
राशन कार्ड
पहचान पत्र-
पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |
ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
इस योजना के लिए ऋण प्राप्त करने हेतु आपको सबसे पहले एजुकेशन डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://dheodisha.gov.in/KSSY/KSSY.aspx पर विजिट करना होगा
वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना का आवेदन पत्र मिल जाएगा
उसमे माँगी गयी सारी जानकारी को भरकर आवेदन पत्र को सबमिट करे दे
उसके बाद विभागीय सत्यापन के पश्चात आपको इसकी सूचना कर दी जायेगी , फिर आपको सम्बंधित बैंक विजिट करना पड़ेगा |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |