किसान फार्म पॉन्ड योजना:- किसान फार्म पॉन्ड योजना के आ जाने से किसान अब पानी की किल्लत की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे इस योजना के माध्यम से किसानो को अपने खेतो में ही बरसात के पानी को संचित करने के लिए पॉन्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि किसान को कृषि कार्य में उपयोग के लिए पानी आसानी से मिल सके | इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार किसानो इस दो तरह के फार्म पॉन्ड बनाने के लिए आर्थिक सहयोग करेगी | एक तो कच्चा तालाब जहा पर लगभग 1200 घनमीटर तक पानी को एकत्रित किया जा सके और दूसरा ऐसा पॉन्ड किसान तैयार करे जिसमे वर्षा से आये पानी को उपयोग के लिए काफी लम्बे समय तक सहेजा जा सके.
किसान फार्म पॉन्ड योजना
किसान फार्म पॉन्ड योजना के लिए जरुरी पात्रता
इस योजना का लाभ चाहने वाले किसानो के पास खुद की जमीन होने चाहिए जिस पर वे कृषि करते हो और कम से कम आधार हेक्टैयेर जमीन होनी चाहिए
योजना से मिलने वाली अनुदान राशी लेने के लिए फार्म पॉन्ड का आकार न्यूनतम 20*20*3 मीटर होना चाहिए
किसानो को खेत में फार्म पॉन्ड बनवाने के लिए अपने जमीन की जमाबंदी आवेदन के साथ दिखानी होगी
इसके अलावा आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड, राशन कार्ड , बैंक अकाउंट नंबर, खेत का नक्शा , भामाशाह कार्ड, पहचान पत्र आदि की आवश्यकता रहेगी |
किसान फार्म पॉन्ड योजना के लिए आवेदन केसे और कहा से करें
किसान फार्म पॉन्ड योजना के लिए आवेदन करने हेतु आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर पर संपर्क करे जहां पर इसके लिए आपको आवेदन पत्र उपलब्ध करवा दिया जाएगा और उसे भरकर आपको सबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा और आपको इसकी पुष्टि की रशीद भी वहां दे दी जाएगी
किसान फार्म पॉन्ड योजना से मिलने वाली सब्सिडी कितनी होगी
सभी वर्ग के किसानो को कच्चा तालाब बनवाने के लिए 52500 रूपये या पचास प्रतिशत, दोनों में से जो भी कम हो दिया जायेगा
और प्लास्टिक लाइनिंग कार्य के लिए अधिकतम 75000 रूपये तक देने का प्रावधान है
फव्वारा सयंत्र लगाना भी आवश्यक
सरकार ने एक गाइड लाइन जारी की है जिसके अनुसार जो भी किसान अपने खेत में पॉन्ड लगाने के लिए सब्सिडी लेना चाहेंगे उन सबको अपने खेतो में फव्वारा संयत्र लगवाना अनिवार्य होगा क्योकि फव्वारा संयत्र लगवाने पर ही ही सरकार फार्म पॉन्ड के लिए अनुदान राशी स्वीकृत करेगी | इसके साथ ही किसानो को फव्वारा संयंत्र लगवाने पर 13 हजार की सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी
किसान फार्म पॉन्ड योजना शुरू करने का लक्ष्य
किसान फार्म पॉन्ड योजना शुरू करने से किसानो के पास हमेशा कृषि हेतु प्रयाप्त पानी का स्टॉक रहेगा यदि किसी वर्ष बरसात कम भी होती है तो किसानो को चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी अन्यथा किसान यदि अपने खेतो में पॉन्ड नहीं बनायेंगे तो बरसात नहीं होने की स्तिथी में किसानो को बाहर से पानी खरीदना पड़ेगा जिसकी लागत बहुत ज्यादा आएगी और किसान कर्ज तले दब जायेंगे और अगर सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलेगा तो उनकी फसल नस्ट हो जायेगी | लेकिन इस योजना के आ जाने से किसानो को अपने खेतो में ही बरसात के पानी को संचित करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी प्रदान की जाएगी और किसान बिना पानी की चिंता के अधिक मात्रा में उत्पादन कर पायेंगे.