उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना:- राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में इस योजना को प्रारंभ किया गया है जिसका लक्ष्य है राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना | इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के सभी कारीगरों व मजदूरों के लिए परम्परागत विकास व स्वरोजगार को विकसित करने के काम में सहयोग करेगी जिसके लिए सरकार राज्य के सभी दरजी, लोहार, सुनार, कुम्हार, हलवाई, मोची, बढाई, टोकरी बुनने वाले लोगो के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में इनकी कला को प्रोतिसाहित करने व इनमे और सुधार लाने के लिए इनको 6 दिन की विशेष ट्रेनिंग देगी जिससे कि ये अपने काम में पूर्णत: कुशलता प्राप्त कर लेंगे |
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से राज्य में लघु उद्योगों की स्थापना के लिए दस लाख रूपये तक का ऋण प्रदान करेगी जिसके लिए सरकार ने सभी विभागीय तैयारियां कर ली है | सरकार का लक्ष्य है कि प्रतिवर्ष इस योजना से 15000 लोगो को रोजगार दिया जाए ताकि राज्य की बेरोजगारी को जल्द से जल्द ख़तम किया जा सके |
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ व विशेषताए
इस योजना में कारीगरों की 6 दिनों तक चलने वाली कौशल प्रसिक्षण में ट्रेनिंग के साथ मजदूरों के खाने, पीने और रहने की सारी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जायेगी |
इस योजना के पात्र लाभार्थियों को उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद में उनके व्यवसाय को सुलभ बनाने के लिए उन्हें नव तकनीक युक्त टूल किट भी उपलब्ध करवाई जायेगी |
इस योजना के लिए मजदूरों को दी जाने वाली ट्रेनिंग तहसील या जिला स्तर पर होगी व लघू उद्यम विभाग के दिशा निर्देशों में प्रसिक्षण शिविर रखा जाएगा |
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवेदन के लिए पात्रता संबंधी शर्ते
योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए क्योकि बाहर से आकर यूपी में बसने वाले नागरिक को इस योजना के लाभ का पात्र नहीं समझा जाएगा |
इस योजना से लाभ लेने वाला नागरिक पिछले दो सालो की अवधि में किसी अन्य ऐसे योजना से लाभान्वित नहीं हुआ हो |
आवेदन करता बालिग़ होना चाहिए जिसके लिए उसे आयु प्रमाण पत्र भी देना होगा |
आवेदक के माता- पिता में से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए |
आवेदन करता नागरिक सरकार को किसी भी रूप में कर का भुगतान करने वाला नहीं होना चाहिए |
इस योजना में एक परिवार में से कोई एक ही सदस्य अर्थात पति या पत्नी दोनों में से कोई एक ही व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन का पात्र माना जाएगा |
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
आपके पास बैंक खाता होना चाहिए क्योकि यदि आप कोई नया व्यसाय शुरू करने के लिए इस योजना के लिए ऋण लेना चाहते है तो उसकी राशि डीबीटी के द्वारा सीधे आपके बैंक खाते में भेजी जायेगी |
आवेदक के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड होना चाहिये और वो उसके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है |
-यदि कोई व्यापार शुरू करना चाहते है तो उसकी पूरी रूपरेखा व मॉडल इत्यादि की डिटेल |
-पहचान पात्र,
वोटर आईडी कार्ड,
राशन कार्ड,
पेन कार्ड,
पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ,
मोबाइल नंबर इत्यादि |
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का विवरण
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना |
आरम्भ की गई | श्रम मंत्रालय के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक |
पंजीकरण की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | श्रमिकों के कौशल में वृद्धि करना |
लाभ | 6 दिन फ्री ट्रेनिंग की सुविधा |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | www.diupmsme.upsdc.gov.in/ |
उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आवेदन करनी की प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको उद्यम एवम उद्योग प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर विजिट करना होगा | यहाँ आने पर होम पेज पर ही आपको “लोग इन “ का आप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद “नवीन उपयोगकर्ता पंजीयन” का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करते ही आपको उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का आवेदन पत्र मिलेगा जिसको ओपन करके आप इसमें मांगी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, आधार और अन्य जानकारी भरकर आवेदन पत्र को सबमिट कर दीजिए और आपका पंजीयन इस योजना के लिए हो जाएगा जिसकी सूचना आपको ई मेल के द्वारा कर दी जायेगी |