पंजाब फर्द जमाबंदी भू-अभिलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे? | Punjab Fard | Punjab Land Record Online In Hindi

पंजाब फर्द जमाबंदी भू-अभिलेख नक्शा क्या है | पंजाब भू-अभिलेख ऑनलाइन कैसे देखे | Punjab Fard Record | Punjab Land Record Online In Hindi | http://jamabandi.punjab.gov.in

पंजाब फर्द, भू- लेख जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखे 2022:- हेल्लो दोस्तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार अपने भूलेख या खसरा की जानकारी को घर बैठी ही चेक कर सकते है और इसके सम्बन्ध में सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है और आवश्यकता होने पर अपनी भूलेख का प्रिंट आउट भी आप घर बैठी ही ले सकेंगे

जिसे के आपको राजस्व विभाग के चक्कर नही काटने पड़ेंगे और आपका समय व रूपये दोनों ही बचेंगे |

सरकार ने पिछले कई सालो में इस बात पर गौर किया कि जमीन के विवाद बहुत ज्यादा होते है और ऐसे विवादों को सुलझाने के लिए लोग अक्सर सरकारी कार्यालयों में जाकर भीड़ कर देते है परिणाम स्वरुप उनमे से किसी का भी काम ढंग से नहीं हो पता क्योकि सरकार के पास भी किसी भी विभाग में लिमेटेड ही स्टाफ होता है

Punjab Fard Jamabandi Land Record
Punjab Fard Jamabandi Land Record

और उनमे से भी कभी कोई अधिकारी या क्लर्क अवकाश पर होता है तो लोगो को अपना भूलेख प्राप्त नहीं हो पाता है और उन्हें फिर से अगले दिन खेत की जमाबंदी जैसे कागजात लेने के लिए उन्हें राजस्व विभाग विजिट करना पड़ता है इससे जनता को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है परिणाम स्वरुप कई बार तो विभागों में आकर लोग हंगामा खडा कर देते है.

यह भी पढ़े:- दिल्ली भूलेख ऑनलाइन जमाबंदी खतौनी नकल

पंजाब फर्द जमाबंदी

इन्ही सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने अपने नागरिको की सुविधा के लिए जमीनों खसरा संबंधी कागजात या भूलेख को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलोड कर दिया है जहां से कोई भी राजस्व विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट को चेक कर सकेगा, ये सारी जानकारी हमने नीचे विस्तार से बतायी है इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको इस सम्बन्ध में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े |

पंजाब भूलेख क्या होता है?

पंजाब भूलेख क्या है:- पंजाब भूलेख पंजाब सरकार का एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर आप एक क्लिक के साथ पुरे पंजाब की किसी भी जमीन के विवरण को आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है. तथा आप अपनी भूमि से सम्बन्धित सभी विवरणों की ऑनलाइन ही जांच कर सकते हैं जैसे कि आप की भूमि का खाता, भूमि का रिकॉर्ड, खतोनी की संख्या, फर्द की जांच कर सकते है तथा अपनी भूमि से सम्बन्धित सभी दस्तावेजो की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है. जिससे भविष्य में आप को अपनी जमीन के विक्रय में आसानी होगी.

पंजाब फर्द, भू- लेख जमाबंदी ऑनलाइन करने के लाभ

लोग अपनी जमीन संबंधी विवाद को सुलझाने के लिए ऑनलाइन ही अपने डॉक्यूमेंट ले सकेंगे

राजस्व विभाग के कर्चारियो को भी इससे काम करने में सुविधा होगी क्योकि उन्हें कम से कम लोगो को फेस तो फेस हैंडल करना पडेगा

सारा डॉक्यूमेंट ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अपलोड होने की वजह से कोई भी दुसरे की जमीन पर हक़ नहीं जता पायेगा व भू माफिया जैसे लोगो का अपने आप ही किस्सा ख़तम हो जाएगा

इस योजना से जमीनो पर कब्जा करने जैसे मुकदमो में कमी आयेगी जिससे अदालत में जमीन संबंधी विवाद कम से कम पहुंचेंगे |

सारे जमीनो के खसरा दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध होने से एजेंट व बिचोलिये जैसे लोगो का रोल समाप्त हो जाएगा, जिससे सरकार के सभी कार्यो में पारदर्शिता आएगी

इस योजना से भ्रष्टाचार में भी कमी दर्ज होगी |

पंजाब फर्द, भू- लेख जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखे

इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/  पर विजिट करना होगा.

उसके बाद आप जैसे ही होम पेज पर लैंड करेंगे आपके सामने पंजाब के सभी जिलो की लिस्ट आ जायेगी

Punjab Fard Record

उसके बाद आप अपना जिला सेलेक्ट करे

और तहसील, गाव व साल का चुनाव करे

और दाई तरफ डॉक्यूमेंट की केटेगरी रहेगी उसमे आप सेलेक्ट करे कि आपको जमाबन्दी, रोजनामचा या नक़ल कौनसा दस्तावेज चाहिए |

Punjab Jamabandi Nakal

ये सब सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना, नाम, पत्ता व आधार संख्या और जो भी जानकारी यहा पूछी जाए वो भरे और आपके डॉक्यूमेंट की सारी जानकारी आपके सामने आ जायगे

और आप अपने जमीन के दस्तावेज को इस वेबसाइट से कहीं भी प्रिंट आउट निकाल सकते है|

इस प्रकार की और सरकारी योजनाओ की ताज़ा जानकरी पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment