उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना, उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Odisha Biju Shishu Suraksha Yojana | How To Apply Odisha Biju Shishu Suraksha Yojana
उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना 2023:- उडीसा सरकार ने हाल ही में बीजू शिशु सुरक्षा योजना की शुरुआत की है इस योजना की शुरुआत राज्य की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के दिशा निर्देशों में की गयी है जिसका एक मात्र लक्ष्य है राज्य के बच्चो का सर्वांगीण विकास ताकि वो आगे जाकर एक बेहतर जीवन जी सके और राज्य के जिम्मेदार नागरिक बनकर देश सेवा में अपना योगदान दे सके |
इस योजना के अन्दर अनाथ बच्चो की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाया जाएगा व जिन बच्चो को कोई बड़ी बीमारिया हो रखी है उनका पूरा स्वास्थय संबंधी खर्च भी सरकार इस योजना के तहत वहन करेगी और बालिकाओ के भरण-पोषण व उनके विवाह तक के लिए सरकार बीजू शिशु सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक सहायता करेगी |
Also Read:- ओडिशा कलिंगा शिक्षा साथी योजना
Odisha Biju Surksha Yojana
हम सभी जानते है कि जिन बच्चो के माता पिता नहीं होते है, उनका इस दुनिया में कोई नहीं होता और वे बेसहारा हो जाते है ऐसे में उन बच्चो का जीवन यापन बहुत ही मुस्किल हो जाता है. इन अनाथ बच्चो की इसी बात को ध्यान में रखते हुए उड़ीसा सरकार ने राज्य के अनाथ बच्चो के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है, उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना. इस योजना के तहत सरकार के द्वारा इन बच्चो को आर्थिक सहायता प्रदान करके इनके जीवन यापन को बेहतर बनाया जा सके. तथा प्रदेश के अन्य बच्चो की तराह ये अनाथ बच्चे भी आगे बढ़ सके. बीजू शिशु सुरक्षा योजना का लाभ प्रदेश के प्रतेक अनाथ बच्चे तक पहुचे यह सरकार का प्रयास रहेगा.
Read More:- कालिया योजना लिस्ट उड़ीसा 2023
उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना क्या है? | Odisha Biju Surksha Yojana
इस योजना के माध्यम से सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों को 7 हजार से लेकर 40 हजार रूपये तक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी |
इस योजना के माद्यम से सरकार हर जिले के टॉप तीन होशियार छात्रो को चुनाव करेगी और उन्हें आगे पढने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी |
इसके अलावा गरीब बालिकाओं के खाते में हर महीने अलग से एक हजार रूपये की राशि भेजी जायेगी
बालिका के विवाह के समय 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सरकार भेजेगी लेकिन उसके लिए बालिका की आयु 18 साल होना अनिवार्य है |
इस योजना में लड़के के विवाह के समय भी 40 हजार की आर्थिक सहायता भेजी जायेगी और उसके लिए लडकी की उम्र 21 साल होना अनिवार्य है |
इस योजना में राज्य के हर गरीब बच्चे को 12 तक की फ्री शिक्षा देने का प्रावधान है |
उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना से जुड़े मुख्य तथ्य
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस योजना को ममता योजना के पांच साल पूरे होने पर शुरू किया है जिसके अन्दर सरकार गोद लिए हुए बच्चो व दिमाग से कमजोर बच्चो या फिर जो बच्चे एचआईवी जैसे बीमारियों से ग्रस्त उनकी रक्षा करेगी व उनको प्राथमिकता देकर इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा |
बीजू शिशु सुरक्षा योजना को शुरू करने का लक्ष्य
राज्य में बहुत से गरीब व मजदूर लोग ऐसे है जो दिहाड़ी मजदूरी करके कमाते है व उनकी आर्थिक स्तिथी बहुत कमजोर है ऐसे लोगो के लिए अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलवाना व बच्चो की शादी का खर्च इत्यदि वहन करना संभव नहीं लेकिन अब बीजू शिशु सुरक्षा योजना के आ जाने से सरकार इन लोगो के जीवन स्तर में सुधार करेगी |
Odisha Biju Sisu Surksha Yojana Highlight
योजना का नाम | उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा |
किस राज्य में शुरू की गई | ओडिशा |
योजना के लिए प्रोत्साहन राशि | 7000 रुपए से लेकर 40000रुपए |
इस योजना की शुरुआत | 22 दिसंबर 2016 |
योजना के लिए पात्रता | राज्य के गरीब अनाथ एवं HIV संक्रमित बच्चे |
बीजू शिशु सुरक्षा योजना के लिए जरूरी शर्ते
- इस योजना का लाभ केवल उडीसा के मूल निवासियों को ही प्रदान किया जाएगा
- राज्य के बालक व बालिकाओ का एडमिशन राज्य की ही संस्थाओं में करवाना जरूरी है तभी बच्चो को शिक्षा के लिए दी जाने वाली सरकारी सहायता प्राप्त हो पायेगी |
उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
बच्आचे का आधार कार्ड
माता – पिता का आधार कार्ड
राशन कार्ड
पहचान पत्र
बच्चे का बैंक खाता
अगर बच्चे अनाथ है तो माता – पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
अगर माता – पिता एड्स जैसी बीमारी से संक्रमित है तो उनका स्वस्थ प्रमाण पत्र
फोटो इत्यादि
उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ मुख्य रूप से ऐसे बच्चो को दीया जायेगा जो अनाथ या जिनके माता पिता एड्स जैसी बीमारी से संक्रमित है,
इस योजना के तहत उड़ीसा सरकार बच्चो की पढ़ाई के लिए और बालिकाओं की शादी के लिए 7000 रुपए से लेकर ₹40000 तक की आर्थिक सहायता राशी प्रदान करेगी.
इस योजना के अंतर्गत सहायता के तौर पर बच्चे के स्कूल में प्रवेश पाने का खर्च, ट्यूशन का खर्च, तथा पढाई करने के लिए किताबों का खर्च, और पढाई से सम्बन्धित अन्य सभी खर्च भी शामिल होंगे।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा बच्चे को हायर सेकंडरी स्कूल पास करने पर 20000 रूपए की राशि इनाम के रूप में प्रदान की जाएगी.
इस योजना के तहत सरकार सुकन्या समृद्धि योजना में बालिका के 18 साल पूरे होने तक 1,000 रुपये प्रति साल उनके बैंक खाते में जमा कराती रहेगी.
उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
इस योजना में आवेदन के लिए सरकार ने कोई ऑफिसियल वेब पोर्टल अभी लांच नहीं किया है इसके लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर जाकर इसका आवेदन पत्र भरना होगा |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |