हरियाणा जमाबंदी नकल | अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा मैप | Haryana Jamabandi Nakal | jamabandi.nic.in Haryana Portal

हरियाणा जमाबंदी नकल | हरियाणा अपना खाता /भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन | हरियाणा अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा नंबर | Jamabandi nakal Haryana Online | jamabandi.nic.in Haryana Portal

हरियाणा नकल जमाबंदी ऑनलाइन:- दोस्तों जैसे की आपको पता है की देश के प्रधानमन्त्री जी ने भारतवर्ष को डिजिटल बनाने का सपना देखा है और योजना भी चलाई है डिजिटल भारत की इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री जी मनोहर लाल खट्टर ने भी अपने राज्य को डिजिटल बनाने के लिए योजना शुरू कर दी है इसी कड़ी में उन्होंने किसानो और वहां की जनता के लिए की जमीन को ऑनलाइन देखने के लिए और और उसके रिप्पोर्ट को ऑनलाइन करने के लिए इसको शुरू किया गया है जिससे की जमीं का मालिक अपनी जमींन को ऑनलाइन देख सकता है उसको बाद में किसी भी पटवारी के पास नही फिरना पड़ता आज हम इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे |

Haryana Jamabandi Nakal
Haryana Jamabandi Nakal

यह भी पढ़े:- दिल्ली भूलेख ऑनलाइन जमाबंदी खतौनी नकल

हरियाणा अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नकल

दोस्तों आपको बता दे की हरियाणा सरकार ने आपके लिए ऑनलाइन जमाबंदी योजना लेकर आयी है इससे आपके जो भी जमींन है उसकी आप कही भी बेठे हुए उसकी पूरी जानकारी ले सकते है इससे आपके जमीं पर कोई भी अपना हक नही कर सकता और आपको अपने जमींन के कागज के लिए कही भी चक्कर नही काटने पड़ते है अपनी जमीं के सारे कागज ऑनलाइन ही देख सकते है इस योजना से जब हम अपना नाम और खसरा नम्बर कही भी लगायेंगे तो हमारे जमीन की पूरी रिपोर्ट दिखा देगा |

यह भी पढ़े:- पंजाब फर्द जमाबंदी भू-अभिलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

हरियाणा नकल जमाबंदी ऑनलाइन का उद्देश्य

इस योजना के जरिया मालिक अपने जमीन की पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन करकर उसके कागजो को सुरक्षित रख सकता है और कोई दूसरा उस पर अपना मालिकाना हक नही कर सकता है इस योजना के जरिये पूरी जमीन के कागजो को ऑनलाइन होने से आपको पटवारी या किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नही काटने पड़ते है |

यह भी पढ़े:- हरियाणा बीपीएल परिवार सहायता पैकेज योजना 2022

हरियाणा नकल जमाबंदी ऑनलाइन योजना का लाभ

  • इस योजना के जरिये आपके जमींन का सारा विवरण आप कही भी देख सकते हो |
  • इस योजना से आपको आपके जमींन के कागज की नकल निकालने के लिए किसी के पास चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ती है |
  • इस योजनाका हिस्सा बनने से आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी |
  • इस योजना को लाइन से आपको किसी पटवारी और कार्यालय में नही जाना पड़ता है |
  • इस योजना से काला बाजारी जैसी समस्या से भी निपटारा मिलता है |
  • इसके ऑनलाइन होने पर आपके कागज आप कहीं भी बेठे हो वहां पर ही निकाल सकते हो |

यह भी पढ़े:- हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना

हरियाणा जमाबंदी नकल | अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे?

Haryana Jamabandi Nakal

  • अब आपको इस योजना का होम पेज खुलेगा येहा पर आप को “जमाबंदी नक़ल का ऑप्शन दिखाई देगा और आप को  Jamabandi Nakal पर क्लिक करना है.

Haryana Jamabandi Nakal

  • इस विकल्प पर जाने के बाद आपको बहुत सारे अलग अलग विकल्प और मिलेंगे उसमे से आपको ओनर नेम नाम से विकल्प को चुने |
  • अब आपके सामने लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको आपके जिले का नाम,तहसील का नाम, गाँव का नाम भरना होगा फिर उसमे आपको आपके जमाबन्दी की गयी उसका वर्ष भरना है |
  • अब आपके सामने आपके पुरे गाँव की लिस्ट आ जाएगी उसमे से अपने नाम को चुन ले या सर्च भी कर सकते है |
  • अब आप इसकी नकल भी प्रिंट कर सकते है और सपना खाता सुरक्षित रख सकते है |

यह भी पढ़े:- हरियाणा महिला समृद्धि योजना

हरियाणा नकल जमाबंदी ऑनलाइन कैसे कैरे ?

दोस्तों अगर आप अपनी जमाबंदी और जमीन की पूरी जानकारी को ऑनलाइन करना चाहते हो तो आप निचे बताये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़े और उनका पालन करे |

  • आपको इस योजना के लिए सबसे पहले इस योजना की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाए |
  • अब आपको इस योजना का होम पेज मिलेगा उसमे आपको अपने खाता नाम मिलेगा उस पर जाए |
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमे आपको आपके जिले का नाम, फिर तहसील का नाम , फिर गाव का नाम भरना होगा |
  • अब आपको आगे का फॉर्म भरने के लिए खुद का नाम अपनी जमीन का खसरा नम्बर भर देवें |
  • अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद आप उसको दुबारा जाँच ले कोई गलती ना करे |
  • पूरा अच्छी तरीके से जाच करने के बाद आप उस फॉर्म को सबमिट कर दे |

यह भी पढ़े:- मनोहर ज्योति योजना हरियाणा

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment