राजस्थान एसएसओ आईडी | SSO ID Rajasthan | Rajasthan SSO ID Login | एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन
राजस्थान एसएसओ आईडी:- राजस्थान में एसएसओ आईडी आरम्भ राज्य के नागरको को ऑनलाइन पंजीकरण में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी है राजस्थान एसएसओ आईडी के अन्दर आपको यह सुविधा रहती है कि आप बहुत सी सरकारी वेबसाइट पर पंजीयन के लिए एक ही आईडी और पासवर्ड यूज कर सकते है और आपको हर बार किसी अलग सरकारी वेबसाइट पर लोग इन करते समय उस पोर्टल पर दुबारा नयी आईडी नहीं बनानी पड़ेगी, एक ही एसएसओ आईडी से आप सरकार के लगभग 100 से भी ज्यादा वेब पोर्टल पर लोग इन करके सरकारी सेवाओं का लाभ उठा पायेंगे और अलग अलग आईडी पासवर्ड को याद रखने का झंझट नहीं रहेगा |
यह भी पढ़ें :- राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट
राजस्थान एसएसओ आईडी
दोस्तों आज हम आप को राजस्थान एसएसओ आईडी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगे, की राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है, राजस्थान एसएसओ आईडी लॉग इन कैसे करे, राजस्थान एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे आदि, राजस्थान के लाभार्थी जो ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेना चाहते है, तो उन्हें SSO ID के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | वे लोग जिन्होने अभी तक अपनी राजस्थान एसएसओ आईडी नहीं बनवाई है तो वह Rajasthan SSO ID के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी SSO ID बना सकते है | SSO ID के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. आप निशुल्क ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है. राज्य के वे लोग जिनके पास एस एस ओ आईडी नहीं है वे किसी भी ऑनलाइन सेवा के लिए आवेदन नहीं कर सकते है|
यह भी पढ़ें :- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना
राजस्थान एस एस ओ आईडी 2023 के लाभ
राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल पर आप अनेक प्रकार की सेवाए जैसे भामाशाह कार्ड बनवाना, बिजली का बिल भरना इत्यादी सेवाओं का लाभ ले पायेंगे |
इस वेब पोर्टल पर अनेक भर्तियो के फार्म भरना व राजस्थान रोजगार सेवा का लाभ लेना व ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर इत्यादी जैसी अनेक सुविधाए उपलब्ध रहेगी |
एसएसओ आईडी से आप सूचना का अधिकार में भी पंजीकरण करवा सकेंगे |
यह भी पढ़ें :- राजस्थान प्रसूति सहायता योजना
राजस्थान एसएसओ आईडी में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
भामाशाह कार्ड
फेसबुक का उपयोग करके
कोई भी जीमेल आईडी व फोटोग्राफ
बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )
यह भी पढ़ें :- राजस्थान शुभ शक्ति योजना
Rajasthan SSO ID Highlight
योजना का नाम | राजस्थान एसएसओ आईडी |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजना |
उद्देश्य | राजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना |
विभाग | One Digital Identity for all Applications |
अधिकारिक वेबसाइट | https://sso.rajasthan.gov.in |
राजस्थान एसएसओ आईडी के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
एसएसओ आईडी बनवाने के लिए आपको डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर विजिट करना होगा.
उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा | होम पेज के ऊपर ही Registration का आप्शन होगा, इस आप्शन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र की तरह ही विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर इत्यादि डालना होगा और मोबाइल पर OTP आएगा वो कोड वहां भरना है.
और अन्य माँगी गयी सभी जानकारिया भरनी है फिर अंत में आपके सामने Capcha कोड आएगा उसे फिल करना है और अपना यूनीक यूजरनाम व पासवर्ड का चयन करना होगा,
इस प्रक्रिया का अनुसरण करके आप आसानी से अपनी एसओ आईडी बना पायेंगे और ये आईडी पासवर्ड संभल कर रखे क्योकि ये आपके बहुत सी जगह काम आयेगी |
यह भी पढ़ें :- राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना
Rajasthan SSO ID Login कैसे करे
एसओ आईडी में लोग इन करने के लिए आपको उसी वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा वहां पर होम पेज पर ही ऊपर दाहिनी तरफ लोग इन का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और फिर आपने अपनी एसओ आईडी बनाते समय जो User Name और पासवर्ड चुना था उनका उपयोग करते हुए यहाँ आसानी से लोग इन कर पायेंगे |
यह भी पढ़ें :- पालनहार योजना राजस्थान
एसएसओ आईडी बनाने के पीछे सरकार का लक्ष्य
इस एसओ आईडी बनवाने के मकसद सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी डिजिटल सेवाओ को सरल करना है एसएसओ आईडी आने से पहले आपको हर बार विभिन सेवाओ के उपयोग के लिए अलग आईडी बनानी पड़ती थी | इसके साथ ही सरकार ने इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को निशुल्क रखा है जिसके लिए आपको कोई भी आवेदन शुल्क नही लगेगा | इसके साथ ही कोई भी राजस्थान का नागरिक भले ही व सरकारी कर्मचारी हो या निजी संस्था में कार्यरत हो वो सरकार की इस सेवा का लाभ ले पायेगा |
यह भी पढ़ें :- नई राजस्थान किसान कर्ज माफी सूची 2023
हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी एसओ आईडी बनाते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो उसके लिए भी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर कॉल करके आप इस सेवा के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है |
0141- 5153-222
0141- 5123-717
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.
I pay a quick visit everyday a few web pages and blogs to read articles, but this website offers quality based articles.