राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म 2024 | Berojgari Bhatta Yojana Online Registration

By | July 28, 2024

राजस्थान बेरोजगार भत्ता:- राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के लिए यह योजना शुरू की गयी है जिसके तहत युवावो को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है इस योजना में लडको को 3000 रूपये महिना और लडकियों को 3500 रूपये महिना बेरोजगारी भत्ता सरकार के द्वारा दिया जाता है बेरोजगारों को यह भत्ता मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत दिया जाता है जिसे सरकार ने फ़रवरी 2019 में शुरू किया था  सरकार का मानना है की युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी  काफी समय तक नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा के तयारी में लगे रहते है और उसके बाद भी युवाओ को भी कई बार  नौकरी नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से वे आर्थिक तंगी के चलते डिप्रेशन के शिकार हो जाते है और कई बार आताम्हात्या तक हालात पहुच जाते है ऐसे युवावो को  आर्थिक सहयता दी जा सके इसी उद्देश्य के साथ यह योजना शुरू की गयी थी इस योजना में Transjendars को भी 3500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान है

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana

राजस्थान बेरोजगार भत्ता

राजस्थान बेरोजगार भत्ता योजना के लिए आवेदनकर्ताओ की योग्यता व् अन्य शर्ते

  • लडको की उम्र 21 से 30 साल के बीच होना अनिवार्य है जबकि लडकियों 35 साल तक इस योजना का लाभ ले सकती और अनुसूचित जाती और  अनुसूचित जनजाति के भी युवा व युवतिया दोनों ही 35 साल तक बेरोजगारी भत्ता ले सकते है
  • बेरोजगारी भत्ते के लिए एक परिवार से दो ही लड़के या लडकिय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है
  • बेरोजगारी भत्ता केवल दो साल तक ही दिया जायेगा
  • और यदि आवेदनकर्ता बेरोजगार किसी अन्य स्कूल, कॉलेज या संसथान से छात्रवृति प्राप्त करता है तो वह इस योजना के लिए आवेदन का पात्र नहीं समझा जायेगा
  • इस योजना के लिए आवेदनकर्ताओ के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है
  • यदि कोई युवा व् युवती स्नातक के बाद भी आगे की पढाई जारी रखता है तो वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे
  • यदि आवेदन करता किसी भी संस्था में कार्यरत है या खुद का कोई लघु व्यवसाय भी करते है तो भी वे आवेदन के पात्र नहीं समझे जायेंगे

राजस्थान बेरोजगार भत्ता योजना आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट चाहिए

मूल निवास प्रमाण पत्र

परिवार की मुखिया का आय प्रमाण पत्र

आवेदनकर्ता की 10,12, व स्नातक के मार्कशीट

बैंक पासबुक

जाती प्रमाण पत्र { सामान्य छात्र छत्राओ के लिए नहीं }

राशन कार्ड , भामाशाह कार्ड इत्यादी

बेरोजगार आवेदानकर्ता का आधार कार्ड जो बैंक अकाउंट से सलिंग्न हो

राजस्थान बेरोजगार भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आप राजस्थान सरकार की

http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/web/DocumentLibrary.aspx?qs=9p/Yat1hUQw=

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

यहाँ होम पेज पर ही आपको “ apply for unemployment “  का आप्शन मिल जायेगा

फिर यहाँ पर आपको SSO ID बनानी होगी उसके बाद यहाँ  पंजीयन करने का आप्शन आएगा जिस पर क्लिक करने पर से आपको अपनी आईडी से लॉग इन करना है यहाँ पर आपको योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे ओपन करके उसमे अपनी डॉक्यूमेंट सम्बंधित सारी जानकारी भर दीजिये और आवेदन पत्र को सबमिट करवा दीजिये

उसके बाद सम्बंधित विभाग आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को सत्यापित करेगा तथा आपका आवेदन पत्र यदि स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको ईमेल या आपके फ़ोन पर सूचित कर दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *