राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना 2023 आवेदन फॉर्म | एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana Registration In Hindi

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना:-दोस्तों आपको बता दे की  राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा ने 19 फरवरी 2020 को  ही एक राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना की शुरूआत की है राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना  के अंतर्गत जो  नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए की है इस अवसर पर रघु शर्मा जी में एसएमएस  होस्पिटल ले होल में कहा की कंगारू मदर केयर तकनीक के माध्यम से नवजात शिशु का इलाज किया जाए जिससे की कुपोषित, समय से पहले हुए बच्चो का इलाज करके शिशु मृत्यु दर को कम की जा सके आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana की पूरी जानकरी विस्तार से विवरण करेंगे |

Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana
Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना

आपको बता दे की यह राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना  है उन कुपोषित बच्चो के लिए जो की जन्म से ही कुपोषण का शिकार है और उनका इलाज बहुत जरुरी है उनके लिए इस Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana को शुरू किया है जिससे की जो भी कुपोषण के शिकार शिशुओं का इलाज किया जा सके यह इलाज कंगारू मदर केयर तकनीक के हिसाब से की जाए जिससे की शिशुओं मृत्यु से बचाया जा सके और उनका बहतर इलाज किया जा सके आपको पता ही होगा की राजस्थान में 1000 जीवित बच्चों के पीछे 41 बच्चो की मौत कुपोषण के चलते होती है  इसको कम करने के लिए सरकार ने यह राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना शुरू की है |

यह भी पढ़े:- राजस्थान पालनहार योजना लाभार्थी सूची 2023

कंगारू मसर केयर क्या है ?

दोस्तों आपने देखा ही होगा की कंगारू जानवर अपने बच्चे को सर्दी से बचने के लिए अपने सायन से लगाकर रख्रती है जिससे की उस बचे को सर्दी से बचाया जा सके जिससे उन बच्चे को बुखार और बहुत से रोगों से बचाया जा सके उसी तरह सरकार ने भी बच्चो को बचने के लिए इस Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana का लाभ देकर शिशुओं को बचने के लिए जागरूक करने के लिए कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करेगी |

Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana 2020 Highlight

योजना का नाम राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी  राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी जो बच्चे जन्म से ही कुपोषण का शिकार है
उद्देश्य  शिशु  मृत्यु दर को कम कर जीवन को सुखी बनाना
 पंजीकरण की प्रक्रिया  ऑफलाइन

यह भी पढ़े:- राजस्थान जन आधार कार्ड सूची 2023

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना का उद्देश्य

यह राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना   के द्वारा राजस्थान में बढती शिशु मृत्यु दर को रोकना और जो भी कुपोषित शिशु है उनकी देखभाल करके उन्हें मौत के मुह से बहार निकलना जिससे की मृत्यु दर को कम कर जीवन को सुखी बनाना और राजस्थान में शिशु मृत्युदर जो की 1000 पर 41 है उसको कम करना और सुरक्षित प्रसव करवाना |

यह भी पढ़े:- राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना का लाभ

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना  के जरिये शिशु मृत्यु दर को कम करना |

कुपोषित बच्चो का पूरा इलाज करना |

कुपोषित बच्चो का बहुत कम लागत पर इलाज करवाना जिससे की उनको मौत से बचाया जा सके |

Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana से लोगो को जागरूक करके उनको इलाज के लिए प्रेरित करना |

इस योजना के जरिये कंगारू मदर केयर तकनीक से इलाज करवाना |

Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana के जरिये 77 ट्रेनिंग सेंटरों को शुरू किया है जिससे की इस कंगारू मदर केयर तकनिक की जानकारी देना |

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना  के जरिये निरोगी राजस्थान योजना को कंगारू योजना से जोडकर सभी रूप में विकास किया जा सके |

यह भी पढ़े:- राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण योजना 2023

राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप राजस्थान के है और तो आपके लिए यह जानना बहुत आवश्यक है की सरकार ने नवजात शिशुओं के मौत से बचने के लिए जो की कुपोषण और समय से पहले पैदा हुए है उनके लिए वे राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना  में आवेदन करके इलाज लेना चाहते है उनको इसके आवेदन के लिए अभी इन्तजार करना पड़ेगा सरकार के द्वारा अभी इसके आवेदन के लिए किसी प्रकार के कोई निर्देश नही आये है की इस Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana का लाभ आपको किस प्रकार आवेदन करके मिल सकता है जब भी इस योजना के आवेदन की कोई सुचना आयेगी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जल्दी ही सूचित करेंगे |

यह भी पढ़े:- राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 

राजस्थान सरकारी योजना  यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे|

Leave a Comment