राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना:-राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्ष 2016-17 के बजट में बालिका जन्म दर को बढ़ाने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया जिससे की बालिकाओं को सुरक्षित करके उनकी पढाई को बढ़ावा देना और बालिकाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा की देखभाल करना इस है इस राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के जरिये बालिका के माता-पिता को 50000 रूपये तक की आर्थिक सहायता भी की जाती है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के मध्यम से इस Mukhyamantri Rajshri Yojana की पूरी जानकारी देंगे |
यह भी पढ़े:- राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट 2023
मुख्यमंत्री राजश्री योजना
यह Mukhyamantri Rajshri Yojana है राजस्थान की उन बालिकाओं के लिए जिनका जन्म 1 जून 2016 को या उसके बाद जन्म हुआ है उन बालिकों को जिनका जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है या किसी पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है उन लड़कियों को सरकार के द्वारा 50000 रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है इन लड़कियों को सरकार के द्वारा सहायता की जाती है आपको बता दे की इस राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू करने के पीछे सरकार सरकार के द्वारा लड़कियों के जन्म दर को बढ़ाना और लड़कियों की पढाई और स्वास्थ्य को की देखभाल करना है |
यह भी पढ़े:- राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण योजना 2023
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में जाने वाली आर्थिक सहायता
आपको बता दे की इस योजना में बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12 तक 50000 रूपये तक की आर्थिक सहायता की जाती है जो की 6 किस्तों में दी जाती है जो की निम्न है
प्रथम क़िस्त:- इस योजना की पहली क़िस्त बालिका के जन्म के समय दी जाती है जब बालिका का जन्म प्रमाण पत्र जमा करवाया जाता है तो बालिका की माता के बैंक खाते में 2500 रूपये भेजे जाते है |
दूसरी क़िस्त:- यह क़िस्त बालिका की माता के खाते में एक वर्ष के सभी टिके लगने के बाद टिकाकरण कार्ड जमा करवाने पर दी जाती है यह राशी 2500 रूपये की दी जाती है |
तीसरी क़िस्त:- क़िस्त बालिका की माता के खाते में तब आती है जब बालिका का पहली कक्षा में प्रवेश के बाद दी जाती है इस क़िस्त की राशी 4000 रूपये की राशी दी जाती है |
चौथी क़िस्त:- यह क़िस्त बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश करने पर दिया जाता है इस क़िस्त की राशी बालिका के माता के खाते में 5000 रूपये जमा करवाए जाते है |
पांचवी क़िस्त:- यह क़िस्त बालिका के कक्षा 10वीं में प्रवेश पर दिए जाता है यह क़िस्त की राशी 11000 रूपये बालिका के माता के बैंक खाते में जमा करवाई जाती है |
छठी क़िस्त:- इस योजना की आखरी क़िस्त बालिका के कक्षा 12वीं में प्रवेश पर दी जाती है इस क़िस्त की राशी 25000 रूपये बालिका के खाते में जमा करवाई जाती है |
यह भी पढ़े:- राजस्थान रोजगार भत्ता के लिए आवेदन
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य
राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे बालक बालिका लिंगानुपात को कम करना |
राज्य में बालक बालिका के भेद को कम करना और बालिकाओं की स्थिति को सुधारना |
राज्य में बालिका के जन्म दर को बढ़ावा देना और बालिका के स्तर को उठाना |
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर बालिका का विकास करना |
इस Mukhyamantri Rajshri Yojana के तहत प्रसव को संस्थागत करवाने को बढ़ावा दिया जाता है |
समाज में बालिका को समानता के अवसर देना और समानता का अधिकार देना |
यह भी पढ़े:- राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ बालिका के जन्म पर दिया जाता है |
Mukhyamantri Rajshri Yojana के जरिये 50000 रूपये तक तक की सहायता राशी दी जाती है |
इस योजना के जरिये स्वास्थ्य केंद्र में प्रजनन होने पर पहली 2 किस्ते सभी को दी जाती है |
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है |
इस योजना से समाज में बालिका को सुरक्षा प्रदान करना और शिक्षित करना है |
Mukhyamantri Rajshri Yojana के द्वारा बालिका के स्वास्थ्य और विकास के लिए महत्व दिया जाता है |
यह भी पढ़े:- राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए पात्रता
Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ राजस्थान के मिवासी को ही मिलता है |
Mukhyamantri Rajshri Yojana के लिए स्वास्थ्य में जन्म लेने वाली बालिका ही पात्र होंगी |
नवजात शिशु की माता का बैंक में खाता होंना अनिवार्य है और खाता भामाशाह/जनाधार से जुदा हुआ होना चाहिए |
परिवार के पास भामाशाह/जनाधार कार्ड होना जरुरी है |
इस योजना का लाभ उनको ही मिलेगा जो इसकी शर्ते पूरी करेगा |
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2020 Highlight
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य की लडकिया |
उद्देश्य | 50००० तक की सहायता राशी प्रदान करना |
पंजीकरण की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आवेदन करने का स्थान | स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य अधिकारी |
यह भी पढ़े:- बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए दस्तावेज
बालिका की माता का आधार कार्ड
शिशु के समय समय पर दस्तावेज जो क़िस्त से पहले जमा करवाने पड़ते है वो |
शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
शिशु का टीकाकरण प्रमाण पत्र
शिशु की माता का बैंक में खाता
शिशु के परिवार का जनाधार या भामाशाह कार्ड
माता की फोटो
यह भी पढ़े:- राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आप आवेदन उसी स्वास्थ्य केंद्र पर कर सकते है जहाँ शिशु का जन्म हुआ है |
इस योजना के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर भी कर सकते है |
आप इन केन्द्रों से आवेदन पत्र प्राप्त करके स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य अधिकारी के पास जमा करवा सकते है |
यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना
राजस्थान सरकारी योजना | यँहा देखें |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे|