Girl Vivah Yojana 2023 – बेटियों कि शादी के लिए सरकारी योजना लिस्ट 51000-51000 रु का मिलता है लाभ

बेटी विवाह योजना Listबेटी कि शादी के लिए कोनसी योजना का लाभ मिलता है, Ladki Ke Vivah Ki Yojana Konsi Hai, कन्या विवाह योजना कोनसी है, बेटियों कि शादी में पैसे किस योजना में मिलते है, लड़की की शादी करने पर कोनसी योजना में लाभ मिलता है, बेटी की शादी में 50000रु क़िस योजना में मिलते है, Shadi Ke liy Sarkari Yojana, What is Kanya Vivah Yojana, in which scheme money is available in the marriage of daughters, in which scheme one gets benefits on marriage of a girl, in which scheme 50000 rupees are available in daughter’s marriage,

Girl Vivah Yojana 2023 – बेटियों कि शादी के लिए सरकारी योजना लिस्ट 51000-51000 रु का मिलता है लाभ

बेटियों कि शादी के लिए सरकारी योजना लिस्ट – Government Scheme List For Daughters Marriage

सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए जो अनुदान राशी प्रदान की जाती है वह किस किस योजना के तहत मिलती है यह शायद बहुत से लोगो को मालूम नहीं है | इस लिय बहुत से लोग यह जानना चाहते है की बेटियों के विवाह के लिए जो अनुदान मिलता है वह किस योजना के तहत मिलता है | तो आज हम आप को इस आर्टिकल में बतायेगे की किस किस योजना के तहत बेटियों की शादी की लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है | सरकार द्वारा समय समय पर महिलाओ के लिए बहुत सी लोक कल्याणकारी योजनाओ को शुरू करती है और देश की महिलाओ को इसका पूरा लाभ दिया जाता है | सरकार द्वारा शुरू की गई विवाह अनुदान योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा 50 हजार रुपयों की अनुदान राशी प्रदान की जाती है | सरकार की और भी बहुत सी ऐसी योजानाये है जिसमे बेटियों के विवाह के लिए अनुदान दिया जाता है | इसमें कुछ योजनाये तो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है | साथ ही अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा भी अपने अपने राज्यों में ऐसी योजानाये शुरू की गई जिसमे बेटियों के विवाह पर अनुदान दिया जाता है |

तो आज हम आप को उन सभी योजनाओ के बारे में विस्तार से बतायेगे, येदी आप के घर में बेटिया है और आप भी उनकी शादी के लिए सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली अनुदान राशी प्राप्त करना चाहते है | इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

चलिए एक एक करके जानते है कि एसे योजनाए कोनसी है जिसमे बेटी की शादी करते समय सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है इसके अलावा अन्य जितनी भी सरकारी योजनाए जो बेटियों के विवाह के लिए शुरू कि गई है उनके बारे में

Beti ke Vivah Par Kitna Labh Milta hai – बेटी का विवाह करने पर कितना पैसा मिलता है

सरकार द्वारा अलग अलग योजनाओ में अलग अलग लाभ दिया जाता है | जिसमे बेटी की शादी अगर 18 वर्ष के बाद कि जाती है तो सरकार द्वारा 30000 रु से लेकर 51000 रु की अनुदान राशी प्रदान की जाती है |
सरकार गरीब परिवारों के लिए समय समय बेटियों के लिए नई नई योजना शुरू करती रहती है | जिससे बेटियों को पढने और आगे बढ़ने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलती है | देश में बड़ते लिंगाअनुपात को देखते हुए सरकार इस तरह की योजनाओ के माध्यम से बेटियों आर्थिक गरीबो को आर्थिक मजबूती प्रदान करती है |

बेटी के विवाह पर 51000 रु मिलते है
सरकारी योजना में बेटी के विवाह पर 30000 रु भी मिलते है
गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
कम आयु में हो रही बेटियों की शादी में गिरावट आती है
बेटियों को शिक्षित होने का मोका मिलता है |

विवाह योजना कि पात्रता क्या है | बेटी कि सादी पर मिलने वाले पैसे किसे मिलते है

बेटियों के विबाह पर सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशी प्राप्त करने के लिए परिवार को सरकार द्वारा तय की गई पात्रता को पूरा करना होता है, जिसके बाद सरकार द्वारा बेटियों के विवाह पर लाभ दिया जाता है | यहा कुछ महत्व पूर्ण पात्रता दी गई है |

विवाह के समय बेटी की आयु न्यूमतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिय |
बेटी कम से कम कक्षा 8 तक पढ़ी होंजी चाहिय |
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ही विवाह योजना के लिए पात्र होगे और उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
जिन परिवारों कि वार्षिक आय 1.50 लाख रु तक या इससे कम है वही परिवार इन योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है |

बेटी विवाह योजना लिस्ट – कोन कोनसी योजना का लाभ मिलता है (बेटियों कि शादी के लिए सरकारी योजना)

1 – कन्या शादी सहयोग :- यह योजना राजस्थान सरकार की योजना है इसमें बेटी के विवाह पर 51000 रु अनुदान राशी के रूप में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना में राज्य के BPL परिवारों कि बेटियों को लाभ दिया जाता है | इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों को 31,000 रूपये तथा बालिका के 10वीं पास करने पर 41,000 रूपये और स्नातक / डिग्री करने पर प्रदेश सरकार 51,000 रूपये की धनराशि सहायता के तोर पर प्रदान करती है |

2 – सुकन्या समृधि योजना :- यह योजना केंद्र सरकार द्वारा देश की बेटियों के लिए शुरू की गई है, जिसमे देश का कोई भी नागरिक इस योजना के तहत बेटियों के लिए खाता खुलवा सकता है | और अपनी बेटियों के भविष्य के लिए इस योजना में 1हजार से डेढ़ लाख तक रुपए सलाना जमा कर सकता है | हर साल आपकी ओर से तय अमाउंट 14 साल तक जमा करना होता है बेटी के 18 साल के होने पर खाते में से आधा पैसा निकाला जा सकता है। बेटी की उम्र 21 साल होने के बाद खाता बंद कर दिया जाता है। अधिक जानकारी |

3- Kanya Utthan Yojana:- कन्या उत्थान योजना इस योजना में बेटी के ज़न्म से लेकर विवाह तक सरकार द्वारा 50 हजार रु तक का लाभ दिया जाता है | Kanya Utthan Yojana का लाभ 9 किस्तों में मिलता है | इस योजना के तहत आवेदन करके गरीब परिवार के लाभार्थी योजना का लाभ ले सकते है योजना के लिए पात्रता एप्लीकेशन फॉर्म व अन्य जानकारी के लिए – अधिक देखे पर जाए

4- भाग्य लक्ष्मी योजना :- भाग्य लक्ष्मी योजना में सरकार द्वारा बेटियों के विवाह पर सहायता राशी 2 लाख रु तक दी जाती है | इसके अलावा अन्य लाभ भी मिलते है, इस योजना में लाभ कई किस्तों में दिया जाता है जैसे, बेटी के जन्म पर 50 हजार का बॉन्ड व 5100 रु नगद बेटी के माँ के खाते में इसके अलावा बेटी के 21 साल की होने पर 2 लाख की सहायता भी दी जाती है | इस योजना में बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 3000 रूपए कक्षा 8 में प्रवेश लेने पर 5000 रु व कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 7000 रु व 12th में प्रवेश लेने पर 8000 रु की सहायता राशी प्रदान की जाती है | अधिक जानकारी के लिए यहां देखे अधिक जानकारी |

5 – Ladli Lakshmi Yojana:- लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है, बेटी का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद हो | इस योजना में समय समय पर ई-पेमेंट के द्वारा भुगतान किया जाता है। इसमें कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 2 हजार, 9वीं में 4 हजार और 11वीं और 12 वीं के दौरान 200 रुपए का हर माह भुगतान किया जाता है। बालिका के 21 वर्ष होने पर और कक्षा 12वीं की परीक्षा में समिलित होने पर शेष राशि का भुगतान किया जाता है | बशर्ते बेटी का व्‍याह 18 वर्ष के बाद हुआ हो अधिक जानकारी |

All Girl Vivah Yojana List

सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई सभी योजनाओ कि जानकारी हमने उपर दी है येदी आप इस सभी योजनाओ की जानकारी विस्तार से देखना चाहते है तो हर योजना में दिये गये लिंक पर क्लिक करके योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है | और येदी आप इन योजनाओ की पात्रता को पूरा करते है तो आप भी इन योजनाओ के तहत आवेदन करके अपनी बेटियों के विवाह के लिए सरकार से अनुदान राशी प्राप्त कर सकते है |

1. उड़ीसा बीजू शिशु सुरक्षा योजना
2. बिहार मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवा‍ह योजना
3. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
4. हरियाणा कन्यादान योजना
5. कन्या श्री प्रकल्प योजना पश्चिम बंगाल
6. बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment