अटल पेंशन योजना APY में सरकार ने किए 2 बड़े बदलाव- नए नियम लागू 1 अक्टूबर से होगा बड़ा फायदा

अटल पेंशन योजना APY में सरकार ने किए 2 बड़े बदलाव- नए नियम लागू 1 अक्टूबर से होगा बड़ा फायदा

अटल पेंशन योजना में 2 बड़े बदलाव | Atal pension yojana new rule | Atal pension yojana new rule from 1 October 2022

नमस्कार दोस्तों :- अगर आप, या आप के ममी पापा, या दादा दादी, अटल पेंशन योजना से जुड़े हुए है | तो आज की ये बड़ी खबर आप के लिए बहुत जरूरी है क्योकि सरकार ने अटल पेंशन योजना में किये है दो बहुत बड़े बदलाव जो लागु होगे 1 अक्टूबर 2022 से, आज हम इस आर्टिकल में आप को बतायेगे की सरकार ने अटल पेंशन योजना में कोनसा बड़ा बदलवा किया है | और कोनसे नये नियम लागु किये है | तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़िये ताकि आप को पता चल सके की सरकार ने कोनसे दो नये नियम लागु किये है तथा उन नियमो का अटल पेंशन योजना के निवेसको पर क्या असर होने वाला है |

Read More:- Atal Pension Scheme

अटल पेंशन योजना APY Yojana

अटल पेंशन योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से साल 2015 में शुरू किया गया था | इस अटल पेंशन योजना का संचालन पेंशन रेगुलेटर PFRDA के द्वारा किया जा रहा है | अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से तो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए शुरू की गई थी | लेकिन इस योजना में 18 से 40 वर्ष के कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है | और 18 से 40 साल की आयु के निवेश के हिसाब से आप को 60 की आयु के पश्चात न्यूनतम गारंटी पेंशन मिलती है | इस योजना का मुख्य उद्देश लोगो को उनकी 60 वर्ष की आयु के पश्चात पेंशन प्रदान करना है | जिस प्रकार सरकारी कर्मचारी को Retirement के पश्चात पेंशन मिलती है उसी प्रकार सरकार का इस योजना को लागु करने का मकसद प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगो को भी 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देना है |

Read More:- राजस्थान विकलांग पेंशन योजना

Atal pension yojana
Atal pension yojana

इस योजना में लोगो को एक हजार से लेकर पांच हजार रुपयों तक की पेंशन दी जाएगी | पेंशन की राशी लोगो द्वारा इस योजना में किये गये निवेश के आधार पर तय होगी की किसने कितने समय तक इस योजना में निवेश किया है | उसी आधार पर उस व्यक्ति की पेंशन राशी निर्धारित की जाएगी | आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरकर इस योजना से जुड सकते है | हालाकि इस योजना के जरिये व्यकित एक हजार रुपयों से लेकर पांच हजार रुपयों तक की गारंटी पेंशन प्राप्त कर सकता है | इस योजना में रिटर्न के आधार पर ही निवेश की राशी तय होती है |

Read More:- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना APY में सरकार ने किए 2 बड़े बदलाव

इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मरतु हो जाने पर निवेशक द्वारा बनाये गये नॉमिनी को उसकी राशी मिलती है | अर्थार्त येदी आप की पत्नी नॉमिनी है तो आप की मृत्यु के बाद आप की पत्नी को ये पेंशन मिलती रहेगी | जिस तरह सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के पश्चात उसकी पत्नी को उसकी पेंशन मिलती रहती है ठीक उसी तरह इस योजना में भी नॉमिनी को पेंशन मिलती रहेगी |

अब इस योजना में सरकार ने जो बदलाव किया है | वो नया नियम यह लागु कर दिया है की 1 अक्तूबर 2022 से ही जो लोग इनकम टेक्स भरते है वो लोग APY यानि अटल पेंशन योजना में शामिल नहीं हो सकेगे | भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसके मुताबित 1 अक्टूबर 2022 से इनकम टेक्स भरने वाले व्यक्ति इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं है | इस योजना में येदी आप 210 रुपयों से निवेश करते हो तो आप को 5 हजार रुपयों तक की पेंशन मिलती है | ये तय होता है की आप कितने समय तक इस योजना में निवेश करते हो | वेसे इस योजना में जुड़ने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम 40 वर्ष तक का व्यक्ति इस योजना में निवश कर सकता है |

Read More:- हरियाणा विधवा पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना में आप ऑनलाइन भी जुड सकते हो 

  • अटल पेंशन योजना के लियी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले SBI की नेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा |
  • इसके बाद आप को E-Service पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सोशल सिक्योरिटी स्कीम के नाम के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आप को स्क्रीन पर तीन आप्शन दिखाई देगे PMJJBY|PMSBY|APY|
  • इनमे से आप को APY यानि अटल पेंशन योजना को सेलेक्ट करना है |
  • उसके बाद आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आप को, अकाउंट नंबर, नाम, उम्र, जेसी जानकरी भरनी होगी |
  • अब पेंशन के लिए 1000 रूपये महिना या 5000 रूपये महिना वाली स्कीम का चुनाव करे |
  • उसके बाद आप की उम्र के आधार पर मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन तय हो जाएगा |

Read More:- गुजरात विधवा पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना APY में नए नियम लागू 1 अक्टूबर से होगा बड़ा फायदा

नियम 1:- सरकार ने इस योजना में जो नया नियम लागु किया है उसका मकसद यह है की जो व्यकित इनकम टेक्स रिटर्न भरते है वो 1 अक्टूबर 2022 से इस योजना में नहीं जुड पाये | सरकार का मकसद यह है की ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके यानि जो गरीब लोग है जो प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर लोगो को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले | इसी लिए सरकार ने यह नियम लागु किया है |

नियम 2:- दूसरा नियम सरकार ने ये लगु किया है कि सरकार ने लोगो को राहत देते हुये NPS और APY दोनों ही खाता धारको को राहत देते हुये की अब आप UPI के जरिये भी इन योजनाओ में अपना निवेश कर पायेगे | अभी तक NPS यानि नेशन पेंशन सिस्टम और दूसरा है APY यानि अटल पेंशन योजना के निवेशक अपने स्वेस्चिक अंशदान को आईएमपीएस/एनईएफटी/आरटीजीएस/ का इस्तेमाल कर नेट बैंकिंग खाते के जरिये सीधे भेज सकते थे | लेकिंग सरकार ने अब इसका दायरा बड़ा दिया है | अब आप APY योजना में UPI ID का इस्तेमाल करते हुए, Phone Pay, Google Pay, और other UPI ID के जरिये भी आप अपना निवेश कर सकते है |

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment