अटल पेंशन योजना 2023:- इस योजना को भारत सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था अटल पेंसन योजना का लाभ हर भारतीय उठा सकता है ताकि 60 साल के बाद उसे कुछ पेंसन राशि अपने गुजर बसर के लिए मिल सके | यदि साठ साल के बाद पेंसन पाने वाले व्यक्ति की किसी कारणवश म्रत्यु भी हो जाती है तो उसके हिस्से की पेंसन उसके बच्चो या पत्नी को मिलती रहती है यह योजना देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए तैयार की गयी जिससे उन्हें बुढापे में किसी की दया का पात्र ना बनाना पड़े और वो आजीवन आत्मनिर्भर रहे लेकिन इस पेंसन को पाने के लिए व्यक्ति को अपनी तरफ से कुछ अंशदान हर महीने करना पड़ता है पर जितना अंशदान कोई व्यक्ति अपनी तरफ से करता है उतना ही रुपया सरकार उसके लिए सरकार उसके लिए इस योजना में जोडती है और फिर वृद्धावस्था में व्यक्ति के लिए एक निर्धारित राशि हर महीने उसके निजी बैंक खाते में भेज दी जाती है |
यह भी पढ़े:- {PMAY} प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
अटल पेंशन योजना 2023
अटल पेंसन योजना का लाभ लेने के लिए आपको कम से कम इस योजना में लगातार 20 साल तक अंशदान करना होता है क्योकि आपको आपकी ही राशी दोगुनी होकर मिलती है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए और जितनी कम उम्र में व्यक्ति इस योजना के लिए निवेश शुरू करता है उतना ही ज्यादा उसका फायदा मिलता है अर्थात कम उम्र में निवेश करने से निवेश की रकम कम होती है और अधिकतम 5000 रूपये की पेंसन आदमी पा सकता है लेकिन जितनी ज्यादा उम्र में व्यकित इस योजना के लिए आवेदन करता है अंशदान थोडा ज्यादा करना पड़ता है इसलिए आप यदि 18 साल के है तो इस योजना में आवेदन करने का बिलकुल सही समय है इस योजना में आपको हर महीने कम से कम 1000 रूपये और अधिकतम 5000 रूपये की पेंसन देने का प्रावधान है जो कि आपके रिटायरमेंट के बाद आपको दी जाती है आपको साठ साल के बाद कितनी पेंसन राशि मिलेगी यह आपके द्वारा दिए गए अंशदान पर ही निर्भर करता है
यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन
अटल पेंसन योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है ?
जिस व्यक्ति के पास भारतीय नागरिकता हो केवल वहीं इस योजना का लाभ ले सकता है
योजना का लाभ लेने के लिए व्यकित बालिग़ होना चाहिए मतलब कम से कम 18 वर्ष तय की गयी है इससे कम उम्र के लोग इस योजना के लाभ के पात्र नहीं होंगे
कोई भी भारतीय नागरिक चालीस साल का होने के बाद इस योजना के लिए अंशदान नहीं कर पायेगा यदि आपकी भी उम्र चालीस साल होने वाली है तो बुढ़ापे में पेंसन पाने के लिए जल्द से जल्द इस योजना से जुड़े और हमेशा आत्मनिर्भर रहे
यदि आप सरकार को कर का भुगतान करते है तो इस योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे
अगर आप कोई अन्य सामजिक सुरक्षा योजना से जुड़े हुए है तो भी आप इस योजना के पात्र नहीं समझे जायेंगे
अगर आप EPF योजना से जुड़े हुए है तो भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पायेंगे
Atal Pension Yojana 2023
यदि आप अपनी रिटायरमेंट के बाद 5000 रूपये की पेंसन पाना चाहते है तो आपको 210 रूपये से 1400 रूपये तक का निवेश अंशदान के रूप में हर महीने करना होगा | और अंशदान की रकम आपके उम्र के हिसाब से संशोधित हो जाएगी व ठीक इसी प्रकार से यदि कोई चाहता है की उसे साठ साल के 1000 रूपये महीने से भी गुजरा हो जायेगा तो उसका अंशदान हर महीने कम से कम 42 रूपये व ज्यादा से ज्यादा 291 रूपये ही होगा और कोई व्यक्ति बुढापे में 2000 रूपये से काम चला लेगा तो इस योजना में उसे 84 रूपये मासिक न्यूनतम और अधिक से अधिक 582 रूपये मासिक अपनी आय में से योगदान करना होगा
अटल पेंशन योजना 2023 का उद्देश्य
60 साल से पहले आकस्मिक मत्यु की दशा में
यदि किसी व्यक्ति ने साठ साल के बाद 1000 रूपये की योजना ले रखी है तो उसकी साठ साल से पहले आकस्मिक म्रत्यु होने की दशा में उसके द्वारा नामांकित व्यक्ति को या फिर उसके पत्नी या बच्चो को 170000 रूपये एक साथ भुगतान कर दिया जाएगा
यदि कोई अपने बुढापे में 2000 रूपये मासिक पेंसन पाने के लिए योगदान कर रहा है और वो दुभाग्यवश मर जाता है तो उसके नॉमिनी को 340000 की भुगतान राशि एक साथ उसके बैंक अकाउंट में एक साथ दे दी जाएगी
और यदि किसी ने 5000 महिना पेंसन वाली योजना ले रखी तो उसके मृत्यु की दशा में उसके घरवालो या उसके तय किये गए नामित व्यक्ति को 850000 रूपये का एकमुश्त भुगतान सरकार के द्वारा कर दिया जाएगा
अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
अटल पेंसन योजन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
-इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको वहां पर APY एप्लीकेशन के आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद बाद वहा आपको अपना सही आधार नंबर भरना है और फिर आधार नंबर से लिक मोबाइल नंबर एक OTP पासवर्ड आएगा इसलिए जो मोबाइल नंबर आपने आधार से लिंक करवाया हुआ है उसे अपने पास ही रखे ताकि आप तुरंत वन टाइम पासवर्ड भरकर के अपना फॉर्म बिना किसी परेशानी के भर सके
-उसके बाद आपको वहा अटल पेंसन योजना का आवेदन पत्र दिख जाएगा उसमे अपना नाम , पता , खात संख्या और जिसको आप नॉमिनी बनाना चाहते है उसका विवरण दे दे और अन्य भी डॉक्यूमेंट से सम्बंधित जानकारी को भरकर फार्म को सबमिट कर दे , विभाग आपके द्वारा दी गयी जानकारी को सत्यापित करेगा जिसके बाद आपको इसके पुष्टि की जानकारी आपके द्वारा दी गयी मेल आईडी या फिर फ़ोन नंबर पर सन्देश मिल जाएगा
अटल पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है
यदि आप अटल पेंसन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए भी विकल्प मौजूद है इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाये और वहा से इस योजना का आवेदन पत्र ले ले और वहा के कर्मचारियों के सहयोग से इस पूरा भर ले यहाँ भी आपको आना आधार नंबर, मोबाइल नंबर , पासपोर्ट साइज़ फोटो और अपने नामित संतान या पत्नी की जानकारी भरकर आवेदन पत्र को वही जमा करा दे
आवेदन के बाद आप निवेश किस माध्यम से करेंगे
एक बार अटल पेंसन योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद में आपको लगातार बीस साल तक योजना में निवेश करना होगा इसके लिए आप अपने बैंक या डाकघर में जिस महीने में आपके प्रीमियम की राशी कटनी है उस महीने में कभी भी जमा करा सकते है
आपको क़िस्त मासिक ,तिमाही या छ माहि होगी ये आपकी उम्र पर निभर करेगा जो की आपको आवेदन पत्र भरते समय जानकारी मिल जायेगी
यदि आपके खाते में प्रयाप्त रकम हमेशा रहती है तो आपके बैंक अकाउंट में से आपके प्रीमियम की क़िस्त अपने आप ही काट ली जाएगी
समय पर क़िस्त ना दे तो क्या होगा ?
एक बार योजना से जुड़ने के बाद आपको नियमित रूप से इसके अटल पेंसन योजना में निवेश के लिए क़िस्त देनी चाहिए और यदि आप लगातार 6 महीने तक अपनी क़िस्त नहीं देते तो आपका अकाउंट अस्थायी रूप से सील कर दिया जात है और यदि लगातार 1 साल तक आपने क़िस्त की राशी बैंक में जमा नहीं करायी तो आपका खाता स्थायी रूप से बंद हो जायेगा
अटल पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
ये देखा गया है की कई बार नागरिको को योजना का आवेदन करते समय कुछ कॉलम समझ नहीं आते है और कई बार लोगो के पास में योजना से जुडी प्रयाप्त जानकारी मौजूद नहीं होती है तो वो गलत आवेदन पत्र भर देते है जिससे उनका आवेदन निरस्त हो जाता है इसके लिए विभाग ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर आप फ़ोन करके योजना से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही यह नंबर टोल फ्री भी रहता है ताकि जनता को जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क ना लगे
1800-180-1111, 1800-110-001
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥 |
|
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Govt Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.