मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड | श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | Madhya pradesh Labour Card Online Registration 2021 In Hindi

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड योजना | मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाए | Labour Card Mp Online Apply | Mp Majdur Card Kaise Banay | Madhypradesh Mazdoor Card, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन, mp majdur card online apply, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड कैसे बनांये, Madhy Pradesh online Majdur Card Download, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के बारे में, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड क्या है |

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड ऑनलाइन आवेदन :- दोस्तों आप जानते है की हम अपनी इस वेबसाइट के जरिये बहुत सी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते है और आप उनका लाभ ले सके इसके लिए हम तत्पर रहते है इसी कदम में हम आपके लिए आज लेकर आये है मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड योजना के बारे में पूरी जानकारी और आपको इस योजना के बारे में हम आपको इस मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन के बारे में जानकरी देंगे जिससे की आप इस योजना का लाभ ले सकते है |

MP Majdur Card
MP Majdur Card

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड योजना MP Majdur Card

आपको बता दे की यह मजदुर कार्ड गरीब असंगठित मजदूरो के लिए इस कार्ड को शुरू किया है जिससे की यह मजदुर बनाने पर जो भी सरकार के द्वारा योजना शुरू की जाती है इस मजदूर कार्ड के द्वारा आप तक पहुंचाई जाती है और आपको बता दे की मजदुर कार्ड/ श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड एक ही कार्ड के अलग अलग नाम है आपको बता दे की इस श्रमिक कार्ड के द्वारा आपके परिवार की बेटी की शादी में 55000 रूपये तक की सहायता राशी दी जाती है इसके अलावा सरकार के द्वारा इन मजदुर कार्ड वालों के परिवार के बच्चो के लिए पढाई, चिकित्सा सुविधा, और बहुत सी आपातकालीन सहायता सरकार के द्वारा की जाती है  |

यह भी पढ़े:- मध्यप्रदेश कन्या विवाह योजना

मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड का उद्देश्य

दोस्तों जैसे की आपको पता है गरीबी बहुत ही कष्टदायक होती है और गरीबी में जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि इसमें आर्थिक कष्ट के वजह से खाने, पीने, रहने की बहुत बड़ी समस्या होती है इसमें जो मजदुर वर्ग होता है उसके उसके लिए सरकार ने इन गरीब मजदूरों के लिए मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड बनाना शुरू किया है जिसके बनाने से सरकार के द्वारा जो भी सहायता दी जाती है सीधी इन मजदूरों तक पहुंचाई जाती है और इस कार्ड के द्वारा इनकी पहचान होती है और मार्क करके इनको लाभ दिया जाता है |

यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड का लाभ

  • यह मजदूर कार्ड मध्यप्रदेश के मजदुर वर्ग को दिया जाता है |
  • इस कार्ड के द्वारा आपातकाल में इन्मज्दुरों की आर्थिक सहायता की जाती है |
  • इस मजदुर कार्ड के द्वारा जो भी सहायता दी जाती है सीधा मजदूर के खाते में आती है |
  • मजदुर कार्ड बने होने वाले परिवार के बेटी के विवाह पर 55000 रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है |
  • इस मजदुर कार्ड धारक को बच्चो की पढाई में, चिकित्सा में छुट दी जाती है |
  • इस मजदूर कार्ड का लाभ असंगठित मजदूर उठा सकते है |

यह भी पढ़े:- बिहार लेबर कार्ड 2021

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के लिए कोनसे मजदुरों के लिए है

  • असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर
  • लोहार
  • बढई
  • पेंटर
  • हेल्पर
  • इलेक्ट्रिक मजदुर
  • रोलर ड्राइवर
  • सडक और पुल मजदूर
  • वेल्डर, सेट्रिंग, लोहा बांधने वाले मजदूर
  • बिल्डिंग का काम करने वाले, गारा बनाने वाले, टाइल्स लगाने वाले मजदुर
  • राज मिस्त्री और उनके हेल्पर
  • रेडी लगाने वाले
  • सब्जी का काम करने वाले
  • नरेगा में काम करने वाले
  • दिहाड़ी मजदूर

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड आवेदन के लिए पात्रता

  • आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक श्रम विभाग में पंजीकृत होना आवश्यक है |
  • मजदुर और दिहाड़ी मजदूर इस योजना के लिए पात्र है |

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के आवेदन के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का परिचय पत्र
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जॉब कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का ठेकेदार का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का बैंक में खाता
  • आवेदक का मोबाइल नम्बर

मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड ऑनलाइन आवेदन

अगर आप मजदुर है और आपको मजदुर कार्ड बनाना है तो आपको बता दे की आप कही भी काम करते है तो आपको वहां पर काम का 100 दिन काम करना जरुरी होगा और उस कार्य का वहां से लिखित में प्रमाण पत्र लेना होगा तभी आप इस मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है अब आपको इस मजदुर कार्ड के आवेदन करने के लिए नजदीकी CSC सेन्टर जाना होगा वहां पर आप अपने दस्तावेज देकर अपना मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

यह भी पढ़े:-

Mp Majdur Card Helpline number

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल
आर-23 जोन -01, एम.पी नगर, भोपाल
मध्यप्रदेश
Phone No. : 0755-2552663
Email : [email protected]

Leave a Comment