उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण ऑनलाइन | यूपी श्रमिक पंजीकरण क्या है | UP Shramik Panjikaran Online | UP Shramik Majdur Card Online | UP Shramik Online Registration Process | @ uplabour.gov.in
उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण:- दोस्तों आपको पता है की उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने श्रमिको के लिए उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण योजना शुरू की है जिससे की रोज काम करने वाले मजदूरों के लिए किया गया है जिससे की इस गरीब मजदूरो को सरकारी योजनाओं को जो की मजदूरों के लिए शुरू की गयी है उनका लाभ मिल सके आज हम आपको इस उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे |
यह भी पढ़े:- हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना 2023
उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण
जैसा की आप जानते है की उत्तर प्रदेश में श्रमिकों कोई संख्या बहुत ज्यादा है और आपको पत है की अभी कोरोना की वजह से सभी मजदूरों की आय बिलकुल बंद हो गयी है इस कारण बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है इस कारण इस कारण सरकार के द्वारा गरीबो को वितीय सहायता दी जा रही है परन्तु बहुत से मजदुर ऐसे है जिनको इस वितीय सहायता का लाभ नही मिल पा रहा है क्योकि उनका मजदुर कार्ड या श्रमिक कार्ड नही बना हुआ है इसलिए सरकार ने उन श्रमिकों के लिए इस ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिससे की श्रमिक अपना कार्ड बना ले और भविष्य में एसी कोई समस्या आये तो इसका लाभ इन श्रमिको को मिल सके जैसे की अभी कोरोना के समय में सरकार के द्वारा 12 हजार रूपये से 1 लाख तक की सहायता राशी श्रमिकों के बैंक खातों में पहुंचाई गयी है |
Shramik Pnjikaran 2023 Highlights
योजना का नाम | श्रमिक पंजीकरण |
इनके द्वारा शुरू की गयी | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक लोग |
पंजीकरण का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.uplabour.gov.in/ |
यह भी पढ़े:- हरियाणा श्रमिक पंजीकरण अभियान योजना 2023
उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश के गरीब दहाड़ी मजदूरों को उनकी बेरोजगारी या आपातकाल के समय में लाभान्वित करने के लिए जैसा की कोरोना जैसी महामारी के समय में हुआ है की अभी बेरोजगार श्रमिको को वितीय सहायता दी गयी है परन्तु बहुत से ऐसे बहुत से श्रमिक है जिनका अभी तक श्रमिक कार्ड नही है उनको किसी प्रकार की सहायता नही मिली उनको अब इस सहायता का लाभ देने के लिए इस योजना को शुरू किया है |
यह भी पढ़े:- उत्तराखंड श्रमिक ( मजदूर ) कार्ड योजना 2023
यूपी श्रम विभाग पंजीकरण का लाभ
गरीब मजदुर परिवार की दो लड़कियों को उनकी शादी पर 55-55 हजार रूपये तक की सहायता दी जाती है |
इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिकों को ही मिलेगा |
उत्तर प्रदेश में जो भी श्रमिको को लाभ दिया जाता है उन सबका श्रमिक कार्ड बना हुआ होना बहुत जरुरी है |
इस श्रमिक कार्ड के बनने के बाद मजदूर को अपना घर बनाने के लिए 1 लाख रूपये और अपने घर की मरमत करने के लिए 15 हजार रूपये तक की सहायता राशी दी जाती है |
इस श्रमिक पंजीकरण से श्रमिको के मेधावी छात्रों को कक्षा 5 से 7 तक के छात्रों को 4000 रूपये सहायता राशी दी जाती है 8 से 10 तक के छात्रों को 5000 रूपये तक की वितीय सहायता दी जाती है कक्षा 11 व् 12 के छात्रों को 8000 रूपये तक की सहायता राशी दी जाती है |
श्रमिको के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए जैसे के स्नातक या किसी तकनीकी शिक्षा या ओद्योगिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को 10000 रूपये से 20000 तक की आर्थिक सहायता की जाती है |
इस श्रमिक पंजीकरण होने पर मातृत्व लाभ योजना का भी लाभ मिल जाता है जिसमे माता को 12 हजार रूपये तक की सहायता राशी दी जाती है |
यह भी पढ़े:- झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार ( मजदूर कार्ड ) योजना 2023
यूपी श्रम विभाग पंजीकरण के लिए दस्तावेज
- श्रमिक का निवास प्रमाण पत्र
- श्रमिक का आय प्रमाण पत्र
- श्रमिक का राशन कार्ड
- श्रमिक का निर्माण कार्य में कार्य करने का प्रमाण पत्र
- श्रमिक का आधार कार्ड
- श्रमिक का पहचान पत्र
- श्रमिक का बैंक में खाता
- श्रमिक का आयु प्रमाण पत्र जिसमे आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो
- श्रमिक की फोटो
- श्रमिक का मोबाइल नम्बर
यह भी पढ़े:- LDMS राजस्थान श्रमिक (मजदूर कार्ड) लिस्ट नाम से पता करे
उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण कैसे करें ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए |
अब आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा |
इस होम पेज पर आप को “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली” का आप्शन दिखाई देगा आप को उसपे क्लिक करना है | जैसे ही क्लिक करोगे तो आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा |
अब यहाँ पर आप लॉग इन होना होगा | येदी आप ने पहले से अकाउंट बनाया हुवा है तो आप यहाँ पर यूजर नाम और पासवर्ड टाइप करे और निचे दिख रहे केप्चा कोड को टाइप कीजिए और लॉग इन बटन पर क्लिक करिये |
और येदी आप नये है और आप ने पहले से इस वेबसाइट पर अकाउंट नहीं बनाया है तो निचे “Register now” के बटन पर क्लिक करे |
जैसे ही आप क्लिक करेगे तो आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा |
now Register के आप्शन पर क्लिक करते ही आप के सामने एक फॉर्म खुलेगा | इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरके अपना अकाउंट बना ले और फिर यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाये |
इसके बाद यूज़र नाम और पासवर्ड टाइप कीजिए और केप्चा कोड को टाइप कीजिए और लॉग इन बटन पर क्लिक करे | अब इस पोर्टल के अधिनियमों के अंतर्गत अपना पंजीयन करे | सबसे पहले एक्ट का चयन करे और पंजीकरण पर क्लिक करे |
पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर दिए गए निर्देशों को पढ़े और ‘I Have Read All Instruction Carefully ‘पर टिक करके I Agree के आप्शन पर क्लिक करे |
इसके बाद आप के सामने पंजीकरण का फॉर्म ओपन होगा जिसमे सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सेव करे | सुरक्षित आवेदन पर जा कर आप अपने आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी देख सकते है | अब आप सुरक्षित फॉर्म का चयन करके उसको सम्पादित कर सकते है और उसके साथ जरूरी संलंगक लगा सकते है भुकतान कर सकते है इत्यादि |
अपलोड अटैचमेंट बटन पर क्लिक अपने जरूरी दस्तावेज़ को अपलोड कर सकते है फिर chose फाइल में जा कर अपलोड अटेचमेंट को सेलेक्ट करके उन्हें ओपन करे फिर पमेंट के बटन पर क्लिक करके आवेदन संख्या भरकर भुगतान का प्रकार सेलेक्ट करे, भुगतान के निम्नप्रकार है 1 .चालान 2 .ऑनलाइन |
येदी आप ऑनलाइन भुगतान करना चाहते है तो ऑनलाइन पेमेंट को सेलेक्ट करे और ऑनलाइन भुगतान करे अथवा चालान फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |
ऑनलाइन पेमेंट को सेलेक्ट करने पर आप अब राजकोष की वेबसाइट पर है यहाँ आप “pay without Registration” पर क्लिक करके डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करे इसके बाद डिवीज़न के कॉलम से सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यलय का नाम टाइप करे और सेलेक्ट ट्रेज़री के कॉलम से सम्बंधित जनपद की ट्रेज़री को सेलेक्ट करे फिर डेपोसिटोर नाम में फर्म का नाम लिखे इसके पश्चात सावधानीपूर्वक सम्बंधित अधिनियम के हेड का चयन करके शुल्क अंकित करे |
UP Labour Online Registration
भुगतान करने के बाद चालान नंबर ,दिनाक ,बैंक का नाम आदि भरकर निचे सबमिट के बटन पर क्लिक करे | अब आप की application सम्बंधित उप श्रमयुक्त के पास प्रेषित हो चुकी है | इस प्रकार आप अपना आवेदन पूरा कर पायेगे |
इस तरह आप इस योजना में श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करके सरकार के द्वारा जो भी सहायता दी जाती है उसका लाभ ले सकते है |
यह भी पढ़े:- निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकारी योजना | यँहा देखें |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |