पश्चिम बंगाल भूलेख ऑनलाइन कैसे देखे ? | Land Records West Bengal 2023 Bhulekh Khatian & Plot Information

पश्चिमी बंगाल भूलेख | wb bhulekh wb land record khatian and plot information online পশ্চিমবঙ্গ ভূমি / নিবন্ধ / জমি সংক্রান্ত তথ্য অনলাইনে প্রাপ্তি search Bengal bhulekh बांग्लार भूमि, banglarbhumi, बांग्ला भूमि, पश्चिम बंगाल के जिलों के नाम, पश्चिम बंग भूमि, पश्चिम बंगाल मैप ডব্লিউবি ভুলেখ wb land reforms wb property details online check banglarbhumi.gov.in khatian no ডাব্লু বি জমি রেকর্ড पश्चिम बंगाल भूलेख

पश्चिमी बंगाल भूलेख कैसे देखें:- आज के बदलते युग में तकनीक ने हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना ली है और इसी तरह पश्चिम बंगाल राज्य के नागरिको को भू लेख देखने की सुविधा भी अब इन्टरनेट पर मिल पायेगी जिससे कि पश्चिम बंगाल का कोई भी आम नागरिक अपने भूलेख को ऑनलाइन ही देख पायेगा और उसे इसके लिए किसी एजेंट, बिचोइये या राजस्व विभाग के कर्मचारियों के पास जाकर गुहार लगाने की अब कोई आवश्यकता नहीं होगी सरकार ने ये भूलेख ऑनलाइन इसलिए किये है क्योकि पिछले कई सालो से राज्य में नागरिको की शिकायते आ रही थी कि उनको अपने भूलेख संबंधी दस्तावेज प्राप्त करने में अनेक तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |

West Bengal Bhulekh
West Bengal Bhulekh

जिससे उन्हें अपनी जमीन के दस्तावेज लेने में अनेक तरह की दिक्कते आ रही है  जिससे कि वो अपनी जमीन पर अपना मालिकाना हक़ नहीं जता सकते और सरकारी कार्यालय में जाकर अपना दस्तावेज लेने में भी उन्हे बहुत से लोगो के सामने विनती करनी पड़ती है और उसके बाद में उनका काम नहीं होता है, इसलिए पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने भूलेख के दस्तावेजो को राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है ताकि कोई भी नागरिक आसानी से इस वेब पोर्टल पर जाकर अपने दस्तावेज देख भी पायेंगे और उनका प्रिंट आउट भी ले पायेंगे |

Also Read:- असम भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे

पश्चिम बंगाल भूलेख क्या होता है ?

सबसे पहले आप के लिए ये जानना बहुत जरूरी होगा की आखिर भुलेख होता क्या है ? आप को बता दे की भुलेख दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है भु यानि भूमि और दूसरा है लेख यानि लेखन या रिकार्ड | इसे ही सरल और आम भाषा में भुलेख कहा जाता है | इस प्रकार भुलेख का शाब्दिक अर्थ भूमि का लेखा या विवरण होता है | यह भूमि रिकार्ड सरकार के पास होता है और ये बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | भुलेख में भूमि का रिकार्ड होता है की किस की भूमि है इसका मालिक कोन है उसका नाम पता और अन्य विवरण दर्ज़ होते है | इसी प्रकार पश्चिम बंगाल भूलेख में राज्य की जितनी भी जमीन है उन सभी का रिकार्ड सरकार के पास है उससे ही पश्चिम बंगाल भूलेख कहते है |

May also check:- केरला भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें

पश्चिम बंगाल भूलेख भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कैसे करे ? | পশ্চিমবঙ্গ ভূমি / নিবন্ধ / জমি সংক্রান্ত তথ্য অনলাইনে প্রাপ্তি 

अपने भूलेख को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले पश्चिम बंगाल की ऑफिसियल वेबसाइट http://banglarbhumi.gov.in/BanglarBhumi/Home.action पर विजिट करना होगा |

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे पश्चिम बंगाल की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर चले जायेंगे |

West Bengal Bhulekh

उसके बाद आपको ऊपर मेनू बार में “Know Your Property” का आप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा |

West Bengal Bhulekh

इस पेज में आपको खातान व प्लाट की इनफार्मेशन भरनी होगी जिसमे आपके अपना जिला, ब्लाक व मौजा का चुनाव करना होगा |

उसके बाद आपको इसी पेज पर दाई तरफ “सर्च बाई प्लाट” और “सर्च बाई खेतान” का आप्शन मिलेगा |

जिसमे आप अपने खेतान नंबर या प्लाट नंबर भरे व उसके बाद नीचे दिए गए केप्चा कोड को भी भरे और View पर क्लिक कर दे |

अब आपके सामने आपकी जमीन का सारा विवरण आ जायेगा जैसे कि सम्पति किसके नाम पर पजीकृत है व कब इसका पंजीकरण किया गया था इत्यादि,

आप इस भूलेख को डाउनलोड करने के बाद आसानी से इसका प्रिंट आउट भी ले सकते है  |

Check More:- उड़ीसा भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

पश्चिमी बंगाल भूलेख को ऑनलाइन करने के लाभ

भूलेख को प्राप्त करने से लोगो में जमीन संबंधी विवाद समाप्त हो जायेंगे और भूमाफिया पर भी रोक लगेगी जिससे लोग एक दूसरी की जमीन पर कब्जा करना बंद कर देंगे |

लोगो के समय व धन दोनों की बचत होगी और ऑनलाइन पोर्टल पर डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने की वजह से सरकारी कार्यो में पारदर्शिता आयेगी जिससे राज्य में भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा व जमीन के सम्बन्ध में रिश्वतखोरी के मुकदमे कम से कम दर्ज होंगे |

जो भी लोग भूलेख को राजस्व विभाग से दिलवाने के बहाने अपनी दूकान चला रहे थे ऐसे बिचोलिये लोगो की फर्जी दुकाने बंद हो जायेगा और आम आदमी आसानी से अपने भूलेख के डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन वेब पोर्टल से ही डाउनलोड करके उनका आसानी से प्रिंट आउट ले पायेगा |

Check More:- कर्नाटक भूमि भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे

पश्चिम बंगाल सरकारी योजना  यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |

Leave a Comment