असम भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे | ऑनलाइन असम नक्शा, जमाबंदी | Check Assam Bhulekh Online

असम भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे | असम खसरा/जमाबंदी की नक़ल | Assam Bhulekh Online Check Kaise Kare

असम भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे:-दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार आसानी से असम के भूलेख को ऑनलाइन ही चेक कर सकते है और क्या आप जानते है कि अपना भूलेख आपके पास होना जरूरी है क्योंकि भूलेख की मदद से आप अपनी जमीन पर होने वाले नाजायज कब्जे को रोक सकते है क्योंकि भूलेख में जमीन के वास्तविक स्वामी के बारे में सारी जानकारी होती है |

Assam Bhulekh Online

असम भूलेख खसरा खतोनी

ताकि कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आपकी जमीन पर अवैध रूप से हक़ ना जता सके और इसके अलावा भी भूलेख के अनेक फायदे है जैसे कि आप अपनी जमीन का पट्टा बनवा सकते है और फिर उस पर ऋण भी ले सकते है इस द्रष्टि से भूलेख एक बहुत ही अहम दस्तावेज है जो जमीन के मालिको के पास होना जरूरी है

यह भी पढ़े:- केरला भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें 

असम भूलेख खसरा खतोनी को ऑनलाइन करने का उद्देश्य

जब असम में खसरा व खतोनी जैसे दस्तवेज ऑनलाइन नहीं थे तो लोगो को अपने कार्य व व्यापार से अवकाश लेकर अपने भूलेख लेने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय जाना पड़ता था

और वहां जाके वहां के अधिकारियों के समक्ष स्वयं के ही दस्तावेज लेने के लिए ही गुहार लगानी पड़ती थी जिससे कि राज्य के आम नागरिको को बहुत ही ज्यादा असुविधाओ से गुजरना पड़ता था और कई बार तो राजस्व विभाग के अधिकारियों के ऊपर ज्यादा कार्यभार होने के कारण लोगो को अपने भूलेख के दस्तावेज लेने में बहुत ज्यादा इन्तजार करना पड़ता था

जिसके चलते आम नागरिको की इसके सन्दर्भ में बहुत सी शिकायते आये और आखिरकार सरकार ने जमीन से सम्बंधित सारे दस्तावेजो को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया जिससे कि आम नागरिको को अपनी भूलेख लेने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े |

यह भी पढ़े:-हरियाणा जमाबंदी नकल

असम भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें ?

यदि आप भी अपने भूलेख को ऑनलाइन देखना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है   https://revenueassam.nic.in/dhar/index.php/Welcome/SelectLOC

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे राजस्व विभाग के ऑनलाइन वेब पोर्टल पर चले जायेंगे जिसके बाद आपको वहां पर असम के सभी जिलो की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा |

Assam Bhulekh Online

अपना जिला सेलेक्ट करने के बाद आपको वहां पर अपने जिले के सभी सर्किल की लिस्ट दिखाई देगी |

अपने सर्किल का चुनाव करने के बाद में आपको सबसे पहले अपने विलेज या टाउन का चुनाव करना होगा |

अपने गाँव को सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको डॉक नंबर अर्थात खसरा नंबर प्रविष्ट करने होंगे |

अगर आपके पास अपने डेग नंबर किसी कारणवश मौजूद नहीं है तो आप अपने भूलेख को पट्टा नंबर या पट्टादार के नाम से भी सर्च कर सकते है |

यह भी पढ़े:- कर्नाटक भूमि भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे

असम भूलेख को ऑनलाइन करने से होने वाली लाभ

भूमि से सम्बंधित होने वाले विवादों में कमी आयेगी जिसे लोग एक दुसरे की जमीन पर कब्जा करना बंद करेंगे |

सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजो की आड़ में होने वाले रिश्वतखोरी जैसे मामलो पर रोक लगेगी |

जमीनों के सन्दर्भ में होने वाले भ्रस्ताचार पर रोक लगेगी व सरकार के कार्यो में पारदर्शिता आयेगी

यह भी पढ़े:- हरियाणा भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी भू नकल ऑनलाइन कैसे चेक करे

 असम सरकारी योजना यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़यँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे|

1 thought on “असम भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे | ऑनलाइन असम नक्शा, जमाबंदी | Check Assam Bhulekh Online”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

    Reply

Leave a Comment