(रजिस्ट्रेशन) इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन | इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना रजिस्ट्रेशन | Indira Gandhi Matritva Poshan | Indira Gandhi Matritva Poshan Form

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना:-हेलो दोस्तों ! आप जानते है की महिलाओं के लिए हमारे देश में बहुत सी योजना चलाई जा रही है और महिलाओं को हर तरह से सहायता दी जाती है इसी तरह से 2023 में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा एक योजना चलयी गयी जो “इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना राजस्थान (Rajasthan Indira Gandhi Maternal Nutrition Scheme)” के नाम से जानी जाती है, इस योजना में महिला को दुसरे बच्चे के जन्म पर आर्थिक सहायता दी जाती है | जिससे की वे अपना और बच्चे का पोषण कर सके आज हम आपको इसी योजना के बारे में पुरे विस्तार से बतायेंगे की यह योजना क्या है, इसके क्या उद्देश्य है , आपको कैसे इस योजना का लाभ मिल सकेगा |

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana
Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना

दोस्तों आपको बता दे की 2020 में राजस्थान सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की जिसमें महिलाओं के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में दुसरे बच्चे के प्रसव पर 6000 रूपये की वितीय सहायता दी जाती है और सुरक्षित प्रसव के साथ लालन-पालन के लिए भी यह योजना है जिससे की गरीब और मजदुर वर्ग की महिला को गर्भावस्था के समय भी आर्थिक कमजोरी के कर्ण किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े और प्रसव के बाद भी अपना छोटा-मोटा खर्च वहन कर सके आपको बता दे की इस योजना का लाभ उस महिला को मिलेगी जिसकी आयु 19 वर्ष से अधिक हो  |

यह भी पढ़े:- राजस्थान गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

दूसरी संतान के जन्म के समय माता को अपने शिशु की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना की शुरुआत की है | राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना की पूरी जानकारी प्रेस के माध्यम से जनता को दी है | उन्होंने बताया की देश में इस प्रकार की योजना शुरू करने वाला राजस्थान पहला राज्य है जिसने दुसरे बच्चे के जन्म पर माता को बच्चे के भरन पोषण के लिए सहायता राशी प्रदान करता है | इस योजना से राज्य में पांच वर्षों मे लगभग 3.75 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा और इस योजना पर लगभग 225 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा।

यह भी पढ़े:- जन सूचना पोर्टल राजस्थान

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

योजना नाम   इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना
 राज्य   राजस्थान
 शुरू की   CM अशोक गहलोत जी
 सबंधित विभाग   महिला एवं बाल विकास मंत्रालय राजस्थान
 लाभार्थी   गर्भवती महिलाएं
 उद्देश्य   पोषण के लिए आर्थिक सहायता

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना में वितीय सहायता कैसे दी जाएगी

आपको बता दे की इस योजना में 6000 रूपये दिए जाते है जो की तीन किस्तों में दिए जाते है जो निम्न है-

पहली क़िस्त – इस योजना में वितीय सहायता की पहली क़िस्त गर्भावस्था के दौरान दी जाती है जो की 6 महीने पुरे होने पर पूरी जांचे करवाने पर 2000 रूपये की राशि दी जाती है |

दूसरी क़िस्त – इस योजना की दूसरी क़िस्त की 2000 की राशि प्रसव के समय दी जाती है |

तीसरी क़िस्त – इस योजना की तीसरी और आखरी क़िस्त की 2000 रूपये की सहायता राशि जब बच्चे के पुरे टिक्के लग जाते है और बच्चा 6 महीने का हो जाता है उस समय मिलता है |

यह भी पढ़े:- शुभ शक्ति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन 

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना का उद्देश्य 

इस योजना से 19 साल से ऊपर की गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव की सुविधा देना |

इस योजना से गर्भवती महिला और बच्चे की सही से देखभाल और सही इलाज का ख्याल रखा जाता है |

गरीब और मजदुर वर्ग की महिलाओं को सहायता राशि स्वरूप 6000 रूपये की वितीय सहायता देना |

यह भी पढ़े:- निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के लिए पात्रता 

सबसे पहले महिला भारत की निवासी हो |

महिला की आयु 19 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |

महिला को अपने गर्भकाल के पहले 4 महीने में आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर अपना पंजीकरण करवाना होगा |

महिला किसी सरकारी कार्यालय में या किसी निजी कार्यालय में कार्यरत नही होनी चाहिए |

महिला किसी अन्य सुविधा का लाभ ना लेती हो |

यह भी पढ़े:- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के लिए दस्तावेज 

महिला का आधार कार्ड

महिला का परिचय पत्र

महिला के पति का आधार कार्ड

महिला का जननी कार्ड

आयु प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

बैंक खाता

मोबाइल नम्बर

फोटो

यह भी पढ़े:- आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों आप इस योजना का आवेदन अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर कर सकते है वहाँ अपना पंजीकरण करवा कर अपने दस्तावेज जना करवाए और उन्हें समय-समय पर जानकरी उपलब्ध करवाने पर आपको इस योजना की पूरी किस्तों का लाभ मिल सकेगा |

यह भी पढ़े:- पालनहार योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान सरकारी योजना यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment