बिहार अपना खाता ऑनलाइन । बिहार भूमि भूलेख । बिहार भूलेख नक्शा-अपना खाता । बिहार लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक | Apna Khata Bihar In Hindi
बिहार अपना खाता ऑनलाइन कैसे चेक करे:-आज के आर्टिकल में हम आपको भूलेख ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बताने जा रहे है लेकिन उससे पहले हम आपको बता देते है कि भूलेख किसे कहते है ?
दोस्तों भूलेख को हर क्षेत्र में लोग अपनी भाषा में अलग अलग नामो से बुलाते है जैसे खसरा, जमाबंदी और नक़ल इत्यादि, लेकिन असल में भूलेख का तात्पर्य है ऐसा लेख या कागज़ जिसमे आपके जमीन से सम्बंधित सरे विवरण दिए हुए हो और उस जमीनी विवरण के माध्यम से आप अपनी जमीन पर अपना हक़ साबित कर सके |
बिहार भूलेख | बिहार अपना खाता
आज से कुछ समय पहले तक हर स्टेट में आपको अपने भूलेख को प्राप्त करने के लिए सम्बंधित डिपार्टमेंट में जाकर इसके लिए आवेदन करना होता था और फिर आपको कुछ समय बाद आपके भूलेख राजस्व विभाग के अधिकारयो के माध्यम से प्राप्त करने होते थे लेकिन अब ये सारी प्रक्रिया सरकार ने ऑनलाइन करके अपने राज्य वासियों के लिए सुविधा कर दी है |
ये भी पढ़े:- उत्तराखंड भूलेख भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें
बिहार भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन करने का कारण
राज्य के किसी भी नागरिक को अपनी नौकरी या व्यापार से अवकाश लेकर भूलेख देखने के लिए नहीं जाना पड़े इसलिए सरकार ने भूलेख देखने की प्रोसेस को ऑनलाइन किया है जिसके तहत अब बिहार स्टेट का कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन से सम्बंधित सारे डॉक्यूमेंट को बड़ी ही आसानी से देख सकता है
और आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा सारी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे है ताकि आप खुद ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर घर बैठकर ही सारे जमीन के विवरणों को ऑनलाइन ही चेक कर पायेंगे और आपको किसी ईमित्र की दूकान पर भी जाने की जरुरत नही पड़ेगी |
ये भी पढ़े:- तमिलनाडु भूलेख ऑनलाइन कैसे देखे
बिहार अपना खाता ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
अपने भूलेख को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx पर विजिट करना पडेगा
इस वेबसाइट पर जाते ही आपको बिहार राज्य का नक्शा स्क्रीन पर आ जाएगा और उसके बाद आपको सबसे पहले अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है जैसा कि आपको ऊपर स्क्रीन में दिखया गया है |
जिले के नाम पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरे जिले का नक्शा आ जाएगा और नक़्शे के ऊपर आपको डिटेल मिलेगी कि इस जिले में कुल कितने खाते है और कितने खातेदार है
आप जिले के नक़्शे पर अपनी तहसील के ऊपर क्लिक करे
उसके बाद में आपके सामने एक नयी विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको अपना अंचल चुनने के बाद नीचे तीन आप्शन मिलेंगे जैसे कि खाता संख्या से देखे, खाता धारी के नाम से देखे, खेसर संख्या से देखे
आप तीनो में से कोई भी एक विवरण को भरकर, नीचे दिए गए आप्शन “खाता खोजे” के नाम पर क्लिक कर दे
जिससे आपके जमीन संबंधी सारा विवरण स्क्रीन पर आपके सामने आ जाएगा |
आप इसे ऊपर दिए गए आप्शन PDF पर क्लिक करके आसानी से डाऊनलोड कर पायेंगे |
बिहार भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन करने के लाभ
जनता के समय व धन की बचत होगी
लोगो को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जायेगी
अपने डॉक्यूमेंट लेने के लिए किसी को भी कमीशन नही देना पडेगा
सरकारी कार्यो में पारदर्शिता आयेगी जिससे रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार में कमी दर्ज होगी |
ये भी पढ़े:- केरला भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें
बिहार सरकारी योजना | यँहा देखें |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.