गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन | Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme Apply | गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना एप्लीकेशन फॉर्म | दिल्ली बालिका विवाह योजना लाभ व पात्रता
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2022:- दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी की गरीब व अनाथ बालिकाओ के विवाह में आर्थिक सहयोग देने की खातिर इस योजाना को शुरू किया है ताकि गरीब लोगो की बेटिया भी समय आने पर विवाह जैसी सामाजिक परंपरा का निर्वहन कर सके क्योकि हम सभी अच्छी तरह से जानते है कि एक बेटी की शादी में कितना खर्च होता है.
और एक साधन संपन्न व्यक्ति को भी पुत्री का विवाह करते समय धन की व्यवस्था करने में बड़ी विकट समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार तो पुत्रियों के पिता कई सालो तक बेटी की शादी का कर्ज उतारते रहते है, जिससे एक आम आदमी को पुत्री के विवाह में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की राज्य सरकार ने गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का शुभ आरम्भ किया है.
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2022
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना
जिसके अन्दर सरकार गरीब व अनाथ बालिकाओ के विवाह के लिए आर्थिक सहयोग राशि सीधे उनके खाते में ही भेजेगी जिससे कि गरीब परिवार के माता- पिता को योजना की रकम प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाकर आवेदन नही करना पडेगा और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार से दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है इसलिए नीचे हमने इस योजना के लिए सरकार ने जो पात्रता संबंधी शर्ते व नियम तय किये है उनके विस्तार से बताया है ताकि आपका आवेदन एक ही बार में स्वीकार कर लिए जाए |
यह भी पढ़ें :- दिल्ली भूलेख ऑनलाइन जमाबंदी खतौनी नकल
Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme क्या है?
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के तहत दिल्ली सरकार द्वारा बेटियों की शादी के लिए ₹30000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सहायता राशी ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है, तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग आदि की बेटियों की शादी के वितीय सहायता प्रदान की जाएगी. Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme के अंतर्गत विवाह के समय पर पुत्री की आयु कम से कम 18 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।
जो परिवार इस योजना का लाभ लेने चाहते है उन्हें अपनी लड़की की शादी से 60 दिन पहले आवेदन पत्र डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के डिस्टिक ऑफिस मैं जमा करना होगा। इस योजना का संचालन डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट द्वारा किया जाता है। पहले इस योजना का लाभ केवल ऐसे परिवारों को दिया जाता था जिनकी अधिकतम सालाना आय ₹60000 या फिर उससे कम हो. लेकिंग वर्तमान में इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को उठा सकते है जिनकी सालाना आय ₹100000 तक है.
यह भी पढ़ें :- लाडली योजना दिल्ली 2022
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के लिए जरूरी पात्रता संबंधी शर्ते
दिल्ली की सभी अनाथ लडकिया इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है जो कि किसी दुसरे माता-पिता द्वारा गोद ना ली गयी हो और किसी अनाथालय में अपना जीवन गुजर रही हो
अगर अनाथ बालिका को किसी परिवार ने गोद लिया है तो उनकी मासिक आय सालाना एक लाख रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए |
इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि विवाह के समय पुत्री की उम्र कम से कम 18 साल अनिवार्य रूप से हो अन्यथा आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा |
आवेदन करता बालिका दिल्ली की मूल निवासी होनी चाहिए क्योकि बाहर से आकर दिल्ली में विवाह करने वाली लडकियों को इस योजना के लाभ की राशि नहीं प्रदान की जायेगी |
आवेदन बालिका का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |
बालिका के परिवार में कोई माता या पिता सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए |
आवेदन करता बालिका के माँ- पिता दोनों में से कोई भी सरकार को किसी भी रूप में कर का भुगतान करने वाला नहीं होना चाहिए |
बालिका सरकार द्वारा दी जाने वाली इस तरह की किसी और योजना का लाभ ना ले रही हो |
सामान्य वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना बालिका योजना का लाभ क्या है
बालिका की शादी के समय सरकार इस योजना में पंजीकृत बालिकाओ को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके खातो में भेजेगी |
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कन्या के विवाह से कम से कम 60 दिन पहले आवेदन करना होगा |
Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme Highlights
आर्टिकल किसके बारे में | दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका योजना |
आर्टिकल किसने लांच किया | दिल्ली सरकार |
लाभार्थी | दिल्ली के नागरिक |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2021 |
योजना उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध है। |
दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
कन्या के विवाह का कार्ड
कन्या का आयु प्रमाण पत्र
परिवार की आय का प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
राशन कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको डिपार्टमेंट ऑफ़ वूमन एंड चाइल्ड वेलफेयर के जिला ऑफिस में विजिट करना होगा |
वहां से आवेदन पत्र लेकर इसको सही सही भरकर व मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजो को अटेच करने के बाद वहां जमा करना होगा
फिर आपके द्वारा भरे गए खाता संख्या में रकम भेज दी जायेगी |