(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना 2022 | बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण | Bihar Kisan Registration | Bihar Farmers Online Registration

By | April 27, 2022

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना:- यदि आप सरकार द्वारा जारी हर किसान योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है कि बिहार सरकार ने इसके लिए बिहार किसान पंजीयन योजना की शुरुआत कर दी है जिसके तहत राज्य की बहुत सारे योजनाओं के लिए एक ही वेब पोर्टल से आप आवेदन कर पायेंगे लेकिन इसलिए पहले आपको खुद का रजिस्ट्रेशन बिहार किसान योजना के तहत करना होगा इसके सारे प्रक्रिया बिहार के कृषि विभाग ने ऑनलाइन कर दी है ताकि राज्य का हर एक नागरिक घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सके हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से मिलें वाले लाभ व पात्रता शर्तो इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप भी सरकार द्वारा भेजी जाने वाली हर आर्थिक सहायता का पूरा पूरा लाभ उठा सके |

Bihar Kisan Registration

Bihar Kisan Registration

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना

यदि एक बार आप बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीयन हो जाते है तो राज्य की निम्नलिखित योजनाओ के लिए आवेदन करके लाभ ले पायेंगे जिनकी सूची हमने नीचे दी है.

बीज अनुदान योजना

कृषि यंत्रीकरण योजना

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

डीजल अनुदान खरीफ

सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना

कृषि इनपुट अनदान योजना

ऊपर दी गयी सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए बिहार निवासी किसानो को डीबीटी वेब पोर्टल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा वे इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पायेगे |

सरकार द्वरा योजना शुरू करने का लक्ष्य

राज्य सरकार ने बिहार के किसानो के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना को शुरू किया है ताकि राज्य में शुरू होने वाली हर सरकारी योजना का लाभ किसानो को मिल सके और उन्हें अपने कृषि  कार्य हेतु किसी साहूकार से मोटे ब्याज पर ऋण लेकर कर्जदार ना होना पड़े क्योकि हम आये दिन देख रहे है किसानो कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या जैसे भयंकर कदम उठा रहे और इसीलिये सरकार ने किसानो की हालत में बदलाव् के लिए ही इस योजना की शुरुआत की है जिसके बाद राज्य के किसानो में कृषि कार्य की प्रति रुचि देखने को मिली है |

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना के लिए जरुरी पात्रता

आवेदन कर्ता किसान बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए क्योकि यह योजना राज्य सरकार द्वरा संचालित है |

राज्य के जिन किसानो के पास कम से कम 2 हेक्टेयर तक जमीन है केवल वे ही किसान इस योजना के लिए पात्र उम्मेदवार माने जायेंगे |

आवेदक  किसान सरकार को किसी भी रूप में कर का भुगतान करने वाला नहीं होना चाहिए |

आवेदन करता किसान के माता या पिता सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए |

बिहार किसान पंजीकरण 2022 के दस्तावेज़

खेत के कागजात व जमाबंदी

आवेदक के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड होना चाहिये और वो उसके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है |

पहचान पात्र,

वोटर आईडी कार्ड,

राशन कार्ड,

पेन कार्ड,

पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ,

मोबाइल नंबर इत्यादि |

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना का विवरण 

विवरण सांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या) आवेदन की स्थिति
पंजीकृत किसान 10007126 Active Now
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 6423609 Active Now
बीज सब्सिडी पंजीकरण Active Now
सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए इनपुट सब्सिडी 1629782 Closed now
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 10198 Active Now
डीजल सब्सिडी (खरीफ) 1075087 Active Now
कृषि यंत्रीकरण योजना 239438 Active Now
डीजल सब्सिडी (रबी) 2292535 Closed now
जैविक खेती की सब्सिडी 22721 Closed now

बिहार किसान पंजीकरण कैसे करे ( Bihar Kisan Registration)

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको बिहार सरकार के कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट  https://dbtagriculture.bihar.gov.in/  पर विजिट करना होगा जिसमे बाद आपके सामने होम पेज के ऊपर ही पंजीकरण का आप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन विकल्प आयेंगे जिसमे आपको पहले आप्शन पर क्लिक करना होगा पहले आप्शन पर क्लिक करने की बाद ये आपके फिंगरप्रिंट मांगेगा जिस के लिए आपके पास बायो मैट्रिक मशीन होनी चाहिए अन्यथ ईमित्र के पास जाए उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा

उसे भरने के बाद आपको अपना आधार संख्या इसमें दर्ज करनी होगी फिर नेक्स्ट करने पर आपके सामने किसान योजना का आवेदन पत्र खुल जायेगा आवेदन पत्र में मांगी गयी सारी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, आधार संख्या व दस्तावेज संबंधी सारी जानकारी को भरकर तथा मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटेच करे और आवेदन पत्र को सबमिट कर दे और आपका पंजीयन सफलतापूर्वक हो जाएगा इसके बाद आपके दस्तावेजो की विभागीय जांच होगी और आपको इसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से कर दी जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *