हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना 2022:- देश के केंद्र सरकार हो या किसी भी स्टेट की राज्य सरकार हो, समय समय पर किसानो की मदद के लिए लगातार कोई ना कोई योजना सरकार लांच कर ही रही है | हाल ही में हरियाणा की राज्य सरकार ने किसानो के लिए बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना को शुरू किया है जिसके तहत राज्य सरकार किसानो को बैटरी से चलने वाले स्प्रे पम्प खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी.

ताकि किसानो को कृषि कार्य में सहयोग किया जा सके और उनके द्वारा कृषि कार्य में लगने वाली श्रम कम हो और उत्पादन अधिक हो ताकि किसान भाई को अपनी मेहनत के अनुसार खेती से लाभ मिले | इसके लिए सरकार अपने राजकोष में से किसानो को स्प्रे पम्प के लिए 50% का अनुदान देगी, किसानो को केवल आधी रकम ही चुकानी पड़ेगी जिसे उन्हें कम दाम में बैटरी से चलने वाला पम्प मिल जाएगा और कृषि कार्य में आने वाली समस्या से किसान मुक्ती पा सकेंगे |
यह भी पढ़ें :- हरियाणा सक्षम योजना
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के लिए आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है व अनुदान राशि डीबीटी के द्वारा सीधे किसानो के खातो में भेजी जायेगी ताकि किसानो को सब्सिडी दिलवाने के नाम पर इनको ठगने वाले बिचोलियो का रोल ही समाप्त हो जाएगा | हम आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा ये बताने जा रहे है कि आप किस तरह से इस योजना के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते है.
यह भी पढ़ें :- हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना
Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme
हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme का आरंभ किया है। इस योजना के तहत खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति के किसानों को बैटरी चलित स्प्रे पंप पर 50% या फिर ₹2500 जो भी राशी इन दोनों में कम होगी अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना में राज्य के अनुसूचित जाति के इच्छुक लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं। Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme में आवेदन करने के प्रक्रिया ऑनलाइन है। इस योजना के तहत किसानो को लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि यह योजना केवल हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति के किसानो के लिए है. अंत लाभ केवल अनुसूचित जाति के लोगो को ही मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- किसानों को खेती न करने पर 2000 रुपये दे रही हरियाणा सरकार
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना की विशेषताए
सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना में राज्य सरकार द्वारा किसानो को बैटरी से चलने वाला पम्प ख़रीदन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान या फिर 2500 रूपये दोनों में से जो भी कम हो वो दिया जाएगा
सरकार की इस योजना के आ जाने से किसानो प्रति महीने उत्पादन की क्षमता बढ़ जाएगी
गरीब किसानो को किराये पर पम्प नही लाने पड़ेंगे जिससे उनकी कृषि की लागत का भी खर्च कम आएगा |
Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme Highlights
आर्टिकल किसके बारे में | हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना। |
आर्टिकल किसने लांच किया | हरियाणा सरकार। |
लाभार्थी | हरियाणा के अनुसूचित जाति के किसान। |
उद्देश्य | बैटरी चलित स्प्रे पंप खरीदने पर 50% का अनुदान प्रदान करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें। |
साल | 2020 |
योजना उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध है। |
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के लिए पात्रता शर्ते
केवल अनुसूचित जाति के किसान ही इस योजना के लिए आवेदन के पात्र है
जिस किसान ने पिछले चार साल में ऐसे कोई सब्सिडी की योजना से लाभ ले रखा हो, उसे इस योजना के लाभ का पात्र स्वीकार नहीं किया जाएगा
ये योजना केवल हरियाणा के मूल निवासियों के लिए ही है
किसान के खुद के नाम पर कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए, किसी और के नाम पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानो को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा |
यह भी पढ़ें :- हरियाणा किसान मित्र योजना
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना का उद्देश्य
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश के किसानो की हालत ख़राब हो रखी है और वहीं अनुसूचित जाति के किसान तो और भी बदतर आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे है इसलिए सरकार ने इस कृषि उपकरण के ऊपर ये सब्सिडी योजना किसानो के लिए लांच की है ताकि वो इसकी मदद से अपने हालातो में कुछ सुधार ला सके |
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
राशन कार्ड
जमीन के कागज़
मूल निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
बैंक खाता संख्या
आईएफएससी कोड
पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |
यह भी पढ़ें :- हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
इसमें आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम विभागीय ऑफिसियल वेबसाइट https://www.agriharyanacrm.com/ पर विजिट करना होगा.



जब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर जायंगे तो वहां आपको नीचे की तरफ पेज स्क्रॉल करने पर “बैटरी चालित स्प्रे पम्प पर अनुदान के लिए आवेदन करे” का विकल्प मिलेगा |
इस पर क्लिक करने के बाद आपको नेक्स्ट पेज खुलने पर “ प्रोसीड तो अप्लाई “ पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमे बहुत सी दस्तावेजो संबंधी व अन्य जानकारी को भरकर आपको इस आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है |
Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme Helpline Numbers / E-Mail ID
- Telephone Number of Kisan Call Center: 1800-180-1551
- Krishi Bhawan Contact Number: 0172-2521900 or 18001802117
- Farmer’s SMS Mobile Number: 099158-62026
- Phone : 0172-2571553, 0172-2571544
- Fax: 0172-2563242
- E-Mail: [email protected] or [email protected]
यह भी पढ़ें :- हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.