लाडली योजना दिल्ली 2023 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | लाडली योजना की पूरी जानकारी हिंदी में

By | August 30, 2023

लाडली योजना दिल्ली:- यह योजना देश की राजधानी में साल 2008 से चली आ रही है और महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना का संचालन करता है इस योजना को शुरू करने के पीछे साकार का लक्ष्य है कि देश में होने वाले बेटियों के भ्रूण ह्त्या जैसे पापो को रोका जा सके क्योकि कुछ परिवारों में ये सोच होती है के बेटी की शिक्षा दीक्षा व विवाह में काफी खर्च होता है इसीलिये ऐसे परिवारों में बेटी के जन्म होने पर आज भी खुशी की जगह शोक ही मनाया जाता है | समाज की इसी मानसिकता को बदलने के लिए लाडली योजना की शुरुआत की गयी जिसमे बेटी के जन्म लेने पर उसके परिवार जनों को प्रोत्साहन स्वरुप आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जाती है और उसके बाद में जब तक बालिका विद्यालय में पढ़ाई करती है तो उसे विभिन्न स्तरों पर किस्तों में सरकार के द्वारा सहयोग राशि भेजी जाती है ताकि उसके माता- पिता को एक बेटी के पालन-पोषण के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़े |

Delhi Ladli Yojana

Delhi Ladli Yojana

लाडली योजना दिल्ली

योजना से मिलने वाले कुछ विशेष लाभ

इस योजना के अन्दर बेटी का जन्म होने पर उसके माता-पिता को 11000 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ताकि उसके माता- पिता बेटी के जन्म लेने पर खुश हो बशर्ते बालिका का जन्म किसी सरकार अस्पताल या सरकारी स्वास्थय केंद्र पर हुआ हुआ | घर पर या अन्य किसी स्थान पर जन्म लेने पर बालिका के परिवारजनों को दस हजार रूपये की ही राशि प्रदान की जायेगी |

इसके अलावा बालिका आगे जब कक्षा में 9, 10 व 12 में एडमिशन लेगी तो उसे क्रमश: 5000 रूपये की सहयोग राशि सरकार के द्वरा उनके खाते में प्रेषित की जायेगी |

लाडली योजना दिल्ली में आवेदन के लिए जरुरी शर्ते व पात्रता संबंधी मापदंड

लाडली योजना केवल दिल्ली के मूल निवासियों के लिए ही है अन्य स्टेट से आकर दिल्ली में प्रसव करने वाली महिलाओ को इस योजना की लाभ राशि नहीं प्रदान की जायेगी |

इस योजना की लाभ राशि प्राप्त करने के लिए जरुरी है की बालिका का एडमिशन दिल्ली की किसी स्कूल में ही कराया जाए यदि दिल्ली निवासी व्यक्ति अपनी बेटी को किसी और राज्य में स्कूली शिक्षा दिलवाता है तो उसे इस योजना की सहयोग राशि नहीं भेजी जायेगी |

लाडली योजना का लाभ केवल दिल्ली की उन्ही बालिकाओ को दिया जाएगा जिनके माता- पिता की सालाना आय एक लाख रूपये से ज्यादा नहीं है |

लाडली योजना दिल्ली में आवेदन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

लाडली योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी |

इस योजना में आवेदन करने के लिए बालिका के माता- पिता का खाता SBI बैंक में होना अनिवार्य है क्योकि सरकार केवल SBI बैंक के द्वारा ही राशि स्थानांतरित करेगी

आवेदन कर्ता बालिका का आधार कार्ड होना अनिवार्य है

बालिका के माता- पिता का आय प्रमाण पत्र |

बालिका जिस विद्यालय में अध्धयन कर रही है वहां की सारी जानकारी देनी होगी |

लाडली योजना दिल्ली 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप http://www.wcddel.in/pdf/LadliFormOct2015.pdf    यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करें इसका आवेदन पत्र डाउन लोड कर ले और उसके बाद उसमे मांगी गयी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, आधार संख्या व अन्य दस्तावेजो से सम्बंधित सारी जानकारी को भरकर तथा साथ में मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजो को संलिग्न करें | इसके बाद इसे अपने क्षेत्र के समाज कल्याण विभाग में जमा करवाए

योजना का आवेदन पत्र आप अपने नजदीकी SBI बैंक की शाखा में जाकर भी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *