Best Happy New Year Wishes for Family 2026

Happy New Year Wishes for Family 2026: With the New Year just around the corner, it’s time to start thinking about what New Year’s resolutions you want to make for your family. Whether it’s spending more time together, eating healthier meals, or getting everyone involved in more activities, setting goals for your family can help make the upcoming year even better than the last.

And what better way to start off the New Year than by sending your loved ones some happy New Year wishes?

Wishing your family a happy New Year is a great way to show them how much you care. Whether you’re sending an e-card or picking up the phone, a few well-chosen words can go a long way. Here are some ideas for what to say.

Happy New Year Wishes for Family 2026

As the old saying goes, families that celebrate together, stay together. What better way to show your loved ones how much you care than by sending them Happy New Year Wishes for Family 2026?

There’s no need to wait until the last minute to start thinking about what you’re going to write in your card or post on social media. Get a head start on the competition and take a look at some of the best Happy New Year 2026 Wishes for Family below.

Happy New Year Wishes for Family 2026

Happy New Year Wishes for Family 2026

“Wishing you all the happiness your hearts can hold in the coming year. Love always, Mom and Dad.”

“Wishing you good health, lots of love, and many blessings in the year ahead. Happy New Year!

New Year is the festival where
Millions of celebration and resolution
Will take place with good hope and spirit
With the hopes for a better future, success and victory
I wish you a New Year that fulfills your dream
Happy and Prosperous New Year

Another New year is coming
It is time to make new resolutions with confidence
And leave our old failures of the past behind
It is time to make a fresh start for a new beginning
for a new success for our future
This is my messages and my wishes for you
On this New Year’s Day
Happy New Year To you

This is the time to dance and celebrate
To welcome a New Year of Success
This is the time to visit our relatives and friends
To warm up relationship and friendship
This is the time to give gifts and presents
To enjoy the pleasure of gifting and love
New Year and Seasons Greetings

Again another New Year comes
with fresh hope and confidence
I wish you a Happy New Year
filled with fun and happiness

It is the time for fun and party
To welcome a New Year of Success
It is the occasion for warm-up relations
By visiting our friends and relative
It is a chance to give gifts and presents
To enjoy the pleasure of gifts
Happy New Year and season wishes

The new year is the time when millions
are taking new resolutions and promise
with the hopes for success and victory,
I am having grate pleasure to wish you
a Successful New Year to make you a Victor

The new year is the milestone where we have to look back
to find our past ways and failures
A new year is a milestone where we have to look ahead
to find the ways to cover and challenges,
Happy and Prosperous New Year

Religious Happy New Year 2026 Wishes for Family

Sending religious Happy New Year wishes to family is a great way to show them you care. It can be difficult to find the perfect words to express your feelings, but with a little thought and effort, it is possible to come up with something special that will touch their hearts.

One way to make your religious Happy New Year wishes for family extra special is to add a personal touch. For example, if you are sending wishes to your parents, take the time to write a heartfelt message expressing your love and gratitude for all they have done for you over the years. If you have younger siblings, include a joke or funny story that will make them smile.

No matter what words you choose to express your religious Happy New Year wishes for family, the most important thing is that they come from the heart.

Wishing you a Happy New Year with the hope that you will have many blessings in the year to come.

Out with the old, in with the new: may you be happy the whole year through. Happy New Year!

As I think about our friendship and how happy it has made me, I want to wish you happiness in the year to come.

Thank you for being a friend even when I did not deserve one. You are a gem. May you have the biggest, happiest, and craziest celebration on New Year’s Eve.

I am fortunate to have friends who bring so much joy and craziness to this life. I can’t imagine what it would be like without you cheering me on. Have a great New Year’s Eve celebration.

I would just like to express how much joy you have given me and wish for your joy and happiness in return. Happy New Year!

Happy New Year Wishes for Family in Hindi 2026

Happy New Year Wishes for Family in Hindi 2026: We all know that the new year is a time for family, friends and loved ones. So, what better way to show your love and affection to your family members by sending them Happy New Year Wishes in Hindi? Here are some of the best Happy New Year Wishes for Family in Hindi that you can use to express your heartfelt emotions this holiday season.

May the new year bring all the happiness, success and peace that you have been hoping for. May your family be blessed with good health and prosperity in the year ahead.

Wishing you and your loved ones a very happy new year! May this new year be filled with loads of love, laughter and good fortune.

On the road to success, the rule is to always look ahead. May you reach your destination, and may your journey be wonderful. Happy New Year.

No one can go back in time to change what has happened, so work on your present to make yourself a wonderful future. Happy New Year.

You’re supposed to let go of the past and start new. You’re supposed to forgive all those who have hurt you and be open to new relationships, with open arms. That is why it is called the ‘New’ Year. May you have a Happy New Year.

May what you see in the mirror delight you, and what others see in you delight them. May someone love you enough to forgive your faults, be blind to your blemishes, and tell the world about your virtues.

2026 Happy New Year Wishes for Family

It’s that time of year again! As we say goodbye to 2025 and welcome in 2026, let’s take a moment to reflect on all the wonderful things that have happened over the past year. Here’s to a fantastic 2026!

For many of us, the New Year is a time to reflect on the past year and set resolutions for the coming one. It’s also a time to spend with family and friends, and to show them how much we care. If you’re looking for some inspiration for your own New Year wishes, here are 2026 Happy New Year Wishes for Family.

“The family is one of nature’s masterpieces.” – George Santayana

“Home is where love resides, memories are created, friends and family belong, and laughter never ends.”  – Unknown

“A happy home is one in which each spouse grants the possibility that each may be right, though neither believes it.” – Milton Rokeach

Here’s to a new year full of happiness, love, and laughter with your family. Wishing you all the best in 2026!

Best Happy New Year Wishes for Family 2026

When it comes to celebrating the New Year, nothing is more important than spending time with family. After all, they are the people who have been there for you through thick and thin. So, if you are looking for the best way to show your loved ones how much you care, here are the best happy New Year wishes for family.

“May your home be filled with laughter and happiness in the year ahead. Wishing you all the best in the new year.”

“Here’s to a wonderful year ahead spent with family and friends. Wishing you all health, happiness, and love in 2026.”

“Wishing you a very happy New Year! May this year be full of blessings and joyous moments shared with those you love.

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2025 | UPPCL Jhatpat Bizli Connection Apply Online | झटपट कनेक्शन योजना की जानिए पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना | यूपी झटपट बिजली कनेक्शन | UPPCL Jhatpat Connection Apply Online | यूपी झटपट बिजली कनेक्शन आवेदन | UP Jhatpat Connection Online

झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2025:- यह योजना केवल उत्तरप्रदेश के निवासियों के लिए ही है और यूपी की राज्य सरकार ने इस योजना को राज्य के गरीब लोगो तक बिजली सुविधा पहुचने के उद्देश्य से शुरू की है ताकि वो लोग जो आज तक अपने घरो में अँधेरे में जीवन गुजर रहे थे उनके घरो में भी रोशनी की चमक पहुच सके इसलिए राज्य के मुक्यमंत्री जी ने इस योजना का उद्घाटन किया है और स्टेट के पॉवर कोर्पोरेसन डिपार्टमेंट को इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी है और सरकार ने डिपार्टमेंट को स्पष्ट निर्देश दिए है कि हर पात्र उम्मीदवार को इस झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ मिल सके |

UP Jhatpat Bizli Connection Yojana

UP Jhatpat Bizli Connection Yojana

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के अन्दर राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी जिनका bpl राशन कार्ड बना हुआ है और राज्य के नागरिको को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सरकार ने इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है और अब कोई भी नागरिक अपने घर बैठे ही कम्पूटर या ईमित्र के माध्यम से झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कर सकता है और आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ लेने के लिए किन पात्रता संबधी शर्तो का पालन करना पड़ेगा व इसके लिए क्या जरूरी दस्तावेजो की आपको आवश्यकता पड़ेगी यह सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से दे रहे है कृपया करके इस पूरे आर्टिकल को पढ़े |

 

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ

-इस योजना के आ जाने के बाद से 10 दिनों के अन्दर पात्र उम्मीदवारों को बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा |

-इस योजना के अन्दर गरीब जनता मात्र 100 रूपये का भुगतान करके लगभग एक किलोवाट बिजली के लिए आवेदन कर पायेंगे |

-जबकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो के लिए मात्र दस रूपये में ही एक किलोवाट की बिजली की सुविधा देने का प्रावधान रखा गया है |

-यह योजना गरीबो को लाभ पहुँचाने के लिए एक अनूठी पहल है जिसका सीधा लाभ गरीबो तक पहुंचेगा व इस झटपट योजना का लाभ लेने के लिए पात्र उम्मेद्वारो को किसी भी बिचोलिये या एजेंटों को कोई भी कमीशन देने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

-सरकार सुनिश्चित करेगी कि उत्तर प्रदश के कम से कम दो लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिले |

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए पात्रता संबंधी शर्ते –

-झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है

-आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन करता हो |

दस्तावेज

-आवेदक के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड होना चाहिए |

-आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र

-आवेदन का राशन कार्ड

-पहचान पत्र

-पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ

-मोबाइल नंबर इत्यादी

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना  में आवेदन करने के लिए आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://upenergy.in/ पर विजिट करना होगा

-वेबसाइट के होम पेज पर आते ही आपके सामने “कन्जूमर सेक्शन” का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |

-उसके बाद में आपको वहां पर “अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी बिल” का आप्शन मिलेगा, आपको यहाँ पर क्लिक करना है |

-इस पर क्लिक करने के बाद आपको इस वेबसाइट पर खुद को पंजीयन करवाना होगा उसके लिए इस पेज पर “न्यू पंजीयन” पर क्लिक करे और जो पेज ओपन होगा उस पर अपना ईमेल व फ़ोन नंबर और केप्चा कोड डालकर खुद को पंजीयन कर ले

-फिर आपके आपके सामने झटपट बिजली योजना का आवेदन पत्र आ जायेगा जिसमे मागी गयी सारे सारी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, आधार संख्या व दस्तावेज संबंधी सारी जानकारी को भरकर तथा मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटेच करे और आवेदन पत्र को सबमिट कर दे और आपका पंजीयन सफलतापूर्वक हो जाएगा इसके बाद आपके दस्तावेजो की विभागीय जांच होगी और आपको इसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से कर दी जायेगी और उसके बाद दस दिन के अन्दर अन्दर आपको इस योजना के माधाम से बिजली कनेक्शन की सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान की जायेगी |

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन | MP Maha Ayushman Yojana Online Apply

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना 2025:- आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गयी है जिसके अंतर्गत सरकार राज्य के लोगो को स्वास्थय  बीमा उपलब्ध करवायेगी ताकि स्टेट के लोगो को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने पर उन्हें आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े इस योजना के आ जाने से बहुत से गरीब लोगो की जिन्दगिया बच जायेगी व और लोगो का मुफ्त में इलाज किया जाएगा |

MP Maha Ayushman Yojana

MP Maha Ayushman Yojana

आपको बता दे कि आयुष्मान योजना को राज्य व केंद्रा सरकार मिलकर सामूहिक रूप से चला रही है जिसका एकमात्र लक्ष्य है लोगो को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करना | आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि आप किस तरह से इस योजना के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते है ?

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना

नमस्कार दोस्तों जेसा की आप सभी जानते है की पुरे देश में “आयुष्मान भारत योजना” चल रही है। वर्तमान में ये योजना सभी राज्यों में लागु हो चुकी है. इसी के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने एक नई योजना को शुरू किया है, जिसका नाम है, “मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना” इस योजना के तहत अब प्रदेश के 1 करोड़ 88 लाख परिवार स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा पाएंगे. वेसे तो मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना में बड़े बदलाव करके प्रदेश में मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना को शुरू किया है. इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के प्रतेक परिवार को 500000 रुपए प्रति वर्ष के स्वास्थ्य बीमा के साथ जोड़ना| इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगो के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये है. जो इस प्रकार है.
आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 1800 2332 085
आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर-14555

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना को शुरू करने का उद्देश्य

राज्य में बहुत से गरीब लोग ऐसे भी है जो अपने लिए खाने पीने की व्यवस्था भी बड़ी मुश्किल से कर पाते है ऐसे में यदि ये लोग बीमार हो जाते है तो इनके लिए चिकित्सा का खर्चा कर पाना बहुत ही दुभर होता है क्योकि डॉक्टर की फीस, दवाइयों का खर्च इत्यादि में बहुत से पैसे खर्च होते है लेकिन अब सरकार ऐसे गरीब व जरूरतमंद पात्र नागरिको की इस योजना के तहत मदद करेगी जिससे कि आम नागरिक भी अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले सके |

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना की विशेषताए

इस योजना के अन्दर सरकार पात्र नागरिको को 5 लाख रूपये तक का स्वस्थ्य बीमा उपलब्ध करवायेगी जिसमे नागरिको को यदि कोई बड़ी बीमारी जैसे हरद्य या कैंसर जैसी कोई समस्या हो जाती है तो उसका भी इलाज मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा जिसमे सरकार नागरिको के अस्पताल में एडमिट होने से लेकर डिस्चार्ज होकर घर जाने तक का सारे खर्च वहन करेगी |

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना के नयी अपडेट

-एमपी की राज्य सरकार ने लोगो को इस योजना का लाभ देने के लिए राज्य में कई अस्पतालों का चुनाव किया है जहां जाकर मरीज अपना इलाज मुफ्त करवा सकेंगे | इसके अलावा इन अस्पतालों में सरकार द्वारा नियुक्त एक कर्मचारी भी होगा जो आने वाले मरीज को इस योजना से जुडी हर जानकारी देगा ताकि किसी नए आदमी को इस योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो |

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना के लिए पात्रता

आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है

आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए |

आवेदक किसी सरकारी सेवा में लाभ के पद पर कार्यरत ना होगा |

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना के लिए जरूरी दस्तवेज

आधार कार्ड

राशन कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

वोटर आईडी लिस्ट में नाम

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |

मध्य प्रदेश महा आयुष्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

इस योजना के जरिये स्वस्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर विजिट करना होगा |

वहां जाकर आपको गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र लेना होगा

इस आवेदन पत्र में माँगी गयी सारी जानकारी को सही सही भरकर व दस्तावेजो को अटेच करने के बाद आपको इसे वहां जमा करना होगा उसके बाद आपको गोल्डन मिल जाएगा

गोल्डन कार्ड दिखाकर आप अधिकृत अस्पताल में जाकर चिकित्सा सेवाओ का मुफ्त लाभ उठा पायेंगे |

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र | विद्या धन योजना मेरिट लिस्ट 2025

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना:- उत्तरप्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने कन्या विद्या धन योजना की शुरुआत की है जिसके तहत राज्य की बालिकाओ को आर्थिक सहयोग प्रदान करके उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है  कन्या विद्या धन योजना के बाद से उत्तर प्रदेश की बेटियों में शिक्षा को लेकर रुचि जागृत हो रही है जो कि उनके राज्य के विकास के लिए एक सकारात्मक पहलू साबित होगा | इस योजना में 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिका को तीस हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है ताकि वो अपने आगे की शिक्षा को जारी रख सके व बालिका के परिवार जन आर्थिक बोझ के तले ना दबे | इस योजना के आ जाने से राज्य की बालिकाओ में खुशी की लहर देखने को मिली है इस योजना के लिए क्या जरुरी शर्ते व पात्रता संबंधी नियम है और कैसे आवेदन करना है वो सब हम आपको इस लेख के माध्यम से यहाँ बता रहे है.

Uttar Pradesh Kanya Vidya Dhan Yojana

Uttar Pradesh Kanya Vidya Dhan Yojana

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना

योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता

इस योजना में आवेदन करने वाली बालिका मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए क्योकि कन्या विद्या धन योजना को राज्य स्तर पर यूपी सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है |

आवेदन कर्ता बालिका को 12वी कक्षा में मेरिट लिस्ट में आना अनिवार्य होगा |

इस योजना का लाभ लेने वाली बालिका के परिवार की आमदनी 35000 रूपये सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

बालिका की शिक्षा-दीक्षा उत्तर प्रदेश के विद्यालय में ही होनी चाहिए |

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

आवेदनकर्ता बालिका के पास आधार कार्ड होना चाहिए |

आवेदन करता का बैंक में खाता होना अनिवार्य है क्योकि छात्रवृति की रकम डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में आएगी |

बालिका के परिवार का आय प्रमाण पत्र |

मूल निवास प्रमाण पत्र,

जाति प्रमाण पत्र,

पहचान पत्र,

वोटर आईडी,

10वी और 12वी की मार्कशीट,

बालिका का चरित्र प्रमाण पत्र इत्यादि |

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको अपने नजदीकी CSC विजिट करना होगा वहां जाकर आप इसका आवेदन पत्र प्राप्त करे और सारी आवश्यक जानकारी को भरकर तथा मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजो को संलिग्न करके आवेदन पत्र को अपने विद्यालय में जमा करवाए | आपको छात्रवृति के रकम आने पर आप विद्यालय से संपर्क करे और आपको चेक या सीधे बैंक में आपकी छात्रवृत्ति जमा हो जायेगी |

कन्या विद्या धन योजना के लाभ

इस योजना के लागू हो जाने से बालिकाओ को 12वी बाद अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए परिवार जनों पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना पड़ेगा |

राज्य में बालिका के स्तर में  इजाफा होगा जिससे बालिकाए शिक्षित होकर समाज व अपने परिवार को चलने में मदद कर पाएगी और समाज की बालिकाओ के प्रति सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी विचारधारा में परिवर्तन होगा |

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

कन्या विद्या धन योजना के माध्यम से सरकार ने राज्य की 89100 से ज्यादा बालिकाओ को इस योजना से लाभान्वित किया है जिसके लिए सरकार ने अब तक लगभग 250 करोड़ रूपये का वितरण कर दिया है और राज्य में इस योजना के आ  जाने के बाद से महिला शक्ति का विकास हुआ है

झारखंड जाति प्रमाण पत्र 2025 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | जाति प्रमाण पत्र Online केसे बनाये

झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन:- जाति प्रमाण पत्र से नागरिक की जाति ऑफिशियली साबित हो जाती है क्योकि हमें बहुत सी सरकारी योजनाओं के आवेदन पत्र भरने, स्कूल, कॉलेज इत्यादि में हर जगह जाति प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है इसलिए जाति प्रमाण पत्र बनवाना हर नागरिक के लिए अनिवर्य है इसलिए झारखंड सरकार ने जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को देखते हुए इसे ऑनलाइन बनवाने की सुविधा प्रदान कर दी है जिससे अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल पर पंजीयन करा पायेगा | गौरतलब है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ही जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है सामान्य वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है |

Jharkhand Jati Praman Patra

Jharkhand Jati Praman Patra

झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के कारण

यदि कोई भी छात्र या छात्राए छात्रव्रत्ति का फॉर्म भी भरते है तो उन्हें जाति प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता पड़ती है

जब आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते है तो आपका चयन हो जाने पर या कई बार आवेदन के समय ही जाति प्रमाण पत्र पेश करना होता है तभी आपको आरक्षण का लाभ सरकारी नौकरी में मिल पायेगा |

यहाँ तक कि आजकल कई प्राइवेट संस्थानों में भी नौकरी के लिए कई बार जाति के हिसाब से कुछ आरक्षण दिया जाता है तो वहां भी आपको इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता रहती है |

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए योग्यता व जरुरी दस्तावेज

यदि आप झारखंड वेब पोर्टल पर इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते है तो आपको झारखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है |

आवेदन करता के पास आधार कार्ड होना चाहिए

मूल निवास प्रमाण पत्र,

परिवार का आय प्रमाण पत्र,

राशन कार्ड,

वोटर आईडी ,

पहचान पत्र,

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ,

मोबाइल नंबर इत्यादि |

झारखण्ड जाती प्रमाण पर बनवाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

-जाती प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/  पर जाना होगा और उसके बाद सबसे पहले आपको वहां पर खुद को पंजीकृत करना होगा, जिसके लिए आपका नाम, ईमेल आईडी, राज्य, कोड आदि भरेंगे तो आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा जिसे भरकर आपक अपने आपको आसने से रजिस्टर कर पायेंगे उसके बाद होम पेज जाकर लोग इन करके ऑनलाइन सेवाओ पर क्लिक करेंगे तो आपको जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन पत्र का आप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करने से आवेदन पत्र खुलेगा व उसमे माँगी गयी सभी जानकारियाँ जैसे नाम, जाति, पता, आधार संख्या व अन्य सारी डिटेल भरकर तथा जरुरी दस्तावेजो को संलिग्न करके आपको आवेदन पत्र को एक बार फिर से धयान पूर्वक पढ़कर सबमिट कर देना है और आपका पंजीयन सफलतापूर्वक होने का सन्देश आपको प्राप्त हो जाएगा

सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने का कारण

जब जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाया जाता है तो लोगो को अपने गाव से कुछ दूर तहसील स्तर पर जाकर ये प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है तब कभी कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं होता या होता भी है तो लम्बी कतारों में नागरिको कि कई घंटो इन्तजार करना पड़ता है फिर भी कोई गारंटी नहीं कि एक दिन में जाति प्रमाण पत्र पट पटवारी या अन्य अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर करवा लिए जायेंगे इस प्रकार ऑफलाइन आवेदन करके जाति प्रमाण बनवाने में बहुत समय व्यर्थ चला जाता है इसीलिये सराकर ने ऑनलाइन वेब पोर्ट जारी कर दिया है जिससे बिना समय गंवाए आप खुद या फिर ईमित्र पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते है.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2025 in Hindi

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025 फॉर्म | Uttar Pradesh Yuva Swarozgar Scheme | उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना आवेदन | युवा स्वरोजगार योजना यूपी 2025 ऑनलाइन

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana) की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने राज्य के बेरोजगार युवायो को रोज़गार देने के लिए की है. इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए 25 लाख रूपये तक की वितीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार योवाओ को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.

Uttar Pradesh Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojan

Uttar Pradesh Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojan

यह भी पढ़ें :- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2025

इस योजना के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को ही इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा । Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2021 के तहत सरकार द्वारा उद्योगीक क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. तथा साथ ही राज्य सरकार द्वारा परियोजना लागत की कुल राशी की 25 % मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत उधोग क्षेत्र के लिए अधिकतम 6.25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र के लिए 2.50 लाख रूपये की मार्जिन मनी उपलब्ध कराई जाएगी । आज हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी जानकरी बताने जा रहे जैसे, योजना में आवेदन कैसे करना है, आवेदन प्रकिरिया, पात्रता, दस्तावेज़, आदि.

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना

Uttar Pradesh Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana 2025 Highlights

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्य राज्य के युवाओ को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता
ऑफिसियल वेबसाइट   http://www.upkvib.gov.in/

उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना 2025 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोज़गार उपलब्ध करना है. राज्य में ऐसे बहुत से युवा है जो शिक्षित तो है पर वो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण खुद का व्यापार शुरू नहीं कर पाते है. ऐसे योवाओ के पास हुनर की कोई कमी नहीं होती है पर आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण इन का खुद का रोज़गार शुरू करने का सपना सपना ही बनके रह जाता है. इसलिए ऐसे योवाओ को रोज़गार देने के लिए योगी सरकार ने ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ की शुरुआत की है ताकि इस योजना के जरिये राज्य के बेरोजगार युवाओ को खुद का रोज़गार शुरू करने के लिए वितीय सहायता प्रदान की जा सके और युवा अपना खुद का रोज़गार शुरू कर सके.

राज्य सरकार इस मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जरिये राज्य में बेरोज़गारी की समस्या को कम करना है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवा अपना स्वय का रोगजार शुरू कर पायेगे उन्हें रोज़गार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा वितीय सहायता प्रदान की जाएगी. सरकार का उद्देश्य इस योजना के जरिये राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोज़गार प्रदान करके आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना ।

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025 के लाभ

  • इस योजना के लाभ उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवा उठा सकते है.
  • इस योजना के जरिये राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए वितीय सहायता प्रदान की जाएगी.
  • Uttar Pradesh Mukhyamantri Yuva Swarozgar Scheme 2025 के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी लाभ मिलेगा ।
  • इस योजना के तहत राज्य के 21% अनुसूचितजाति/ जनजाति के युवाओ को लाभ दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025 के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार पुरुष और महिलाओ को लाभ प्रदना किया जायेगा ।
  • युवाओं को उद्योग क्षेत्र में 25 लाख रुपये तक और सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक का लोन प्रदान कराया जायेगा.
    ऐसे योवाओ को लोन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी जो कम लागत की इकाइयों पर काम कर रहा होगा.

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025 की पात्रता

  • ये योजना केवल उत्तर प्रदेश के लिए है इस लिए आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिये.
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025 के तहत आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिये.
  • आवेदनकर्ता सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिये.
  • आवेदनकर्ता का पहले से किसी भी बैंक में कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिये.
  • आवेदक किसी अन्य सरकारी रोज़गार योजना का लाभ लेने वाला नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक का किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.
  • आवेदनकर्ता किस भी बैंक, वित्तीय संस्था अथवा किसी भी सरकारी संस्था से डिफाल्टर न हो।
  • इस योजना के तहत आवेदनकर्ता कम से कम 10 वी क्लास पास होना चाहिए.

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • पेन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2025

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025 में आवेदन कैसे करे?

उत्तर प्रदेश राज्य के वे शिक्षित बेरोजगार युवा जो मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करना चाहते है, वे निचे बताये गये निर्देशों का पालन करके इस योजना में आसानी से आवेदन कर सकते है.

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदन को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की Official Website पर जाना होगा । इस साईट पर जाने के बाद आप के सामने इस का होम पेज दिखाई देगा.

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana

इस होम पेज पर आने के बाद आप को येहा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप के सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा.
इस फॉर्म में आप से पूछी गई सारी जानकारी भरनी है जैसे, आप का नाम, आधार कार्ड नंबर, ज़न्म जन्म तिथि, शैक्षित योग्यता, अपना स्थाई पता, मोबाइल नंबर, आदि भरना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद एक बार दोबारा फॉर्म को चेक कर ले उसके बाद निचे सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
इस के बाद आप को अपना यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा । इस तरह आपको आवेदन पूरा हो जायेगा ।

यह भी पढ़ें :-  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

(पंजीकरण) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना 2025 मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Shramik Bharan Poshan Yojana UP

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना 2025:- उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने की है जिसके तहत राज्य के श्रमिक वर्ग के लोगो को एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता सरकारी खाते में से प्रदान की जायेगी, ताकि वो मजदूर लोग जो कोरोना माहमारी के चलते बेरोजगार हो गए थे वो अपने लिए जरुरत का राशन पानी खरीद सके इसलिए यूपी की राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है इस योजना के लांच होने के साथ ही राज्य का गरीबी तमगे ने राहत की सांस ली है क्योकि लोक डाउन के चलते काम काज ना मिलने के कारण ऐसे लोगो का जीवन बड़ा दुभर हो गया था |

Shramik Bharan Poshan Yojana

Shramik Bharan Poshan Yojana

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान सेवा योजना

श्रमिक भरण पोषण योजना उत्तर प्रदेश

पिछले काफी समय से पूरे देश में कोरोना माहामारी के कारण अर्थव्यस्था चौपट हो चुकी है जिसका सबसे बुरा असर राज्य के मजदूर वर्ग पर ही पड़ा है क्योकि ऐसे लोग नियमित मजदूरी करकर कमाकर खाते है जिसकी वजह से उनका नियमति जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसके चलते सरकार अब श्रमिक भरण- पोषण योजना के तहत इन मजदूरे को वित्तीय सहयता प्रदान कर रही है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के लगभग पंद्रह लाख लोग को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान

श्रमिक भरण पोषण योजना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना का उद्देश्य

-सरकार इस योजना के तहत गरीब मजदूरो के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से पैसे जमा करा रही है ताकि योजना की रकम मिलने में किसी प्रकार की हेरा-फेरी ना हो | सरकार ने अब तक इस योजना के तहत राज्य के 11 लाख से भी ज्यादा मजदूरों के खातो में एक हजार रूपये की धन राशि भेज दी है |

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

Shramik Bharan Poshan Yojana Highlight

योजना का नाम मजदूर भत्ता योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक 21 मार्च 2020
लाभार्थी राज्य के मजदूर परिवार
उद्देश्य राज्य के मजदूरों को भत्ता प्रदान करना

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ व विशेषताए

इस योजना के अन्दर राज्य के रिक्शा वाले, दिहाड़ी मजदूर वर्ग, फेरी वाले व निर्माण कार्य वाले लोगो को शामिल किया गया है ताकि ऐसे लोग को ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ दिया जा सके |

इसके साथ ही इस योजना में पंजीकृत नागरिको को सरकार बीस किलो गेहू और 15 किलो चावल भी दे रही है

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना में प्राथमिकता उन मजदूरों को दी जा रही है जो श्रम विभाग व ग्राम सभाओं में पंजीकृत है |

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना के लिए पात्रता शर्ते

आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए क्योकि यूपी के बाहर से आये मजदूरो को इस योजना के द्वारा वित्तीय सहायता नहीं दी जायेगी |

आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए

आवेदक के नाम पर कोई भी दुपहिया या चार पहिया वाहन पंजीकृत नहीं होना चाहिए |

उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड

आवेदक का राशन कार्ड

आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र

राशन कार्ड

पहचान पत्र

वोटर आईडी लिस्ट में नाम

मजदूर कार्ड

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

उत्तर प्रदेश भरण पोषण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले यूपी श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://uplabour.gov.in/   पर विजिट करना होगा

यहाँ आपको “रजिस्टर नाऊ” का आप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको ई-मेल आईडी व फ़ोन नंबर पर पंजीयन करना होगा |

उसके बाद आपको “उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना” का आवेदन पत्र मिल जाएगा, जिसमे माँगी गयी सारी जानकारी आपको भरकर व दस्तावेजो को अटेच करके आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा |

इसके बाद विभागीय जाँच के पश्चात एक हजार रूपये की वित्तीय सहायता आपके खाते में भेज दी जायेगी |

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान सेवा योजना

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर | टोल फ्री नंबर | PM Awas Yojana Helpline Number | PM Awas Yojana Toll Free Number

प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर | प्रधानमंत्री आवास योजना टोल फ्री नंबर | प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कहां करें | पीएम आवास योजना हेल्पलाइन नंबर | PM Awas Yojana Helpline Number | PM Awas Yojana Toll Free Number

प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर:-दोस्तो, आज हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है क्योकि बहुत से आवेदन कर्ता जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करते है उन्हें कई बार बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |

कई बार आवेदन कर्ता को आवेदन सम्बंधित समस्या आ जाती है तो कई बारे आवेदन पत्र भरे जाने के बाद में उम्मेदवार तक जरूरी सहायता नहीं पहुँच पाती है जिसकी वजह से नागरिक परेशान हो जाते है इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर  जारी किया है जिसके जानकारी हम आपको हमारे इस आर्टिकल में नीचे दे रहे है |

Pradhan Mantri Awas Yojana Helpline Number

Pradhan Mantri Awas Yojana Helpline Number

प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर

नि-शुल्क सहायता नंबर – 1800 3456 527

ग्रामीण क्षेत्रो के लिए – 1800 11 6446

शहरी क्षेत्रो के लिए – 1800 11 3377, 1800 11 3388 व   1800 11 6163,

पूरा पता – निदेशक, आवासन शहरी कार्य मंत्रालय

कमरा संख्या – 118, जी विंग, एन बी ओ बिल्डिंग निर्माण भवन, नई दिल्ली – 110011 आदि।

ईमेल    –[email protected] आदि।

ईंमेल   – [email protected]

[email protected] आदि।

हमने ऊपर आपको अनेक ई मेल व टोल फ्री नंबर दे दिए है जिनमे से आप चाहे जिस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है और हमें आपको नयी दिल्ली कार्यालय के नंबर भी ऊपर दे दिए है आप चाहे तो वहां पत्राचार के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते है या उपरोक्त दिए गये ई मेल पर अपनी समस्या को भेज सकते है

ये भी पढ़े:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री आवास योजना 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब नागरिक, जो कि झुग्गी झोंपडियो में रहने को मजबूर है उनको आवास प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है | इस आवास योजना में सरकार उन सभी गरीब नागरिको को मकान बनवाकर देगी जो बेघर है और जिनके पास रहने के लिए खुद का मकान नहीं है या फिर किराए के घरो में रह रहे है ऐसे सभी जरूरतमंद नागरिको को सरकार इस योजना का लाभ प्रदान करेगी हालांकि अलग अलग वर्गों के लिए इस योजना में अलग सहायता राशि तय की गयी है | आप इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  https://pmaymis.gov.in/   पर विजिट कर सकते है

ये भी पढ़े:- पीएम किसान FPO योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताए 

-इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक 4 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण इस योजना के तहत किया जाए

-गरीब व जरुरतमंद नागरिको को इस योजना के अंतर्गत छ लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा

-जिन नागरिको की 12 लाख रूपये सालाना आमदनी है वो 9 लाख रूपये तक का ऋण 4% के ब्याज दर ले सकते है |

ये भी पढ़े:-उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू करने का उद्देश्य 

हमारे देश में आज भी शहर व गावो में बहुत से लोग बिना घरो के ही फूटपाथ पर सोते है या फिर ऐसे श्रमिक वर्ग के लोग जो अपने जीवन में खुद के राशन-पानी खरीदने जितना ही कमा पाते है और ऐसे वर्ग के लिए खुद का घर बनवा पाना बहुत ही मुश्किल होता है ऐसे में ये लोग या तो झोंपडियो में रहते है या फिर कही किराए का मकान बनवाकर रहते है ऐसे लोगो की मदद के लिए ही सरकार ने इस आवास योजना को शुरू किया है जिससे लोगो को रहने के लिए छत नसीब हो सके |

ये भी पढ़े:- ( ग्रामीण) पीएम आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2025

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

 

मध्यप्रदेश शौचालय निर्माण योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन | Madhya Pradesh Shauchalaya Nirman Yojana in Hindi

मध्यप्रदेश शौचालय निर्माण योजना 2025:- भारत को स्वच्छ बनाने के लिए देश की केंद्र व राज्य सरकारे संयुक्त रूप से काम कर रही है और इसके लिए अब मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रिय रूप से काम कर रही है एमपी में अब निजी शोचालय का निर्माण करवाने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसके तहत सरकार अब सीधे लाभार्थी के खातो में पैसे भेज देगी ताकि राज्य के नागरिको को अपने घरो में पक्के शोचालय बनवाने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके | लेकिन मध्यप्रदेश के स्थानीय निकाय के अधिशाषी अधिकारियो के सत्यापन के पश्चात लाभार्थी को यह राशि उसके खाते में भेज दी जायेगी |

Madhya Pradesh Shauchalaya Nirman Yojana

Madhya Pradesh Shauchalaya Nirman Yojana

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना

मध्यप्रदेश शौचालय निर्माण योजना 2025

सरकार राज्य के नागरिको शोचालय बनवाने के लिए अपनी तरफ से 75% तक अनुदान देगी जबकि 25 प्रतिशत राशि आवेदक को खुद वहां करनी होगी और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि आप किस तरह से इस ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ लेकर अपने घरो में पक्का शोचालय बनवा सकते है और विभाग ने इस्के लिए क्या क्या पात्रता शर्ते तय की है और आपको इसमें आवेदन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी, ये सारी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे है कृपया करके पूरा लेख पढ़े |

यह भी पढ़ें :- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

Madhya Pradesh Shauchalaya Nirman Yojana

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान योजना से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश शौचालय निर्माण योजना की शुरुआत की है। मध्य प्रदेश के जिन गरीब परिवारों के पास घर में पक्का शौचालय नहीं है उन्हें बहर खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है। इसलिए राज्य के गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश शौचालय निर्माण योजना की शुरुआत की गई है. मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण करने के लिए 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे लोग अपने घरो में पक्के शौचालय का निर्माण कर सकेगे. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बहर खुले में शौच करने से कई प्रकार की बीमारिया होने की सम्भावना रहती है तथा साथ ही साथ पर्यावरण को भी बहुत नुकसान पहुचता है.

यह भी पढ़ें :- हमारा घर हमारा विद्यालय योजना मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh Shauchalaya Nirman Yojana

Madhya Pradesh Shauchalaya Nirman Yojana

शौचालय निर्माण योजना के उद्देश्य

जैसे कि हम सभी जानते है कि गावो में लोगो के पास रोजगार के बहुत ही कम साधन होते है जिसके चलते वो अपनी मूल भूत आवश्यकताओं के लिए बड़ी ही मुश्किल से पैसे जुटा पाते है और पक्का शोचालय बनवा नहीं पाते है इसकी बजाय गाँव के लोग खुले में ही शोच करने चले जाते है जिसकी वजह से वातावरण भी दूषित होता है और कई बार महिलाओं को शर्मिन्दगी का सामना भी करना पड़ता है इन सभी बातो को मद्देनजर रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ताकि हर घर में पक्का शोचालय बन सके और मोदीजी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार किया जा सके |

यह भी पढ़ें :-  मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना

मध्य प्रदेश शौचालय निर्माण योजना के लाभ

सरकार इस योजना के माध्यम से गरीब नागरिको को घरो में टॉयलेट बनवाने के लिए 12000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और ये पैसे सरकार सीधे उनके खातो में ही भेजेगी ताकि सरकार के कार्यो में पारदर्शिता आ सके व भ्रष्टाचार को कम किया जा सके |

इस योजना के लांच हो जाने के बाद से गाँव के लोगो को खुले में शौच करने नहीं जाना पडेगा |

इस योजना से गावो के लोगो को बहर खुले में शौच करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

मध्य प्रदेश शौचालय निर्माण योजना के लिए पात्रता

इस योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए क्योकि बाहर से आकर एमपी में बसने वाले नागरिको को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |

इस योजना के लिए आवेदन करने वाला नागरिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिये |

आवेदक स्वयं या उसके माता-पिता में से कोई सकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए |

मध्य प्रदेश शौचालय निर्माण के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड,

राशन कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |

यह भी पढ़ें :-  जय किसान फसल ऋण माफी योजना

मध्यप्रदेश शौचालय निर्माण योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

इस योजना के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि प्राप्त करने हेतु आपको सबसे पहले सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट

http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration.aspx  पर विजिट करना होगा

वेबसाइट पर विजिट करते ही सीधा इसके लिए आवेदन पत्र ही खुलेगा जिसमे माँगी गयी जानकारी जैसे कि नाम, पता , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड संख्या व केप्चा कोड इत्यादि भरकर आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा

इसके बाद आपके आवेदन पत्र की विभागीय जांच होगी व आपको इसकी सूचना ईमेल के माध्यम से कर दी जायेगी |

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date: लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त तिथि जारी

मध्य प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर पंजीकृत महिलाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जल्द ही ट्रांसफर करने वाली है और इसकी तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं। आपको बता दें, पिछली किस्त के दौरान भी राज्य की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा मिला था। ठीक वैसे ही इस बार की 26वीं किस्त से भी लाखों बहनों को आर्थिक राहत मिलेगी।

इस वक्त राज्य की महिलाएं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं कि आखिर ये किस्त किस दिन आएगी। जुलाई की शुरुआत से ही सभी महिलाएं ये जानना चाह रही हैं कि 26वीं किस्त कब मिलेगी। अगर आप भी इस योजना की अगली किस्त का इंतज़ार कर रही हैं, तो हमारे साथ जुड़े रहिए। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे — इसलिए इसे ध्यान से पढ़ना न भूलें!

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त कब तक जारी कर सकती है। साथ ही, आप अपनी 26वीं किस्त की स्थिति कैसे आसानी से चेक कर सकती हैं — इसकी पूरी आसान विधि भी हम यहीं शेयर करने वाले हैं।

Also Read:- Ladli Behna Yojana 25th Installment: लाड़ली बहना योजना 1250 रूपए की 25वी क़िस्त तिथि जारी

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date

इस योजना से जुड़ी लाभार्थी महिलाएं ये बात भली-भांति जानती हैं कि जब से ये योजना शुरू हुई है, तभी से हर महीने की शुरुआत में ही महिलाओं को उनकी किस्त दी जाती रही है। ठीक वैसे ही अब 26वीं किस्त का वक्त भी आ गया है, और बहुत जल्द ये राशि भी सभी लाभार्थी बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आप सभी को बताते चलें कि मध्य प्रदेश सरकार, 26वीं किस्त भेजने से पहले इसकी आधिकारिक घोषणा जरूर करेगी, ताकि आप सभी को किस्त से जुड़ी जानकारी मिल सके और किसी तरह की चिंता न रहे। जो महिलाएं 26वीं किस्त को लेकर थोड़ी परेशान हैं, उन्हें अब बिल्कुल फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि कुछ ही दिनों में आपके खाते में ये राशि आने वाली है। बस थोड़ा इंतज़ार और — खुशखबरी बस आने ही वाली है!

लाडली बहना योजना 26वीं किस्त कब होगी जारी

लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त को लेकर फिलहाल तो सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक तारीख़ जारी नहीं हुई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह 26वीं किस्त 10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच कभी भी जारी की जा सकती है। ऐसे में सभी बहनों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी किस्त की स्थिति समय-समय पर चेक करती रहें, ताकि जैसे ही रकम खाते में आए, उन्हें तुरंत इसकी जानकारी मिल जाए। बस अब ज्यादा इंतज़ार नहीं — खुशख़बरी बस आने ही वाली है!

लाडली बहना योजना 26वीं किस्त की जानकारी

लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के लिए एक प्यारी सी खुशख़बरी सामने आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस योजना को लेकर एक खास घोषणा की है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 26वीं किस्त में महिलाओं को पहले मिलने वाले 1250 रुपए की जगह अब पूरे 1500 रुपए दिए जाएंगे।

जी हाँ, इस बार सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर बहनों को एक खूबसूरत तोहफा देने का फैसला किया है। अगस्त 2025 में आने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने किस्त में ₹250 की बढ़ोतरी कर दी है। यानी अब हर लाभार्थी बहन के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। यह खास बढ़ोतरी सिर्फ रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दी जा रही है, ताकि हर बहन इस खुशी के मौके को और भी अच्छे से मना सके।

लाडली बहना योजना का लाभ

इस योजना का असर अब साफ तौर पर देखा जा सकता है। मध्य प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं की ज़िंदगी में इसका सकारात्मक बदलाव आ रहा है। हर महीने मिलने वाली ₹1250 की राशि से न सिर्फ उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि वे अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन-पोषण भी कर पा रही हैं।

जो महिलाएं अब तक अकेले जीवन की मुश्किल राह पर चल रही थीं और आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं, उनके भीतर अब आत्मनिर्भरता की एक नई भावना जागी है। इस योजना ने उन्हें समाज में सम्मान के साथ जीने की एक नई दिशा दी है। जिन बहनों को इस योजना का लाभ मिल रहा है, वे लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ रही हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बना रही हैं। सच कहा जाए तो लाड़ली बहना योजना ने उनके जीवन में उम्मीद और भरोसे की एक नई रौशनी जलाई है।

लाडली बहना योजना 26वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करे?

  • किश्त स्थिति देखने के लिए योजना के पोर्टल को ओपन करना है।
  • अब होम पेज के मेनू में जाना है और भुगतान स्थिति ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नेक्स्ट विंडो खुलेगी जहां आपको अपना जरूरी विवरण दर्ज करना है।
  • अब आप कैप्चा कोड को दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट कर देने से स्क्रीन पर नवीनतम किस्त की स्थिति प्रदर्शित होने लग जाएगी।
  • आप प्रदर्शित हो रही किस्त किस्त जी को देखते हुए पता लगा सकते हैं

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे|