उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Apply In Hindi

By | February 21, 2023

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना:-दोस्तों आपको पता है की लड़कियों की शिक्षा हमारे देश के लिए बहुत ही जरुरी है उसी को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयत्नशील है इसी कदम में उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना को शुरू किया है जिससे की वहाँ पर अध्ययनरत छात्राओं की पढाई में किसी प्रकार की बाधा ना आये आज हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे की उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है,इसके पात्रता, दस्तावेज, आवेदन की जानकारी हम आपको इस ल्व्ख के माध्यम से देंगे |

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

यह भी पढ़े:-  उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना

आपको बता दे की उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना है उन गरीब और पिछड़े वर्ग की लड़कियों के लिए जिन्होंने कक्षा 12 को उतीर्ण कर लिया है और आगे की पढाई कर रही है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने की वजह से वह अपनी पढाई पूरी नही कर पाती है और जो गरीबी रेखा से निचे जीवन निर्वाह कर रही अविवाहित 25 वर्ष तक की छात्रा को  50000 रूपये की सहायता राशी दी जाती है के रूप में दिये जाते है इस योजना के तहत उत्तराखंड में एक ही परिवार की दो लड़कियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है अभी तक इउत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना में राज्य की 2669 विद्यालयों को जोड़ा जा चुका है और अभी तक इस योजना में 32870 छात्राओं ने इसमें आवेदन किया है |

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड श्रमिक ( मजदूर ) कार्ड योजना 2023

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना का उद्देश्य

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के द्वारा अनुसूचित जाती जनजाति  एवं गरीब परिवार की छात्राओं को जो की अपनी पढाई पूरी करना कहते है उनको सहायता देकर उन लड़कियों को मनोबल को बढ़ाना और कोई भी लड़की गरीबी के कारण पढाई ना छोड़ दे इसके लिये 12वीं कक्षा की लड़कियों को सहायता दी जाती है और इसका ख्याल रखना की वो पढाई ना छोड़ दे  इस योजना का मुख्य उद्देश्य है |

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Highlight

योजना का नाम उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी  उत्तराखंड सरकार द्वारा 
लाभार्थी गरीब परिवार की छात्रा
उद्देश्य लड़कियों का मनोबल
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड अंतरजातीय विवाह योजना 2023

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ

गरीब परिवार की छात्राओं को पढाई के लिए प्रोत्साहित करना है |

छात्राओं को 50000 रूपये तक की सहायता मिलती है |

इस योजना से अनुसूचित जाति जनजाति की लडकियों को उच्च शिक्षा से जोड़ना |

इस योजना से लड़कियों को शिक्षा से जोडकर समाज की उन्नति कर सकते है |

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड भूलेख भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए पात्रता

आवेदक छात्रा उत्तराखंड की निवासी हो |

आवेदक छात्रा किसी रजिस्टरेट विधालय में अध्ययन किया हो |

आवेदक छात्रा BPL परिवार की होना जरुरी है |

आवेदक छात्रा 12वीं कक्षा में होनी चाहिए |

आवेदक छात्रा अनुसूचित जाति जनजाति की हो |

आवेदक छात्रा के परिवार की आय 15976 रूपये ग्रामीण और 21206 रूपये शहरी से अधिक नही होनी चाहिए |

आवेदक छात्रा की आयु 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |

आवेदक छात्रा अविवाहित होनी चाहिए |

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड अंतरजातीय विवाह योजना 2023

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदक छात्रा का आधार कार्ड

आवेदक छात्रा के परिवार का BPL कार्ड

आवेदक छात्रा का आय प्रमाण पत्र

आवेदक छात्रा की 10वीं कक्षा की अंक तालिका

आवेदक छात्रा का अविवाहित प्रमाण पत्र

आवेदक छात्रा के परिवार का राशन कार्ड

12वीं कक्षा का नामाकंन नम्बर

आवेदक छात्रा की फोटो

मोबाइल नम्बर

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 2023

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन

यदि आप इस  योजना के योग्य है और इस योजना में आवेदन करना चाहती है तो आपको बता दे की आप अपने विधालय के प्राचार्य से इस योजना का आवेदन पत्र प्राप्त कर ले जो की विधालय में बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाता है अब आप उस आवेदन में मांगी गयी जानकारी भरे ओए इसके साथ मांगे गये दस्तावेज सलग्न करके अपने विधालय के प्राचार्य के पास जमा करवा देवें |

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड 1 रूपए पानी कनेक्शन योजना 2023

उत्तराखंड सरकारी योजना  यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *