उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन | ₹1 पानी कनेक्शन योजना | Tap Water Connection Scheme Form | Tap Water Connection Scheme Apply
उत्तराखंड 1 रूपए पानी कनेक्शन योजना 2022:- उत्तराखंड राज्य में एक रूपये में पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा क्योकि यहाँ की राज्य सरकार ने लोगो को ये सुविधा प्रदान की है कि वो अब कम से कम दाम में पानी जैसे मूलभूत जरुरत का लाभ ले सकेंगे और सरकार ने राज्य की जनता के हालातो को देखते हुए पानी के कनेक्शन लेने की रेट को एकदम ही कम कर दिया है.
जिससे कि अब राज्य आम नागरिक या फिर ये कहे कि गरीब से गरीब इंसान तक भी पानी के कनेक्शन की सुविधा पहुँच जायेगी क्योकि एक रुपया बहुत ही कम कीमत होती है व इस योजना को लांच करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस योजना को राज्य के सभी नागरिको तक जल पहुँचाने के लिए लागु किया है व हमने जल कनेक्शन का दाम एक रूपया रखा है जिसके बाद से राज्य में कोई ऐसा घर नहीं होगा जो बिना पानी के कनेक्शन के रहे व अपने नागरिको के लिए ऐसे व्यवस्था करने वाला उत्तराखंड भारत का पहला राज्य है.
और इस योजना के आ जाने से राज्य के सभी गरीबो में खुशी की लहर देखने को मिली है और हम आज आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना से जुडी हर जानकारी देने जा रहे है ताकि आप इस योजाना से सम्बंधित सारी जानकारी हमारे इसी आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सके |
यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना 2022
उत्तराखंड 1 रूपए पानी कनेक्शन योजना
उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना 2022 : दोस्तों उत्तराखंड सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत राज्य के लोगो को कम दामो में पानी का कनेक्शन देने के लिए एक रुपए पानी कनेक्शन योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मात्र ₹1 में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा । इस योजना का उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगो को पिने योग्य पानी उपलब्ध कराना है. जिन लोगो ने अभी तक आर्थिक कमजोरी के कारण पानी का कनेक्शन नहीं लिया है ।
यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022
उत्तराखंड 1 रूपए पानी कनेक्शन योजना को शुरू करने का उद्देश्य
राज्य के अन्दर आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बहुत से लोग ऐसे है जिनके घरो में पानी की हमेशा से ही किल्लत रहती है ऐसे घरो की औरते पाने लाने के लिए कोसो दूर कुए पर जाकर पानी का एक घड़ा लाने के इन्तजार में खडी रहती है और कई बार तो इनको घंटो इंतज़ार करने के बाद भी पानी का एक घड़ा तक नहीं मिलता है | ग्रामीण इलाको की हालत पानी की व्यवस्था के लिहाज से बहुत ही ज्यादा खराब है इन्हें तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लोगो के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तराखंड 1 रूपए पानी कनेक्शन योजना की शुरुआत की है जिससे लोगो को पानी प्राप्त करने के लिए किसी समस्या का सामना ना करना पड़े |
यह भी पढ़ें :- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2022
उत्तराखंड 1 रूपए पानी कनेक्शन योजना की विशेषताए व लाभ
पहले राज्य के लोगो को पानी का कनेक्शन लेने के लिए 2350 रूपये खर्च करने पड़ते थे और अब वहीं काम केवल एक रूपये में ही हो जाएगा जिससे लोगो के धन की बचत होगी और वो धन एक आम आदमी अपने विकास में खर्च कर सकेगा |
इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने स्टेट में लगभग 15 लाख लोगो को इस योजना के माध्यम से पानी कनेक्शन की सुविधा देगी |
सभी लोगो तक जल की सुविधा पहुचाने की जिम्मेदारी राज्य के जल संस्थान विभाग को दी गयी है |
UP 1 Rupaya Water Connection Yojana Highlights
योजना का नाम | उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना , Tap Water Connection Scheme UK |
शुरू किया गया | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा |
राज्य | केवल उत्तराखंड में लागू |
घोषणा की तिथि | 6 जुलाई 2020 |
लाभार्थी | राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक |
लाभ | सभी के घर घर नल का जल पहुंचाना |
उद्देश्य | आमजन और गरीब नागरिकों के घरों तक नल का जल पहुंचाना तथा उनकी जल की समस्या को दूर करना । |
बजट | 1565 करोड़ों रुपए |
आवेदन की प्रक्रिया | कोई जानकारी नहीं दी गई (उम्मीद है ऑफलाइन , मुखिया और वार्ड मेंबर से संपर्क करके ) |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uk.gov.in |
उत्तराखंड 1 रूपए पानी कनेक्शन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज व पात्रता
इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा
आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक का राशन कार्ड
आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
आवेदक का पहचान पत्र
वोटर आईडी कार्ड
पासपोर्ट साइज़ फोटो व मोबाइल नंबर इत्यादि |
उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैंसे करे ?
इस योजना लाभ लेने के लिए आपको थोडा इन्तजार करना होगा क्योकि सरकार ने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन पत्र लेना शुरू नहीं किया है और ना ही इसके लिए कोई ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में किसी वेब पोर्टल को लांच किया है, इसके सम्बन्ध में जैसे ही कोई नयी अपडेट आती है हम आपको हमारी इसी आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे |
UTTARAKHAND RS1 TAP WATER CONNECTION SCHEME के लिए कार्यदाई एजेंसियां ।
उत्तराखंड सरकार ने ₹1 पानी कनेक्शन योजना के तहत राज्य के सभी घरो तक पिने योग्य पानी पहुचने का काम राज्य के जल संस्थान, स्वजल और उत्तराखंड जल बोर्ड को सौंपा गया है । इन संस्थाओं और बोर्ड की ज़िम्मेदारी है की ये राज्य के सभी घरो तक उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना के तहत नल का कनेक्शन पहुंचाएं । सरकारके द्वारा इस योजना के लिए 1565 करोड़ रुपए का बजट भी तैयार किया गया है ।
राज्य सरकार ने जल संस्थान और जल बोर्ड को अलग-अलग संख्या में पानी पहुंचाने का जिम्मा सोफा है. उत्तराखंड राज्य में जल जीवन मिशन के तहत 15647 गांव में 1509758 परिवारों तक स्वच्छ और पेयजल की पहुंच इन संस्थाओं और बोर्ड को देनी है ।
स्वजल बोर्ड :- स्वजल बोर्ड को राज्य के कुल 2078 राजस्व गांव सौपे गए हैं इस योजना के तहत इन्हें कुल 235994 परिवारों तक जल को पहचाना है.
जल संस्थान :- वहीं अगर जल संस्थान की बात करें तो इसे राज्य के कुल 3804 सौपे गए हैं जिन तक इन्हें जल की पहुंच बनानी है ।
उत्तराखंड जल बोर्ड :– उत्तराखंड जल बोर्ड को उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना के तहत 361654 परिवारों तक जल की पहुंच को बनाना है.
उत्तराखंड पेयजल निगम :- ₹1 पानी कनेक्शन योजना के तहत सबसे बड़ा जिम्मा उत्तराखंड पेयजल निगम बोर्ड को ही सौंपा गया है इस बोर्ड के पास कुल 9754 गांव है जिनमें कुल 911953 परिवारों को जल उपलब्ध कराना है.
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.