भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड | CG Bhu Naksha @ bhunaksha.cg.nic.in

भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023 कैसे देखें | Bhu Naksha CG Online Check @ bhunaksha.cg.nic.in | Chhattisgarh Bhu Naksha Download District Wise

नमस्कार दोस्तों :- येदी आप छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक हो और आप अपने खेत, प्लॉट या भूमि के नक्शे को ऑनलाइन देखना चाहते है | तो हम आप को बता दे की छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के लैंड रिकॉर्ड को अब ऑनलाइन कर दिया है | अब आप घर बेठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से इन्टरनेट के माध्यम से अपने पने खेत, प्लॉट या भूमि के नक्शा को ऑनलाइन देख सकते है | आप को अपनी भूमि के रिकॉर्ड को देखने के लिए अब किसी भी सरकारी कार्यालय के चकर लगाने की जरूरत नहीं है | सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को अपने जमीन के भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। यह सुविधा bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से दी जा रही है। लेकिन अभी भी राज्य में बहुत से ऐसे नागरिक है जिन्हें भू नक्शा छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन होने की जानकारी नहीं है | कि वह किस प्रकार अपने प्लॉट, खेत या जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं |

तो आज हम आप को अपने इस पोस्ट के माध्यम से CG Bhu Naksha देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही आसान है | तो आइये जानते है की किस प्रकार आप अपनी जमीन के रिकॉर्ड और नक्सो को ऑनलाइन चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने के लिए आप को किन किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी | इन सभी के बारे में हम विस्तार से बात करते है |

Bhu Naksha Chhattisgarh
Bhu Naksha Chhattisgarh

CG Bhu Naksha 2023

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भू नक्शा की पूरी जानकारी ऑनलाइन कर दी गई है। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक घर बैठे अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। अबराज्य के लोगो को अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों जैसे पटवारी, लेखपाल के यहां चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब राज्य का कोई भी नगरी अपनी जमीन के भू नक्शा को ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। जमीन के विवाद को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भूमि के विवरण को ऑनलाइन कर दिया गया है | जिससे कोई भी नागरिक भूमि का विवरण आसानी से प्राप्त कर सकता है। नागरिकों को अब किसी भी विभाग या कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। और ना ही अब कोई भू माफिया किसी की जमीन पर कब्जा नहीं कर पायेगा |

छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भुइया भू नक्शा मैप पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर Bhu Naksha CG को दो श्रेणियां भुइयां और भू मानचित्र में बांटा गया है। छत्तीसगढ़ के सभी जिले, तहसील और ग्राम के भू नक्शा इस पोर्टल पर उपलब्ध है। अब राज्य का कोई भी नागरिक अपनी भूमि, प्लॉट नंबर से अपने प्लॉट का नक्शा, खसरा नंबर से खेत का नक्शे आदि को देखकर उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकल सकता है।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ Key Highlights

आर्टिकल का विषय Bhu Naksha Chhattisgarh
संबंधित विभाग राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के सभी भूमि मालिक
उद्देश्य भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन पर प्रदान करना
शुल्क राशि निशुल्क
साल 2023
सुविधा का प्रकार छत्तीसगढ़ सरकारी सुविधा
भू नक्शा देखने की अधिकारिक वेबसाइट http://bhunaksha.cg.nic.in/

CG Bhu Naksha का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य सरकार के कार्यो में पारदर्शिता लाना और लोगो का समय बचाना है | राज्य के भू नक्शा ऑनलाइन होने से नागरिक पहले की तुलना में और अधिक आत्मनिर्भर बन सकेगे | भू नक्शा छत्तीसगढ़ पोर्टल के शुरू हो जाने से लोगो को अपनी जमीनों से सम्बन्धीत जानकरी प्राप्त करने में आसानी होगी | सरकार ने राज्य की सभी जमीनों को ऑनलाइन उपलोड कर दिया है | सरकार द्वारा Bhu Naksha Chhattisgarh पोर्टल पर राज्य के सभी जिलों तहसील और गांव का नक्शा उपलब्ध किया गया है। पहले लोगो को अपनी भूमि से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेखपाल तहसील के पास जाना पड़ता था | जिससे लोगो का काफी सारा समय कार्यालयो के चक्कर लगाने में लग जाता था | भू नक्शा ऑनलाइन हो जाने से लोगो को अब किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे और लोगो का समय बचेगा और काला बाजारी से भी बचा जा सकेगा। साथ ही भूमि से जुड़े कामों में पारदर्शिता आएगी।

Bhu Naksha Chhattisgarh पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  • छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना
  • सीजी भू नक्शा डाउनलोड, प्रिंट करना
  • भू नक्शा एप्स के द्वारा नक्शा प्राप्त करना

छत्तीसगढ़ भू नक्शा (जिलेवार)

छत्तीसगढ़ के जिन-जिन जिलों के भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है। हम उनकी सूची आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं।

  • Bastar (बस्तर)
  • Bilaspur (बिलासपुर)
  • Bemetara (बेमेतरा)
  • Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
  • Bijapur (बीजापुर)
  • Balod (बालोद)
  • Dhamtari (धमतरी)
  • Durg (दुर्ग)
  • Dantewada (दन्तेवाड़ा)
  • Gariaband (गरियाबंद)
  • Jashpur (जशपुर)
  • Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)
  • Korba (कोरबा)
  • Kabirdham (कबीरधाम)
  • Kondagaon (कोण्डागांव)
  • Koriya (कोरिया)
  • Mungeli (मुंगेली)
  • Mahasamund (महासमुन्द)
  • Narayanpur (नारायणपुर)
  • Rajnandgaon (राजनांदगांव)
  • Raigarh (रायगढ़)
  • Raipur (रायपुर)
  • Surguja (सुरगुजा)
  • Surajpur (सूरजपुर)
  • Sukma (सुकमा)

Bhu Naksha Chhattisgarh 2023 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Bhu Naksha Chhattisgarh

  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद तहसील का फिर आपको गांव का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर एक नक्शा दिखाई देगा।
CG Bhu Naksha
CG Bhu Naksha
  • इस नक्शे में आपको अपने खेत, प्लाट, खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे। आपको उससे संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगी।

Bhu Naksha Chhattisgarh

  • अब आपको Reports पर खसरा नक्शा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने से आपको भूमि की रिपोर्ट दिखाई देगी।
  • आप चाहे तो इस रिपोर्ट को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment