Pm Pranam Yojana 2023 – पीएम प्रणाम योजना से किसानो को डब्बल फायदा जाने नई योजना की सम्पूर्ण जानकारी

PM PRANAM Yojanaबजट 2023 में किसानो के लिए नई योजना की घोषणा हुई है जिसमे किसानो को लेकर बड़ा फायदा दिया गया है, Pm Pranam Yojana 2023, वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री प्रणाम योजना की घोषणा करते हुए कहा है की इस योजना से किसान और आम आदमी दोनों को लाभ मिलेगा | PM-PRANAM Scheme

Pm Pranam Yojana 2023 – पीएम प्रणाम योजना से किसानो को डब्बल फायदा जाने नई योजना की सम्पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के फायदे – Benefits of Pradhan Mantri Pranam Yojana

सरकार द्वारा भूमि सुधार के लिए शुरू कि गई PM Pranam Yojana का मुख्य उदेश्य भूमि सुधार व रासायनिक उर्वरक के उपयोग कम करना है | जिससे देश के किसानो द्वारा फसलो में यूज़ की जाने वाली जहरीली दवाइयों को कम किया जा सके | इससे खादय प्रदार्थ भी रसायन मुक्त व अच्छी गुणवत्ता के बनते है | सरकार ने इस बार भूमि सुधर के साथ पोषण सुधार पर भी ध्यान दिया है | पीएम प्रमोशन ऑफ अल्‍टरनेट न्‍यूट्रिएंट्स फॉर एग्रीकल्‍चर मैनेजमेंट (PM PRANAM Yojana) किसानो द्वारा रासायनिक उर्वरकों जो फसल तैयार की जाती है उसमे कई तरह कि बिमारिय हो सकती है कई बार देखा गया है कि रासायनिक उर्वरकों के कारण लोगो को केंसर जैसी जानलेवा बिमारिय हो जाती है | जिससे बचने के लिए सरकार ने एक नया प्रोग्राम तैयार किया है |

Also Read:- PM Kisan Yojana 13 Kist: 13वी क़िस्त किसानो को कब मिलेगी, किसानो का इन्तजार ख़त्म

सरकार की इस योजना से देश में जेविक खेती को मिलेगा बढ़ावा जेविक खेती करने वाले किसानो को बढ़ावा दिया जायगा | जिससे पोषण रहित खाना आम जनता तक पहुच पायेगा | इसमें खादय पदार्थ व अन्य तरह कि उत्पादन फसले शामिल होगी | सरकार के द्वारा रासायनिक उर्वरक वाली खेती के लिए प्लान तैयार किया है जिसके लिए राज्य सरकारों द्वारा भी राय मांगी गई है |

योजना का नामPM PRANAM Yojana
योजना शुरूकेंद्र सरकार द्वारा पीएम प्रणाम योजना शुरू की गई है
योजना का लाभभूमि उर्वरक को बढ़ाना व पोषण रहित उत्पादन को बढ़ाना
पात्रताकिसान व आम आदमी
दस्तावेजComing Soon
योजना कि घोषणा2023
GuidelineNot Applicable
NotificationNot Applicable
Official WebsiteComing Soon

 

किसे होगा प्रधानमंत्री प्रणाम योजना – PM PRANAM Yojana

केद्र सरकार की पीएम प्रणाम योजना से देश के सभी नारीको को भी फायदा होगा | इस योजना के तहत किसानो को कम रासायनिक वाले उर्वरक का उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है | किसानो द्वारा कम रासायनिक पदार्थो के उपयोग से उनकी जमीने भी पहले से ज्यादा उपजाऊ होगी और पोषण तत्व वाले खादय पदार्थ कि पैदावार भी बढ़ेगी | इससे पर्यवार्ण पर पडने वाले नकारात्मक प्रभाव भी कम होगे | जिससे देश में हरित विकास को भी बदावा मिलेगा |

  • योजना से एक करोड़ से ज्यादा किसानो को लाभ मिलेगा
  • प्रधानमंत्री प्रणाम योजना – प्राकृतिक पोषक तत्वों सहित वैकल्पिक पोषक तत्वों और उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहित करता है।
  • भूमि कि उर्वरक क्षमता बढेगी और हेल्दी पोषक तत्व लोगो तक पहुचेगे
  • रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
  • भारत में कृषि उपज और उत्पादकता में वृद्धि करता है।
  • कंप्रेस्ड बायो गैस के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे कचरे को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करने में मदद मिलेगी।

PM Pranam Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री कृषि प्रबंधन के लिए वैकल्पिक पोषण प्रोत्साहन योजना का सीधा लाभ केंद्र सरकार के साथ-साथ किसान भाइयों को भी मिलेगा।
  • इस योजना के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों पर बढ़ती सब्सिडी का बोझ कम होगा।
  • 2022-23 में सब्सिडी का बोझ 2.25 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के आंकड़े से 39% अधिक होगा।
  • पुरे देश में किसानो द्वारा प्रतिवर्ष रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग बढ़ रहा है। जो की एक अच्छी बात नहीं है | रासायनिक
  • उर्वरकों के उपयोग को कम करने और सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए सरकार इस योजना पर विचार कर रही है |
  • पीएम प्रणाम योजना के तहत गांव, ब्लॉक, जिला स्तर पर वैकल्पिक उर्वरकों को तकनीकी रूप से अपनाने और वैकल्पिक
  • उर्वरक उत्पादन इकाइयों से संबंधित संपत्तियों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों को अनुदान देगी।
  • यह अनुदान उर्वरक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत मौजूदा उर्वरक सब्सिडी की बचत से वित्त पोषित किया जाएगा।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, योजना पर विचार करने वाले केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने 7 सितंबर को
  • आयोजित रबी अभियान के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान राज्य सरकार के अधिकारियों को प्रस्तावित योजना के बारे में जानकारी साझा की है.

कैसे मिलेगा प्रणाम योजना का लाभ

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा Pm Pranam Yojana की घोषणा हुई है, इस पर सरकार का अभी विचार चल रहा है | जिसके बाद केद्र सरकार सभी राज्य सरकारों से भी राय ली जाएगी | उसके बाद ही Pm Pranam Yojana का पूरा रोड़ मेप तैयार कर योजना को पूरी तरह लागु किया जायेगा | और किसानो को किसी भी तरह के लाभ के साथ कम रासायनिक वाले उर्वरक पदार्थो के प्रति आकर्षित किया जायगा | अनुमान लगाया जा रहा है कि इस योजना से देश के करोड़ो किसान भाइयो को लाभ मिलने की संभवाना है | जैसे ही सरकार के द्वारा इस योजना से जुड़ी कोई भी नई उपडेट आती है तो हम आप को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले देगे इसके लिए आप को इस साईट बुकमार्क कर लेना है | ताकि केद्र सरकार की तरफ से जैसे ही कोई नई जानकारी इस योजना से जुड़ी हुई आती है तो आप को सबसे पहले मिल सके और आप इस योजना का लाभ उठा सके |

FQAs – PM PRANAM YOJANA

Q. प्रणाम योजना क्या है?

Ans. कृषि में सुधार करने के लिए शुरू की गई योजना है जिसमे कम रासायनिक उर्वरक वाले पदार्थो के उपयोग पर सरकार द्वारा जोर दिया गया है ? जिससे भूमि में सुधार व अच्छी पोषण फसल का उत्पादन हो सके

Q. PM PRANAM YOJANA benefites?

Ans. प्रधानमंत्री प्रणाम योजना में भूमि का सुधार होगा व किसानो को योजना के तहत ज्यादा सब्सिडी पर कम रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराए जायंगे जिससे किसान व आम जनता को फायदा होगा ?

Q. पीएम प्रणाम योजना का लाभ किसे मिलगा?

Ans. वैसे तो इस योजना का लाभ सभी को मिलगा लेकिन इसमें ज्यादातर किसानो को सामिल किया जायगा जो पोषण रहित खादय सामग्री कि पैदावार करेंगे

Q. योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

Ans. इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड , बैंक पासबुक , मोबाइल नंबर, जमीं की जानकारी सामिल है |

Q. Pm Pranam Yojana का आवेदन कैसे करे

Ans. सरकार द्वारा प्रणाम योजना पोर्टल शुरू होने के बाद किसान ऑनलाइन अप्लाई कर योजना का लाभ ले पायंगे इसके लिए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कर लाभ लिया जा सकेगा |

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment