PM Kisan Yojana 13 Kist: 13वी क़िस्त किसानो को कब मिलेगी, किसानो का इन्तजार ख़त्म

13vi kist kisan nidhi yojana, Pm Kisan Nidhi Yojana Kist, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना 13क़िस्त, कब मिलेगी किसान योजना कि क़िस्त, Pm Kisan Yojana 13th Instalment, how to Check 13th Kist Kisan Yojana, न्यू अपडेट किसान योजना, Kisan Yojana List and Status, पीएम किसान सम्मान निधि योजना,

नई दिल्ली, बिजनेस उपडेट। Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: देश के किसानो के लिए समय समय पर केंद्र सरकार तमाम योजनएं लेकर आती रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए कल्याण के लिए किसान सम्मान निधि योजना को शुरू की थी | इस योजना के तहत केद्र सरकार देश के किसानो को अब तक हजारो करोड़ रूपये दे चुकी है | अब तक इस योजना के तहत देश के किसानो के खातो में 12 किस्ते जमा करा चुकी है | जल्द ही किसनों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की 13वीं किस्त मिलने की संभावना है।

PM Kisan Yojana 13 Kist 13वी क़िस्त किसानो को कब मिलेगी, किसानो का इन्तजार ख़त्म

13vi kist kisan nidhi yojana – Pm Kisan Yojana 13vi kist

किसान निधि योजना कि 13वी क़िस्त के इन्तजार में बैठे किसानो को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है जिसमे कितने किसानो को किसान सम्मान निधि योजना कि 13वी क़िस्त मिलने वाली है व किसान सम्मान निधि योजना क़िस्त क़िस्त किसानो के बैंक खाते में कब तक आयगी | तो आपको बता दे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क़िस्त अभी तक 12 kist किसानो को मिल चुकी है और अभी 13वी क़िस्त मिलने वाली है जो इसी सप्ताह में लास्ट तक किसनो के बैंक खातो में भेजी जायगी |

इस बार 11 करोड़ से अधिक किसानो के बैंक खातो में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जायगा लेकिन साथ में फर्जी किसानो पर करवाई भी सरकार कि तरफ से कि जा रही जहा सही किसानो को लाभ मिल नहीं रहा है और फर्जी किसान बनकर इस योजना का लाभ ले रहे है उन किसानो को इस योजना से बहार किया जा रहा है |

Read More:- किसानों को मिली खुशखबरी! 13वीं किस्त की राशि में बढ़ेंगे इतने हजार रुपये, जानिए पूरी खबर

किसान निधि योजना 13vi क़िस्त पाने के लिए जरुरी

आज भी देश के बहुत से किसान भाई ऐसे है जो किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है, और बहुत से किसान तो ऐसे भी है जिन्होने अभी तक पता है नही है की Pm Kisan Samman nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए eKYC जरुरी है तो अगर आप ने भी किसान योजना के लिए आवेदन किया है और आप भी किसान योजना का लाभ लेना चाहते है तो और आपने अभी तक पीएम किसान योजना में eKYC नहीं करवाया है तो आप स्वय eKYC ऑनलाइन कर सकते है | या अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर eKYC करवा सकते है | येदी आप खुद अपना eKYC करना चाहते है तो आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है और यहा जाकर आप किसान eKYC कर सकते है |

Read More:- Pm Pranam Yojana 2023

अब एसे चेक कर सकेंगे किसान योजना कि 13वी क़िस्त

येदी आप को अपनी क़िस्त का स्टैट्स चेक करना है की आप की क़िस्त जारी हुई है या नहीं तो आप निचे बताये गये तरीके से बड़ी आसानी से अपनी क़िस्त का लेटेस्ट स्टेट्स अपने मोबाइल या किसी कंप्यूटर से चेक कर सकते है |

  • अपनी क़िस्त के भुगतान का स्टैट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आप को किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा |
    वेबसाइट के होम पेज पर को किसान कॉर्नर आप्शन दिखाई दे रहा होगा |
  • इस आप्शन के निचे आप को लाभार्थी की स्थिति का आप्शन दिखाई दे रहा होगा आप को उस पे क्लिक करना है |
  • अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को अपना आधार नंबर, या खाता नंबर, या अपना मोबाइल नंबर करे और डेटा प्राप्त करे के बटन पर क्लिक करे |

  • आब आप के सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भुगतान की स्थिति आ जाएगी.

किसान योजना में आपका नाम है या नहीं कैसे देखे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आपका नाम जुड़ा है या नहीं यह कैसे पता करे इसके लिए आपको पीएम किसान योजना कि लिस्ट देखनी होगी जो इस तरह देख सकते है |

  • सबसे पहले आपको फिर से ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जाना है
  • इसके बाद Farmer Corner में आपको beneficiary List पर क्लिक करना है

  • Beneficiary List पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले राज्य सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको जिला ब्लाक ग्राम पंचायत आदि सेलेक्ट करना है
  • फिर Get Data पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी इस लिस्ट में आप चेक कर सकते है आपका नाम किसान योजना में सामिल है या नहीं
  • इसी तरह से आप किसान योजना लिस्ट चेक कर पाते है |

पीएम किसान की किस्त के लिए आज ही करें ये काम

पीएम किसान योजना के तहत, सभी पीएम किसान पंजीकृत किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) की राशि प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी पूरा करना अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल से किया जा सकता है। किसान बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों तक पहुंच सकते हैं।

ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करें

  • स्टेप 1: पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं और ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड और पीएम किसान खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 3: रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और सफल सत्यापन पर आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment