Nrega Payment List Check – नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे जॉब कार्ड पेमेंट सूचि 2023

Nrega Payment List Check, नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, mgnrega payment details, nrega.nic.in up, nrega.nic.in ap gov in payment status, nrega job card, mgnrega works list, nrega.nic.in mp, nrega report, nrega.nic.in ap gov inनरेगा ग्राम पंचायत List, जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम, नरेगा का पेमेंट चेक कैसे करे, How to check Nrega Payment,

Nrega Payment List Check – नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे जॉब कार्ड पेमेंट सूचि 2023

नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट कैसे देखे – Job Card Payment Check Online

आज कल कई लोगो के मन में ये सवाल आ रहा है की नरेगा योजना के तहत मिलने वाला जॉब कार्ड पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखे ? तो आज हम आप के इस सवाल का जवाब अपने इस आर्टिकल में देगे | देश में बहुत से लोग नरेगा जॉब कार्ड धारक को महात्मा गाँधी नरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत काम करते है | वे सभी अपना नरेगा पेमेंट ऑनलाइन चैक करना चाहते है पर उन लोगो को अपने पेमेंट को ऑनलाइन चेक करने की जानकारी नही और जानकारी के अभाव में वे लोग अपना पेमेंट कभी भी ऑनलाइन चेक कर ही नही पाते है | तो ऐसे लोगो के लिए आज हमने पूरी जानकारी अपने इस पोस्ट में दी है की कैसे वे अपने Nrega Job Card Payment Online Check Kaise Kare, कर सकते है | और साथ में ये भी पता कर सकते है की उनको नरेगा में कितना पेमेंट मिलता है व नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ी एनी जानकारिया भी सामिल है |

तो चलिय अब जानते है की कैसे आप Nrega payment List को चेक कर सकते है की आप का नरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है और आपने नरेगा में काम किया है तो आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट में आपका नाम मिल जायगा साथ में आपके जॉब कार्ड पेमेंट हिस्ट्री भी मिल जायगी |

overview Nrega Jobcard Payment List

योजना का नाम नरेगा पेमेंट लिस्ट
डिपार्टमेंट ग्राम विकास विभाग भारत सरकार
योजना का लाभ 100 दिन का रोजगार प्रति वर्ष और कार्य के 100 रु प्रति दिन
योजना की पात्रता कोई बेरोजगार व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 55 वर्ष आयु है
आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो , मोबाइल नंबर
आवेदन ऑफलाइन
आवेदन कहा करे ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक के पास या ग्राम विकास अधिकारी के पास आवेदन कर सकते है
योजना के लिए जरुरी नरेगा योजना में जॉब कार्ड बनवाना जरुरी है जिसके बाद ही लाभ दिया जाता है
guideline Check Nrega LIst
Official website https://nrega.nic.in/

Nrega Payment List kaise dekhe – नरेगा जोबकार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम कैसे देखे

नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट या पेमेंट हिस्ट्री देखने के लिए आप को पूरी जानकारी प्रदान की गई है | जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से ही नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम चेक कर सकते है व नरेगा में आपके जॉब कार्ड कब कब पेमेंट मिला है आदि जानकारी देख सकते है |

  • इसके के लिए सबसे पहले आप को नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आप के सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा |
  • होम पेज पर आप को Report के आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा |

Nrega Payment List kaise dekhe – नरेगा जोबकार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम कैसे देखे

  • यहा पर आप को सबसे पहले कैप्चा कोड दर्ज करना है इसमें आपको + व – करके लिखा होगा
  • इसके बाद Verify Code पर क्लिक करे |
  • अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को अपना राज्य सेलेक्ट करना है फिर ब्लॉक सेलेक्ट करना है और वर्ष सेलेक्ट करना है
  • जिसके बाद आप के सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा |

Nrega Payment List kaise dekhe – नरेगा जोबकार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम कैसे देखे

  • यहा पर सबसे पहले आप को उस वर्ष को सेलेक्ट करना है जिसका पेमेंट चेक करना है |
  • इसके बाद आप के सामने एक लिस्ट ओपन होगी |
  • इस लिस्ट में नरेगा कि सभी लिस्ट उपलब्ध है जैसे – Progress Report, लाभार्थी सूचि, पैडिंग जॉब कार्ड लिस्ट आदि
  • इसमें आपको State Nrega Job card par Click करना है
  • इसके बाद आप के सामने आप के राज्य की लिस्ट ओपन होगी |
Nrega Payment List
Nrega Payment List
  • यहा पर आप को अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को अपना जिला वर्ष और ब्लाक आदि को सेलेक्ट करना है |

Nrega Payment List kaise dekhe – नरेगा जोबकार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम कैसे देखे

  • इसमें वर्ष सेलेक्ट करे फिर अपने जिले का नाम सेलेक्ट करे |
  • इसके बाद आप के सामने अपने ब्लॉक पंचायत सेलेक्ट करना है या अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करे |
  • इसके बाद निचे Proceed बटन पर क्लिक करे |

Nrega Payment List kaise dekhe – नरेगा जोबकार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम कैसे देखे

  • यहा आप के सामने एक लिस्ट ओपन होगी |
  • इस लिस्ट में आप को अपना नाम देखना है जिसके बाद अपने नाम से पहले लिखे जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके जॉब कार्ड का सम्पूर्ण विवरण होगा |
  • इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने जॉब कार्ड पेमेंट को चेक कर सकते है |

Nrega Payment List kaise dekhe – नरेगा जोबकार्ड पेमेंट लिस्ट में नाम कैसे देखे

  • इस तरह से जो पेज ओपन होगा इसमें आपको निचे आप के जॉब कार्ड पेमेंट स्टेटस आदि डिटेल्स मिल जायगी |
  • इस तरह आप अपनी नरेगा पेमेंट कि हिस्ट्री आसानी से चेक कर सकते है |

FQAs – Nrega Payment List

Q. नरेगा का पेमेंट कैसे देखें 2023?

Ans. नरेगा का पैसा चेक करने के लिए https://nregastrep.nic.in/ वेबसाइट पर जाए यहा अपने राज्य के नाम पर क्लिक करे जिसके बाद वर्ष जिला ब्लॉक आदि सेलेक्ट करे फिर लिस्ट में अपने नरेगा जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक कर नरेगा पेमेंट डिटेल देख सकते है |

Q. मनरेगा का पैसा कब आयगा?

Ans. नरेगा का पैसा हर वर्ष नरेगा शुरू होने के बाद जब मजदुर कार्य करते हाउ उसके बाद उनके बैंक खाते में नरेगा का पैसा दिया जाता है अगर आपने अभी नरेगा तहत कार्य किया है तो जल्द ही आपके बैंक खाते में पैसा आ जायगा |

Q. नरेगा ग्राम पंचायत List?

Ans. आपको यहा बताए गए तरीके से ही अपने ग्राम पंचायत की नरेगा लिस्ट देखनी है जिसमे सबसे पहले आपको https://nregastrep.nic.in/ वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको जिला ब्लॉक सेलेक्ट करना है फिर ग्राम पंचायत सेलेक्ट कर नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देख सकते है |

Q- मनरेगा में प्रमुख हितधारक कौन हैं?

Ans- मनरेगा में प्रमुख हितधारक निम्नलिखित हैं: मजदूरी चाहने वाले, ग्राम सभा (जीएस), त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थान (पीआरआई), ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी), राज्य सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी), सिविल सोसाइटी, अन्य हितधारक [अर्थात। लाइन विभाग, अभिसरण विभाग, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), आदि।

Q- क्या वेतन का भुगतान मासिक, साप्ताहिक या दैनिक आधार पर किया जाएगा?

Ans – दैनिक मजदूरी का संवितरण साप्ताहिक आधार पर या किसी भी स्थिति में उस तारीख से, जिस दिन ऐसा कार्य किया गया था, एक पखवाड़े के बाद किया जाएगा।

Q- बाल देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए नियोजित महिलाओं के लिए मजदूरी दर क्या है?

Ans- इस प्रकार नियोजित महिलाओं को प्रचलित मजदूरी दर के बराबर पारिश्रमिक का भुगतान किया जाना चाहिए।

Q- वेतन पर्ची में क्या जानकारी दी जाएगी?

Ans- व्यक्तिगत वेतन पर्ची या मजदूरी पर्चियों में मजदूरी भुगतान का विवरण होना चाहिए जैसे कि कार्य आईडी, मजदूरी दर, काम किए गए दिनों की संख्या, सप्ताह के दौरान श्रमिक द्वारा अर्जित राशि, प्रति एचएच पूरा किए गए मानव दिवसों की संख्या, और संबंधित परिवारों के कारण रोजगार के मानव दिवसों की संख्या आदि। मजदूरी पर्ची का प्रारूप योजना के दिशानिर्देशों के अनुलग्नक-15 में पाया जा सकता है।

Q- मजदूरी चाहने वालों को मजदूरी का भुगतान कैसे किया जाता है?

Ans- मजदूरी का भुगतान, जब तक कि केंद्र सरकार द्वारा छूट नहीं दी जाती है, संबंधित बैंकों या डाकघरों में श्रमिकों के व्यक्तिगत बचत खातों के माध्यम से किया जाएगा।

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment