गोवा राशन कार्ड लिस्ट 2023:-दोस्तों आपको पता है की गोवा की सरकार ने अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन कर दिया है जिससे की आप अपना राशन कार्ड की स्थिति को अपने फ़ोन या अपने कंप्यूटर पर घर बेठे देख सकते है अभी हाल ही में गोवा राशन कार्ड सूची 2023 जारी की है जिसे आप बड़ी आसानी से देख सकते है |

यह भी पढ़े:- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023
गोवा राशन कार्ड 2023
आपको पता है की हमारे देश में राशन कार्ड कितना जरुरी दस्तावेज है इसे आप पहचान पात्र के रूप में भी काम में ले सकते है और इससे आपको आपके पुरे परिवार का परिचय भी मिल जाता है | Ration Card आपको सिर्फ पहचान पत्र के रूप में ही नही बल्कि जो भी सरकारी योजना होती है उसका लाभ मिल जाता है और आपको राशन कार्ड से सरकार द्वारा दाल, चावल, गेहूं,केरोसिन,चीनी आदि सामान भी बहुत कम दरो पर उपलब्ध करवाया जाता है |
यह भी पढ़े:- राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
गोवा राशन कार्ड
आपको पता है की हमारे देश में बहुत से गरीब जनता निवास करती है उन सबको सरकार द्वारा Ration Card से उनके जरूरत अनुसार खाद्य सामग्री निर्धारित राशन की दूकान से दिया जाता है जैसे की दाल, चावल, गेहूं, चीनी, आदि बहुत कम कीमत पर उपलब्ध करवाया जाता है इस राशन कार्ड को व्यक्ति 18 वर्ष की आयु के बाद बनवा सकता है और इससे सरकार बहुत से कामो के लिए उपयोग करती है क्या आपको पता है की गोवा राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है एपीअल, बीपीअल, एएवाय ये तीनो प्रकार व्यक्ति की आय के हिसाब से निर्धारित किये गये है |
योजना का नाम | गोवा राशन कार्ड |
इनके द्वारा शुरू की गयी | गोवा सरकारी योजना |
लाभार्थी | राज्य के मजदुर लोग |
उद्देश्य | खाद्य सामग्री उपलब्द करवाना |
देखने की प्रक्रिया प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://goacivilsupplies.gov.in/ |
यह भी पढ़े:- तेलंगाना राशन कार्ड सूची 2023
राशन कार्ड के प्रकार
एपीअल राशन कार्ड:- यह राशन कार्ड सरकार द्वारा उन व्यक्तियो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा की श्रेणी में नही आते और जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक होती है इसे परिवार को सरकार द्वारा 15 किलो अनाज रियायती ड्रोन पर दिया जाता है |
बीपीअल राशन कार्ड:- यह राशन कार्ड सरकार द्वारा उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीब परिवार की श्रेणी में आते है और जिन परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होती है इन परिवारों को सरकार द्वारा 25 किलो राशन रियायती कीमत पर दिया जाता है |
एएवाय राशन कार्ड:- यह राशन कार्ड सरकार द्वारा उन गरीब लोगो को दिया जाता है जो की पिछड़े और जो की बहुत hi पिछड़े हुए होते है जिनकी कोई किसी प्रकार से आय का कोई साधन नही होता उन लोगो को सरकार द्वारा 35 किलो राशन उपलब्ध करवाया जाता है |
यह भी पढ़े:- पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2023
गोवा राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य
दोस्तों आपको पता है की किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी कार्य के लिए बहुत सरे चक्कर काटने पड़ते है और कार्य होने में बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जिससे की समय और पैसे की बहुत बर्बादी होती है इस लिए बिना किसी परेशानी और मुसीबत के सरकार ने गोवा राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन शुरू किया है जिससे की आप घर बेठे अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर बिना किसी दिक्कत के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते है |
यह भी पढ़े:- एमपी न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2023
गोवा राशन कार्ड लिस्ट 2023 आप कैसे ऑनलाइन देख सकते है ?
अगर आपने गोवा के राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निर्देशों के द्वारा बिना परेशनी के आसानी से अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते है |
सबसे पहले आप खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
अब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुलेगा |
अब आपको ऊपर की तरफ E–citizen नाम से विकल्प मिलेगा उस पर जाए |
अब आपको उसमे know your ration card नाम से विकल्प मिलेगा उस पर click करे |



अब आपके सामने न्य पेज खुलेगा उसमे आपको केप्चा कोड दिया होगा वो भरना है और सबमिट करना है |



अब आपके सामने नया पेज खुलेगा अब इस पेज में आपको राज्य का नाम,जिले का नाम, स्कीम आदि भरना होगा |
अब आपके सामने गोवा के ऊतर और दक्षिणी दोनों भागो के राधन कार्ड के क़िस्त के लिंक मिलेंगे आप जिस भाग के है उस पर click करके उसको खोल सकते है |
अब आपको गाँवो की लिस्ट देखने के लिए तालुका के नाम पर click करना है |
अब आपको अपने ऍफ़पीएस बार गोवा सूचि खोलने के लिए अपने गाँव का नाम पर click करें |



अब इपीडीअस गोवा पर राशन कार्ड खोलने के लिया यूनिक आरसी आईडी पर click करें |



आप यहाँ से इस राशन कार्ड को सेव भी कर सकते है और इसकी फोटो कॉपी भी निकलवा सकते है जिससे की भविष्य में यह आपके काम आ सके |



यह भी पढ़े:- मिजोरम राशन कार्ड नई लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे देखे
गोवा सरकारी योजना | यँहा देखें |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.