एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश सूची ऋण (ODOP) (One District One Product Scheme in UP) [List, Application Form Process, Loan] 2023
उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना 2023:- यूपी की राज्य सरकार ने एक जिला एक उपत्पाद योजना की शुरुआत की है जिसके अनतर्गत राज्य के स्थानीय निवासियों को सरकार रोजगार प्रदान करेगी | सरकार कोशिश कर रही है कि स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए जिससे यहाँ के लोग के कौशल का विकास होगा व राज्य में आयात कम व निर्यात की मात्रा बढ़ेगी और राज्य का धन राज्य के ही उद्योग धंधो में लगेगा, इसके अलावा जब हमारे राज्य में बनाये गए उत्पादों का निर्यात ज्यादा मात्रा में होगा तो विदेशी करेंसी देश में आएगा जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी इन्ही सब बात को ध्यान में रखते हुए यूपी की राज्य सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की है जिसके अन्दर वहां के स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा व बेरोजगारी के स्तर में कमी आयेगी |
यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना
उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना
इस योजना के तहत राज्य के 75 जनपदों के 5 सालो में 25 लाख लोगो को रोजगार मिलेगा | इस योजना के तहत अभी तक छोटे लघु एवं मध्य उद्योग से 89 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात प्रदेश से किया जा चूका है. उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है जहा छोटे लघु उद्योगो से बनने वाले विशेष पदार्थ देश और विदेश में भेजे जाते है. यूपी के काच का सामान, लखनवी कढ़ाई से युक्त कपडे, विशेष चावल आदि पुरे विश्व में फेमस है. इन सभी आइटम्स को राज्य के छोटे से छोटे गाव के कलाकार बनाते है, लेकिन उन्हें कोई नहीं जानता है | उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत इन छोटे छोटे कलाकारों को सरकार रोज़गार प्रदान करेगी और राज्य में जो भी जिला, जनपद जिस भी विशेष सामान या उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है , सरकार वहा के छोटे से छोटे उधोगो को पैसा देगी और उनको प्रोत्साहित करेगी.
यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना
One District One Product 2023 Highlights
योजना का नाम | One District One Product |
इसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
लॉन्च की तारीक | 24 जनवरी 2018 |
विभाग | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग |
उद्देश्य | जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगो का विकास |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://odopup.in/hi |
एक जनपद एक उत्पाद योजना का उद्देश्य
जनसंख्या घनत्व की द्रष्टि से यूपी भारत का सबसे बड़ा राज्य है और यहाँ बहुत से छोटे उद्योग धंधे स्थापित है व यहाँ का बना हुआ बहुत सामन जैसे कांच के अलग अलग उत्पाद व विशेष प्रकार की कढाई किये हुए कपडे जो कि यहाँ से निर्यात होकर पूरी दुनिया में जाते है लेकिन अब बहुत सी विदेशी कंपनियों के आ जाने से ऐसे कुशल कारीगर बेरोजगार हो गए लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की इस योजना के आ जाने से इन सभी प्रकार के कारीगरों को सरकार अपनी इस योजना के माध्यम से रोजगार देगी और यहाँ के बने हुए उप्तादो के बदले सरकार इन कारीगरों को इनकी मेहनत की कीमत देगी और फिर इन उत्पादों को एक ब्रांड बनाकर इनका विक्रय किया जाएगा तभी इस योजाना का नाम एक जिला एक उत्पाद योजना रखा गया है |
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
यूपी एक जिला एक उत्पाद योजना के लाभ
इस योजना के आ जाने से छोटे, मध्यम व परंपरागत उद्योग धंधो का विकास हो पायेगा व देशी उत्पादों का चलन बढेगा |
इस योजना से आने वाले समय में लगभग राज्य के 25 लाख लोगो को रोजगार मिलेगा |
इस योजना को चलाने के लिए सरकार इस योजना के माध्यम से पुरुषो को एक लाख रूपये तक का ऋण देगी व महिलाओं को 1.50 रूपये तक ऋण की सब्सिडी प्रदान की जायेगी |
इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार यहाँ के कारीगरों को विशेष प्रकार की ट्रेनिंग भी देगी ताकि यहाँ के कारीगर प्रसिक्षण प्राप्त करके विदेशी उत्पादों को टक्कर दे सके |
इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत सरकार रोजगार को बढ़ावा देने लिए कम ब्याज दर पर लोगो को ऋण प्रदान करेगी ताकि लोगो को भरी ब्याज दर पर साहुकारो से उधार नहीं लेना पड़े ताकि लोग कर्जदार बनने से भी बच पायेंगे |
इसके अलावा यहाँ के लोगो द्वारा बनाये गए उत्पादों के सरकार विशेष नाम देगी व इसकी ब्रांडिंग व पेकिंग इत्यादि पर काम किया जाएगा ताकि ताकि पूरे राज्य में एक जिला एक उत्पाद का नारा सफल हो सके व पूरे विश्व में यूपी राज्य की एक अलग ही पहचान बनेगी जिससे कि आने वाले समय में स्वदेशी उप्तादो की मांग बढ़ेगी |
UP One District One Product Yojana 2023
उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी व इस योजना का लाभ लेने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://odopup.in/hi/ पर विजिट कर सकते है व कोई भी समस्या आने पर यहाँ वेबसाइट के होम पेज पर ही टोल फ्री नंबर दिए हुए वहां कॉल करके भी आप अपनी समस्या का निवारण कर सकते है |
यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश किसान उदय योजना
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.