बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | आवेदन की स्थिति | Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Online Registration In Hindi

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना | शताब्दी निजी नलकूप योजना एप्लीकेशन फॉर्म | शताब्दी निजी नलकूप योजना आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची | Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Apply

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना:- दोस्तों आपको बता दे की यह योजना है किसानो के लिए जो की खेती से अपना जीवन पालन करते है और खेती ही उनका काम है लेकिन आपको पता है की अनिश्चित बरसात और सुखा पड़ने से उनकी फसल को बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है जिससे की किसान बहुत ही हताश और निराश हो जाते है इसके लिए बिहार सरकार ने उन किसानो के लिए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना शुरू की है जिससे की किसानो को अपने खेत में नलकुप लगवाने के लिए सरकार के द्वारा  सहायता राशी दी जाती है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे |

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana
Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana

यह भी पढ़े:- सोलर चरखा योजना 

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना

आपको बता दे की यह योजना है किसानों के लिए जो की किसान अपने खेत में नलकुंप लगाना चाहते है उनको बिहार सरकार के द्वारा अपने खेत में नलकूप लगाने के लिए वितीय सहायता देती है यह सहायता किसान को अपने खेत में 70 मीटर तक की गहराई तक के लिए 328 रूपये प्रति मीटर की दर से 15000 रूपये तक दिए जाते है और 100 मीटर की गहराई तक के लिए  537 रूपये प्रति मीटर की दर से 35000 रूपये तक की वितीय सहायता दी जाती है आपकी बता दे की इसके अलावा किसान को सरकार के द्वारा उस नलकूप में पंप लगाने के लिए 10000 रूपये अलग से दिया जाता है जिससे किसान को अपने खेत की सिंचाई करने में आसानी हो सके और किसान अपनी खेती को सूखे से बचा सके |

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड 1 रूपए पानी कनेक्शन योजना

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का उद्देश्य

आपको बता दे की इस योजना के जरिये किसान को आर्थिक सहायता देकर किसान के खेत में नलकूप खुदवाया जाता है जिससे की किसान को नलकूप के लिए किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े और अपनी फसल को सूखे की चपेट से बचाया जा सके जिससे की उसको अपनी फसल से अच्छी आय प्राप्त हो सके और किसान की आय को बढाया जा सके इस योजना के जरीय किसान को नलकूप की खुदाई के लिए 15000 रूपये से लगाकर 35000 रूपये तक आर्थिक सहायता दी जाती है और इसके साथ में 10000 रूपये पंप लगाने के लिए भी अलग से सहयता दी जाती है |

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Scheme 2020 Highlights

योजना का नामबिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीबिहार सरकार द्वार 
लाभार्थीकिसान
उद्देश्यकिसान के खेत में नलकूप खुदवाना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://minorirrigation.bihar.gov.in/bsnny/Default.aspx

यह भी पढ़े:- हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ

इस योजना का लाभ बिहार के किसानो को दिया जाता है |

इस योजना के जरीये किसान को अपने खेत में नलकूप खोदने के लिए सरकार के द्वारा सहायता राशी दी जाती है |

इस योजना के जरिये किसान को नलकूप खोदने के लिए 70 मीटर की गहराई तक 15000 रूपये दिया जाता है और 100 मीटर तक की गहराई तक 35000 रूपये तक की सहयता राशी दी जाती है |

इस योजना का लाभ किसान को दिया जाता है जिससे की उसकी फसल की उत्पादकता को बढाया जा सके |

किसान को सिंचाई के लिए लाभ दिया जाता है |

यह भी पढ़े:- अटल जलधारा योजना 

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए पात्रता

इस योजना में आवेदन करने वाला बिहार राज्य का होना चाहिए |

इस योजना के लिए किसान ही आवेदन कर सकते है |

इस योजना में आवेदन करने वाले किसान के पास कम से कम 0.40 एकड़ भूमि होनी चाहिए |

इस योजना में वाही आवेदन कर सकता है जो लगातार खेती करता हो |

इस योजना में आवेदन करने वाला एक बार ही इस योजना का लाभ ले सकता है |

इस योजना में आवेदन करने वाले किसान की आयु 18 से 60 वर्ष तक की हो सकती है |

इस योजना पहले आओ पहले पाओ की योग्यता है |

इस योजना में अनुसूचित जाती जनजाति के किसानो को प्राथमिकता दी जाती है |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए दस्तावेज

आवेदक किसान का आधार कार्ड

आवेदक किसान का परिचय पत्र

आवेदक किसान का निवास प्रमाण पत्र

आवेदक किसान के जमीन के दस्तावेज

आवेदक किसान का स्वय घोषित प्रमाण पत्र

आवेदक किसान घोषणा पत्र जिसमे बताया गया हो की उसने पहले किसी बोरिंग योजना का लाभ ना लिया हो और उसके खेत में पहले से कोई बोरिंग ना हो

आवेदक किसान का बैंक खाता

आवेदक किसान का फोटो

आवेदक किसान का मोबाइल नम्बर

यह भी पढ़े:- किसान फर्टिलाइजर सब्सिडी योजना

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप लघु जल विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  पर जाएँ |

अब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुलेगा उसमे से आप आवेदन करें के विकल्प पर click करें |

अब आपके सामने इस योजना का आवेदन पत्र प्राप्त होगा |

इस आवेदन पत्र में किसान का नाम, पिता का नाम, पता, जमीन का विवरण, खाते की जानकारी आदि भरनी होगी |

अब आप इस आवेदन में अमंगे गये सभी दस्तावेजो को स्केन कर देवें |

अब आवेदक को जाँच ले और बिना की गलती के आवेदन को सबमिट कर दे |

इस तरह आवेदन करने के बाद आपके आवेदन को स्वीकृत किया जाने के बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा |

यह भी पढ़े:- बिहार पीएम किसान सम्मान निधि योजना 

बिहार सरकारी योजनायँहा देखें
त्रिपुरा  सरकारी योजनायँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |

Leave a Comment