बिहार न्यू राशन कार्ड सूची 2022 | राशन कार्ड न्यू लिस्ट जिलेवार Bihar New Ration Card APL/BPL List 2022 | EPDS Bihar अन्तोदय (AAY,PHH) List

बिहार न्यू राशन कार्ड सूची 2022:- बिहार सरकार ने अपने राज्य के नागरिको की सुविधा का ध्यान रखते हुए नयी राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया और अब राज्य का कोई भी व्यक्ति जिसने साल 2022 में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था वो अब आसानी से कहीं भी बैठकर अपने राशन कार्ड की स्तिथी जाँच पायेगा राज्य के खाद्य व आपूर्ती विभाग ने ऑनलाइन वेब पोर्टल पर राशन कार्ड धारको की सूची को अपलोड कर दिया है जिससे किसी भी नागरिक को किसी सरकारी ऑफिस में जाकर लाइन में लगकर अपना राशन कार्ड लेने के लिए घंटो इन्तजार नहीं करना पड़ेगा | हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बिहार राशन कार्ड से सम्बंधित सारी दे रहे है कृपया पूरा लेख पढ़े |

Bihar New Ration Card List
Bihar New Ration Card List

बिहार न्यू राशन कार्ड सूची 2022

बिहार राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखे ?

जो लोग न्यू राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है उन्हें डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm;jsessionid=0BC90B678C310FB76CA7C397AAEB683C   पर विजिट करना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर ही राशन कार्ड डिटेल का आप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक्क करते  ही आपके सामने बिहार के सभी जिलो के नाम आ जायेंगे जिनकी सूची सरकार ने जारी की है आपको इसमें से अपने जिले का नाम चुनना है है और उसके बाद अपने तह्सील का नाम सेलेक्ट करना है फिर अपना ब्लाक व पंचायत चुनने के बाद आपके सामने सभी वार्डो के दुकानदारो के नाम आ जायेंगे आप उसमे से अपने वार्ड की लिस्ट के ऊपर क्लिक करके आसानी से अपना नाम चेक कर पायेंगे | अगर आपके सभी दस्तावेज सही थे व पंजीयन सफलतापूर्वक हो गया था तो आपका नाम लिस्ट में आ जायेगा अगर फिर भी आपका नाम आपको नही मिले तो आप इसके लिए विभाग को शिकायत भी कर सकते है ?

राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत दर्ज कैसे कराये ?

अगर आपके सही से आवेदन के बाद भी आपका नाम नयी लिस्ट में नहीं है तो आपको शिकायत दर्ज करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm;jsessionid=1ACD74B42685E20FFCC1AF9D1EDB0F6E  के ऊपर विजिट करने के बाद होम पेज पर मिले आप्शन कंजूमर इन्फो पर क्लिक करना होगा उसके बाद सबमिट ग्रीवेंस पर क्लिक करना होगा यहाँ आपको शिकायत करने का आवेदन पत्र मिल जाएगा इस शिकायत आवेदन पत्र को खोलकर इसमें मागी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता व अन्य जानकारी को भरकर शिकायत पत्र को सबमिट कर दे यहाँ से आपको शिकायत नंबर उनको आप नोट कर ले या फिर प्रिंट आउट निकल ले ताकि क्योकि आगे शिकायत की स्तिथी जांचने के लिए इस नंबर की जरुरत पड़ सकती है |

यदि आपका राशन कार्ड की न्यू लिस्ट में नाम है तो राशन कार्ड को अब ऑनलाइन ही प्राप्त भी कर पायेंगे कुल मिलकर बात ये है कि सरकार ने आवेदन से लेकर राशन कार्ड आप तक पहुचने का सारा काम ऑनलाइन कर दिया ताकि किसी एजेंट या बिचोलिये की जरुरत किसी नागरिको को ना पड़े और किसी गरीब नागरिक को अपना राशन कार्ड या अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए परेशान ना होना पड़े और ना ही किसी को व्यर्थ की राशि भुगतान करनी पड़े

बिहार राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

खाद्य एवम आपूर्ती विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm;jsessionid=1ACD74B42685E20FFCC1AF9D1EDB0F6E   पर जाने के बाद आपको वहां rcms के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने जिले को सेलेक्ट करने के बाद अपना शहर या गाव चुनने के बाद ब्लाक को सेलेक्ट करना है फिर आपको वहां पर FPS के आप्शन  पर क्लिक करना है यहाँ आपको अपने वार्ड के सभी राशन कार्ड मिलेंगे उसमे से अपने नाम के राशन कार्ड को क्लिक करके डाऊनलोड करले और उसका प्रिंट आउट भी आप ले सकते है

Leave a Comment