(AGSY) आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना | આત્મનિર્ભર ગુજરત સહાય યોજના आवेदन फॉर्म | एप्लीकेशन फॉर्म | Atmanirbhar Gujrat Sahay Yojana Registration | PDF Form Download In Hindi

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना:- दोस्तों आपको पता है की 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना को शुरू किया है उसी रूप में गुजरात में भी सरकार ने भी आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना को शुरू किया है इस Atmanirbhar Gujrat Sahay Yojana को सरकार ने गरीब लोगो को रोजगार के लिए ऋण दिया जाता है वो भी बहुत कम ब्याज दर पर आज हम आपको इस आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे की यह योजना क्या है इसका आप कैसे लाभ ले सकते है और इसके क्या लाभ है इसकी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

Atmanirbhar Gujrat Sahay Yojana
Atmanirbhar Gujrat Sahay Yojana

यह भी पढ़े:- आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना 2021

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना

आपको बता दे की यह आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना  है उन गरीबों के लिए जो की अपना काम शुरू करना चाहते है और रुपयों की कमी के कारण अपना काम शुरू नही कर पाते है जिससे की उनको गरीबी का ही सामना करना पड़ता है उन लोगों का सरकार सहयोग करना चाहते है इसके लिए सरकार ने उन लोगों को बैंक के द्वारा 1 लाख रूपये तक बिना किसी गारन्टी के दिए जाते है यह ऋण व्यक्ति को 2% ब्याज की दर पर दिए जाते है गुजरात सरकार ने इस योजना के लिए 5000 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है |

यह भी पढ़े:- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2021

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना की विशेषता

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना में लाभार्थी को 1 लाख रूपये तक ऋण राशि दी जाती है |

Atmanirbhar Gujrat Sahay Yojana  में 5000 करोड़ रूपये की राशी स्वीकृत की गयी है |

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के तहत व्यक्ति को 2% ब्याज की दर पर ऋण दिया जाता है |

इस Atmanirbhar Gujrat Sahay Yojana  के तहत व्यक्ति को 8% ब्याज दर पर राशी दी जाती है परन्तु 6% ब्याज सरकार के द्वारा वहन किया जाता है बाकि 2% ब्याज लाभार्थी को भरना होता है |

इस योजना के तहत 6 महीने अधिनस्त होने पर ब्याज ऋण नही देना पड़ता है |

लाभार्थी को यह ऋण 3 साल तक ब्याज दर पर मिलता है |

यह भी पढ़े:- हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना 2021

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना का उद्देश्य

इस आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना  का उद्देश्य गुजरात के लोगो को खुद का रोजगार देना जिससे की उनको बाहर राज्य में कमाने के लिए नही जाना पड़े और वो अपना काम शुरू कर सके जिससे की गरीबी को दूर किया जा सके और किसी भी प्रकार का काम करने के लिए सहायता करना और इन लोगो को विकास की राह पर पहुँचाना जिससे की लाभार्थी को 1 लाख रूपये तक की ऋण राशि बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाकर इन लोगो को अपना काम शुरू करने के लिए प्रेरित करना |

Atmanirbhar Gujrat Sahay Scheme Highlights: 

योजना का नामआत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीगुजरात सरकार द्वारा
लाभार्थीगुजरात राज्य  के नागरिक
उद्देश्यलोगो को खुद का रोजगार देना
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
स्थानरजिस्ट्रेशन  बैंक
PDF फॉर्म डाउनलोड यंहा क्लिक करे 

यह भी पढ़े:- मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना 

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के लिए पात्रता 

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के लिए गुजरात राज्य के निवासी पात्र है |

Atmanirbhar Gujrat Sahay Yojana  का लाभ छोटे व्यापारी ले सकते है |

इस योजना के लिए व्ही पात्र है जो अपना खुद का काम शुरू करना चाहते है |

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के लिए 18 से 60 वर्ष के व्यक्ति ही पात्र होंगे |

इस योजना में हेयर ड्रेसर, ऑटो रिक्शा वाले, ड्राईक्लीन वाले, और छोटे-छोटे व्यापारी पात्र है |

इसके लिए आवेदक की आय 2 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए |

यह भी पढ़े:- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना 

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के लिए दस्तावेज

आवेदक का निवास प्रमाण पत्र

आवेदक की आयु प्रमाण पत्र

आवेदक का आधार कार्ड

आवेदक का राशन कार्ड

आवेदक का आय प्रमाण पत्र

आवेदक का बैंक में खाता

आवेदक की फोटो

आवेदक का मोबाइल नम्बर

यह भी पढ़े:- निक्षय पोषण योजना 2021

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना का PDF डाउन लोड करने के लिए यंहा पर क्लिक करे

अब इस Atmanirbhar Gujrat Sahay Yojana  के आवेदन को आप पूरा भरें और इस आवेदन में नाम पता बैंक की जानकारी पूरी और सही रूप से भरें |

अब आप इस आवेदन के साथ मांगे गये दस्तावेजों को सलग्न करें |

आवेदन को पूर्ण करके आप नजदीकी रजिस्ट्रेशन  बैंक में इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और वहाँ पर अपने आवेदन को जमा करवा दे |

इस तरह आप इस योजना का लाभ ले सकते है |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2021

गुजरात सरकारी योजना यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़यँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |

Leave a Comment