निक्षय पोषण योजना आवेदन । Nikshay Poshan Yojana Online Apply | पीएम निक्षय पोषण योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Nikshay Poshan Yojana In Hindi
निक्षय पोषण योजना 2023:-हेलो दोस्तों ! आप जानते है जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तब से भारत में नयी नयी योजना शुरू करते रहे है आज हम उनके द्वारा चलाई गयी योजना निक्षय पोषण योजना आपके सामने लेकर आये है जो की टीबी जैसे भयंकर रोग से ग्रसित रोगितों के लिए है जिनको दवाई के साथ-साथ पोषित खाने की भी बहुत ज्यादा जरूरत रहती है और जिनको पोष्टिक खाना नही मिलता है आज हम आपको इस निक्षय पोषण योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से देंगे |

Nikshay Poshan Yojana
यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना
निक्षय पोषण योजना 2023
दोस्तों जैसे की आपको पता है की टीबी एक गंभीर बीमारी है इसका इलाज सही रूप से होना बहुत जरुरी है इसके लिए सरकार ने निशुल्क दवा वितरण पहले से ही शुरू कर दिया था परन्तु फिर भी बहुत से लोगों ने को पोष्टिक खाना नही मिल पाता जिससे इस रोग से लड़ने की क्षमता नही होती और वो मौत के शिकार हो जाते है इसको देखते हुए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने क्षय रोग से लड़ने के लिए रोगी को निशुल्क दवाई के साथ पोष्टिक भोजन के लिए 500 रूपये प्रत्येक महीने देने की घोषणा की है जिससे की गरीब रोगी को दवाई के साथ पोष्टिक खाना भी मिल सके और उसका इलाज सही ढंग से हो सके और रोगी अपना इलाज सही रूप से करवा सके |
यह भी पढ़े:- राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023
निक्षय पोषण योजना 2023 का उद्देश्य
आपको बता दे की क्षय रोग से होने वाली मौतों को रोकने रोगियों को सही और उचित दवाई के साथ पोष्टिक भोजन देना और उनको इस रोग से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना और इस रोग को दूर कर पोष्टिक भोजन के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए इस निक्षय पोषण योजना को शुरू किया गया है |
यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
निक्षय पोषण योजना 2023 का लाभ
इस योजना से टीबी के मरीजो को अपने उपचार के लिए एक मंच मिलता है |
इस योजना का केंद्र सरकार के द्वारा रोगियों की सूचि बनाई जाती है और सरकार उनको समय समय पर जानकारी देती रहती है |
इस योजना में टीबी के रोगियों की सूचि बनकर उनका इलाज किया जाता है और उनकी देखभाल करते है |
इस योजना से टीबी के रोगियों को पोष्टिक भोजन के लिए 500 रूपये की प्रत्येक महीने वितीय सहायता दी जाती है |
इस योजनाके जरीय अभी तक 13 लाख लोगो को सहायता दी जा चुकी है |
इस योजना में रोगी की मदद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा किया जाता है |
यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
निक्षय पोषण योजना 2023 के आवेदन के लिए पात्रता और दस्तावेज
आवेदक टीबी का रोगी हो और उसका किसी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चलता हो |
इस योजना का लाभ लेने के लिए रोगी को अपना पंजीकरण करवाना बहुत जरुरी है |
रोगी के पास रोग का डाक्टर द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट होना चाहिए |
रोगी के पास खाता और खाते की पासबुक होनी चाहिए |
रोगी का आधार कार्ड |
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
निक्षय पोषण योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक कर्ता को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा |
होम पेज खुलने के बाद यदि आप पहले से रेजिस्टर है तो लॉग इन कर ले
यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो New Health Facility Registration कर ले|
अब आपके New Health Facility Registration बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद एक फॉर्म खुलेगा |
अब इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी जैसे:- Facility Level, State, district, Facility Name, Contact Person Name, Contact Person Designation, Government registration No., Mobile Number, Email ID, Or Address और अन्य कुछ Option को सेलेक्ट करने होगा|
फॉर्म में जानकारी भरने के बाद Continue बटन पर click करना होगा|
एसा करने के बाद आपके पास एक यूनिक ID Code प्रदर्शित होगा| कोड को सुरक्षित रखे|
अब आपको लॉग इन करना होगा, लॉग इन में आपको अपना Username और Password डालना होगा|
इस तरह अब आपकी आवेदन की पूरी प्रक्रिया सम्पूर्ण हो गयी|
अगर टीबी के रोगी को निक्षय पोषण योजना का लाभ लेना है तो सबसे पहले उसको अपना इलाज किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र या निजी रजिस्टर्ड स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज करवाना होगा |
अब आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण आप जिस स्वास्थ्य केंद्र से करवा रहे है उनके अधिकारीयों के द्वारा करवा सकते है |
वे अधिकारी आपका आवेदन कर देंगे और आप इस योजना का लाभ ले सकते है |
यह भी पढ़े:- ( ग्रामीण) पीएम आवास योजना लिस्ट राजस्थान
मोदी योजना 2023 | Click Here |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥 |
|
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Govt Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.