प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana online apply in Hindi|प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए पात्रता,शर्ते आवश्यक दस्तावेज | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लक्ष्य, उद्देश्य, और विशेषता

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना:-हलो दोस्तों ! आपको पता है की हमारे देश में केंद्र सरकार हमारे लिए हर बार नयी-नयी योजना को चलाती रही है और हमे इसका फायदा मिलता रहता है इस कदम पर भारत सरकार द्वारा बढती बेरोजगारी और गरीबी की मार को देखते हुए युवाओं के लिए उनके कौशल के विकास और युवाओं की रूचि को देखते हुए 34 विभिन्न क्षेत्रो में युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनको रोजगार का मार्ग प्रशस्त करवाया जा रहा है आज हम आपको इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की पूरी जानकारी हमारे इस लेख के माध्यम से आपको बतायेंगे की यह योजना क्या है इसके क्या लाभ है और आप कैसे इस योजना का लाभ ले सकेंगे |

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana
Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana

यह भी पढ़े:- ( ग्रामीण) पीएम आवास योजना लिस्ट राजस्थान

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

दोस्तों आपको बता दे की यह योजना के द्वारा बेरोजगार युवा जो की आर्थिक कमजोरी और गरीबी के कारण अपनी पढाई पूरी नही कर सकते है और 10वीं और 12वीं के आगे की पढाई नही करने से उनके रोजगार का कोई रास्ता नही रहता है इसके लिए केंद्र सरकार की और से यह योजना चलायी गयी है जिससे की युवाओं को 34 विषयों पर युवा की रूचि के अनुसार ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग पूरी होने पर सर्टिफिकेट दिया जाता है जिससे उनको नौकरी लगने में मदद मिलती है और इन युवाओं को नोकरी दिलाई जाती है और उनको अपना ट्रेनिंग पुरी करने पर उनको 8000 रूपये तक की सहायता राशी भी दी जाती है |

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवा
उद्देश्य नौकरी लगने में मदद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://pmkvyofficial.org/

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार के सुअवसर देकर 10वीं और 12वीं में अपनी पढाई छोड़ चुके बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना और उन्हें कार्य करने की क्षमता प्रदान करना और 2022 तक बेरोजगारी के स्तर को बहुत कम कर देना देश के युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनके टेलेंट को सबके सामने लाकर उन्हें रोजगार के साथ समाज में पहचान दिलाना |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ

इस योजना से युवाओं को प्रशिक्ष्ण देकर उनके लिए नये रोजगार के अवसर प्रदान करना |

इस योजना में प्रशिक्षण के साथ सर्टिफिकेट देना जिससे उनको नौकरी मिल सके और यह पुरे भारत वर्ष में मान्य होगा |

इस योजना में प्रशिक्षण के साथ प्रशिक्षण के बाद 8000 रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है |

इस योजना से अब तक 69 लाख युवाओं को लाभ दिया जा चुका है |

सरकार का 2022 तक इस योजना से 1 करोड़ युवाओं को इस योजना का लाभ देना |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए पात्रता

युवा भारत का निवासी होना चाहिए |

युवा भारत के किसी भी राज्य का हो सकता है |

युवा बेरोजगार होना जरुरी है |

युवा का कम से कम 10वीं पास होना जरुरी है |

युवा की छवि साफ़ सुथरी होनी चाहिए |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पाठ्यक्रम की सूची | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Course List

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमो को सम्मिलित किया गया है | क्योकि अलग अलग लोगो की अलग अलग सोच होती है और सभी में अलग अलग प्रकार का हुनर होता है | इन सभी को ध्यान में रखते हुए इस योजना में विभिन प्रकार के पाठ्यक्रमो को सम्मिलित किया गया है | इस योजना में 34 विभिन्न प्रकार के कार्यक्षेत्रों चुना गया है, इन पाठ्यक्रमो के तहत ही ट्रेनिग गी जाएगी | इस सभी की सूचि नीचे दी गई है.

क्रमांकस्किल कौंसिलकोर्स संख्या
1कृषि10
2घर सज्जा9
3सौन्दर्य और कल्याण7
4मोटर वाहन10
5बीएफ़एसआई6
6पूंजीगत वस्तुएं6
7निर्माण कार्य7
8घरेलू कार्य करने वाला4
9पृथ्वी मूविंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा का निर्माण10
10इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर9
11फ़ूड प्रोसेसिंग5
12फर्नीचर और फिटिंग2
13रत्न और ज्वेलरी9
14ग्रीन जॉब5
15हस्तशिल्प8
16स्वास्थ्य देखभाल8
17आयरन और स्टील सम्बंधित9
18आईटी और आईटीईएस6
19चमड़ा6
20जीव विज्ञान5
 21लोजिस्टिक8
22मीडिया और एंटरटेनमेंट8
23खनिज9
24पैन्ट और कोटिंग1
25पाइपलाइन3
26बिजली उद्योग6
27खुदरा6
28रबर3
29सुरक्षा सेवा9
30खेल1
31दूरसंचार3
32वस्त्र और हथकरघा10
33खेल7
34पर्यटन9

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप नीचे बताये गये निर्देशों को ध्यान से देखे और उनकी पलना करे इससे आप अपना आवेदन का सकेंगे –

सबसे पहले आप को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ओफिसिअल वेब साईट पर जाए | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का होम  पेज |

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

यहा पर आप को राईट साइड में Quick Link का आप्शन दिखाई देगा आप को उसपे क्लिक करना है |  अब आप के सामने MSDE, NSDC, SKILL INDIA, UDAAN आदि आप्शन दिखाई देगे | इनमे से आप को SKILL INDIA के आप्शन पर क्लिक करना है |

अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगे जिसमे आप को Register as a Candidate & Register as a Tranining Provider का आप्शन दिखाई देगा |

Register as a Candidate

येदी आप एक कैंडिडेट हो तो आप को Register as a Candidate के आप्शन पर क्लिक करना है | जिसके बाद आप स्किल इंडिया के वेबसाइट पर पहुच जाओगे.

अब आपको के  सामने I Want to skill myself का आप्शन  दिखाई देगा|उसपे क्लिक करना है. I Want to skill myselfजब आप I Want to skill myself के आप्शन पर क्लिक करोगे तो आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा.

जिसमे आप को अपनी पूरी जानकारी भरनी है, जैसे आप का नाम, पिता का नाम, ज़न्म दिनाक, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, एजुकेशन लेवल, अपने एरिया का पिन कोड, स्टेट, जिला, और जिस प्रकार के सेक्टर में आप रोज़गार पाना चाहते है आदि को इस फॉर्म में भरने के बाद I am Not Robbot को सेलेक्ट करके निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करोगे तो आप का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सफलतापुर्वक जमा हो जायेगा.

दोस्तों आपको बता दे की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सर्कार द्वारा फ्री में हेल्प लाइन नम्बर दिया है -18001239626 इस नम्बर पर आप अपनी किसी भी समस्या या किसी प्रकार से आवेदन की सम्बन्धित जानकारी ले सकते है |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री आवास योजना 

पीएम मोदी योजना Click Here
किसान योजना न्यूज़यँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Website  Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment