विवाद से विश्वास स्कीम क्या है | Vivad Se Vishwas Scheme 2024 in Hindi

विवाद से विश्वास स्कीम 2024 क्या है | Nirmala Sitharaman Vivad Se Vishwas Yojana 2024 | विवाद से विश्वास योजना आवेदन प्रक्रिया | Vivad Se Vishwas Yojana 2024 in Hindi

विवाद से विश्वास स्कीम 2024:- दोस्तों क्या आपको पता है की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र के बजट पेश करते हुए 1 फरवरी 2024 को जो भी प्रत्यक्ष करों के विविदित मामले है उनको निपटने के लिए विवाद से विश्वास स्कीम 2024 पेश की है इस स्कीम से जो भी कर से सम्बन्धित मामले न्यायालयों में पड़े है उनसे करदाता की निपटने के लिए मौका दिया गया है की वह बिना किसी अतिरिक्त कर के या बिना किसी पेलेंटी के अपना कर 31 दिसम्बर तक चूका सकता है  |

Vivad Se Vishwas Scheme
Vivad Se Vishwas Scheme

कर दाताओं के लिए यह बहुत ही ख़ुशी की बात है की उनके लम्बित मामले अब जल्दी ही निपटाए जा सकते है की किसी करदाता के जो की कर नही जमा करवाया है उनको अब बिना किसी भी ब्याज और बिना किसी अन्य शुल्क के जमा करवा सकता है आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से विवाद से विश्वास स्कीम योजना की पूरी जानकारी देंगे |

Also Read: स्वदेश स्किल कार्ड योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन

विवाद से विश्वास स्कीम 2024 क्या है

दोस्तों आपको बता दे की विवाद से विश्वास स्कीम के जरिये जो भी करदाताओं ने अपना टेक्स समय पर जमा नही करवाया है और कर को लेकर किसी न्यायालय में मुकदमा चल रही है उनको इस योजना स्कीम के माध्यम से उनके करो में लाभ देकर 31 मार्च 2024 तक अगर वह अपना टेक्स जमा करता है तो उसे सब प्रकार के अन्य ब्याज और पेनेंटी से छुट दी जाती है और वह अपना कर जमा करवा सकते है |

May also check:- पीएम किसान FPO योजना

Vivad Se Vishwas Scheme 2020 Highlights

योजना का नाम विवाद से विश्वास स्कीम
इसके द्वारा शुरू की गयी है केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी
लॉन्च की तारीक 1 फरवरी 2024
लाभार्थी आयकर दाता
भुगतान  की तारीक 30 जून, 2024

विवाद से विश्वास स्कीम का उद्देश्य

इस विवाद से विश्वास स्कीम से जो भी करदाता जो की अपना टेक्स समय पर जमा नही किया है और उनके मामले लम्बित पड़े है उनके मामलो को बिना किसी अतिरिक्त ब्याज और बिनी किसी तरह की शर्तों के निपटाए जायेंगे उन कर दाताओं को अब सिर्फ अपना जो भी कर भरना है वो अपना कर 31 दिसम्बर तक भर सकते है और इन मुकदमों से निपटारा पा सकते है |

Read More:- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

विवाद से विश्वास स्कीम का लाभ

  • इस योजना से जितने भी विवादित मामले न्यायालय में है उनको निपटाया जा सकता है |
  • इस योजना के जरिये जितना भी कर बकाया पड़ा है उनको भरा जा सकता है |
  • अगर कोई कर डाटा अपने कर के सम्बन्ध में फसे मामले से छुटकारा चाहता है तो इस योजना से निपटारा पा सकता है |
  • इस स्किम के द्वारा 14 लाख कर दाताओं को रिफंड दिया जा चूका है |
  • इस स्कीम से 18000 करोड़ रुपये की रिफंड राशी स्वीकृत की गयी है |

विवाद से विश्वास स्कीम किसको नही मिल सकता

  • इस स्कीम का लाभ उनको नही मिलेगा जिन्होंने अभी तक अपने सम्पति का ब्यौरा सार्वजनिक नही किया है |
  • उन लोगो को इस योजना का लाभ नही मिल सकता जिनको न्यायालय द्वारा फैसला सुना दिया गया हो |
  • गैर क़ानूनी सम्पति पर इस स्कीम का लाभ नही मिल पाता |
  • इस योजना का लाभ उसे नही मिल सकता जिसने पहले किसी प्रकार की कर को नही दिया है |

विवाद से विश्वास स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस कर के झंझट से निपटना चाहते है तो आपको थोडा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक सरकार के द्वारा इसके आवेदन का किसी प्रकार से सुचना नही दी गयी है क्योंकि अभी हालही में सरकार ने इस योजना को शुरू किया है जब भी इस स्कीम की आवेदन से सम्बन्धित  कोई सुचना आएगी तो आप तक हमारे आर्टिकल द्वारा आपको पंहुचा दी जायेगी |

Also check:- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024

Modi Scheme 2020 यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment