पौधागिरी योजना हरियाणा 2023 ऑनलाइन आवेदन | पौधागिरी अभियान योजना 2023 | Haryana Paudhagiri Abhiyan Yojana in Hindi

पौधागिरी योजना हरियाणा 2023:- हेलो दोस्तों ! जैसा की आपको पता है की भारत में ग्रीन इंडिया का बहुत बड़ी योजना चल रही है उसी में आगे कदम बढ़ते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अपने राज्य में में पौधागिरी योजना की शुरुआत की जिससे की हरियाणा में फैले प्रदूषण को दूर किया जा सके और हरियाणा को हराभरा बना सके और इस योजना में स्कूल के छात्रों के लिए है आज हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी अपने इस लेख के जरिये बताएँगे |

Paudhagiri Yojana Haryana
Paudhagiri Yojana Haryana

यह भी पढ़े:- हरियाणा असंगठित श्रमिक सहायता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

पौधागिरी योजना हरियाणा

दोस्तों आपको बता दे की यह योजना जैसे की इसका नाम है उसी तरह पौधे लगाने की योजना है इस योजना में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया की इस योजना में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत 22 लाख छात्रों के द्वारा 1-1 पौधा लगवाया जाने की योजना है जिससे की हरियाणा को ग्रीन बनाया जा सके और वहां की प्रदूषण को कम किया जा सके इस योजना के तहत छात्रों को 1 पौधे का 50 रूपये की राशी पुरूस्कार स्वरूप दी जाती है छात्रों को अपने पौधे के साथ फोटो लेकर भेजनी पड़ती है और अपने पौधे का नाम भी रखना पड़ता है इस योजना की मुख्यमंत्री ने एक एप्प भी लौंच की है वो छात्रों को अपने फ़ोन में डाउन लोड करनी होती है जो आपको प्ले स्टोर पर नही मिलती इस योजना की ऑफिसियल साईट पर मिलती है |

यह भी पढ़े:- हरियाणा श्रमिक पंजीकरण अभियान योजना 2023

पौधागिरी योजना हरियाणा का उद्देश्य 

आपको पता है की बच्चे देश का भविष्य है और उनको इस योजना द्वारा वनस्पति से प्यार हो और इससे वो अपने जीवन में बहुत से पेड़ लगाए जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके और प्रदुषण को कम किया जा सके इससे वातावरण के साफ सुथरा बनाया जा सके और साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को भी सही किया जा सके सब छात्रों को पेसो से होने वाले फायदों से अवगत करवाया जा सके और इनसे लगाव हो सके जिससे वातावरण को हराभरा बनाया जा सके |

यह भी पढ़े:- हरियाणा कन्यादान योजना 2023 आवेदन | रजिस्ट्रेशन

पौधागिरी योजना हरियाणा लाभ

  • इस योजना से हरियाणा को ग्रीन हरियाणा बनाया जा सकता है |
  • इस योजना से पेड़ो से हरियाणा के पर्दुष्ण को कम किया जा सकता है |
  • छात्रों को पेड़ो से प्यार होने लगेगा और वनस्पति को बढ़ावा मिलेगा |
  • इस योजना से छात्रों को प्रोत्साहन राशी 50 रूपये 1 पेड की दी जाती है |
  • बच्चो को पेड का नाम निकलने से पेड़ो के पार्टी उनकी स्नेहशीलता बढ़ेगी |
  • 22 लाख बच्चो को इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • इस योजना से जितने अधिक बच्चे जोड़ेंगे उतने ही अधिक पेड़ राज्य में लगाये जायेंगे |

पौधागिरी योजना हरियाणा के लिए एप्प लौंच किया गया है

दोस्तों आपको बता दे की यह एप्प आपको अपने फ़ोन में डाउन लोडे करने के लिए प्ले स्टोर पर नही मिलेगा इसको आप इस योजना की ओफिसिअल साईट पर जाकर अपने फ़ोन में ले सकते है इस योजना से जुडी हुई पूरी जानकारी इस एप्प पर आपको आसानी से मिल जाती है और इस एप्प पर आप समय समय पर अपने पेड़ की अपने साथ फोटो भेजनी होती है |

यह भी पढ़े:- हरियाणा महिला एवं किशोरी सम्मान योजना 2023

पौधागिरी योजना हरियाणा के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • दोस्तों अगर आप इस योजना का हिस्सा बनना चाहते है तो आपको इस योजना की ओफिसिअल साईट पर जाना होगा |
  • अब आपको इस योजना के न्यू अकाउंट पर क्लिक करें |
  • अब आपको वह पर न्य अकाउंट बनाने के लिए अपनी आईडी बनानी है इस लिए आप वह पर अपना नाम और पासवर्ड लगाना होगा |
  • ये सब करने के बाद आप इसको साइन इन कर दे |
  • इस तरह आप भी इस योजना का हिस्सा बन सकते है |
हरियाणा सरकारी योजना यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़यँहा देखें
सभी सरकारी योजनाClick Here
प्रधानमंत्री योजनाएंClick Here
प्रधानमंत्री किसान योजनायँहा देखें

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |

Leave a Comment