उत्तर प्रदेश नवीन रोजगार छतरी योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Naveen Rojgar Chatri Yojna Benefits, Eligibility की जानिए पूरी प्रक्रिया हिंदी में

नवीन रोजगार छतरी योजना 2022 आवेदन  | Uttar Pradesh Naveen Rojgar Chatri Yojna | Navin Rojgar Chhatra yojana Uttar Pradesh | NRCY 2022 | नवीन रोजगार छतरी योजना फॉर्म | नवीन रोजगार छतरी योजना उद्देश्य, पात्रता, लाभ, UP Naveen Rojgar Chatri Yojna List, Naveen Rojgar Chatri Yojna Job for SC

नवीन रोजगार छतरी योजना 2022 :- भारत में बढती बेरोजगारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने समय-समय पर नई-नई योजनाओ को शुरू करती रही है,  हालही में योगी सरकार ने भी केंद्र सरकार के सहयोग से नवींन छतरी रोजगार योजना  का श्री गणेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा 18 जून 2020 को अपने विडियो कांफ्रेस द्वारा इस योजना की घोषणा की गयी इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 3484 लाभार्थियों के खातो में 17 करोड़ 42 लाख रूपये उन सबके खाते में पहुंचाए गये |

Naveen Rojgar Chatri Yojna
Naveen Rojgar Chatri Yojna

यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

नवीन रोजगार छतरी योजना

मुख्यमंत्री जी ने बताया की यह नवीन रोजगार छतरी योजना उत्तर प्रदेश में रह रहे गरीब और दहाड़ी अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए बनायी गयी योजना है को उनका विकास करके आर्थिक और सामाजिक मजबूती प्रदान कर सके इस योजना में से उनके लिए रोजगार उत्पनं करने के लिए 7 लाख 50 हजार तक की सहयोग राशी प्रदान करने की योजना है इन रुपयों से गरीब जनता अपने लिए पशु की खरिद, कोई छोटा-मोटा ढाबा खोलने, ड्राइक्लिन की दूकान करने, कोई किराना की दूकान करने, केफे करने, बैंकिंग सेवाए देने के लिए, टेलरिंग का काम करने के लिए और भी कोई रोजगार का काम शुरू करने के लिए जो भी हो सरकार द्वारा सहायता राशी प्रदान की जाती है |

UP Naveen Rojgar Chatri Yojna
UP Naveen Rojgar Chatri Yojna

यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

नवीन रोजगार छतरी योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश की फेलती बेरोजगारी और पिछड़ते हुए दलित वर्ग की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को देखते हुए योगी जी ने उनको रोजगार और आर्थिक रूप से सुद्रढ़ बनाने के लिए इस योजना को चालू किया है|

समाज के बीच फेली हुई दुरी को कम करने के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए |

सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास की निति का उपयोग करना |

कोरोना जैसी महामारी में भी लोगो को रोजगार देकर उनको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए |

समाज में पिछड़े हुए लोगो को आर्थिक मजबूती प्रदान करके उनको समाज की और देश की मुख्य धारा के साथ जोड़ना|

Naveen Rojgar Chatri Yojna 2020 Highlight

योजना का नाम नवीन रोजगार छतरी योजना
किसके द्वारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
लाभार्थी कोरोना महामारी में विस्‍थापित व बेरोजगार श्रमिक
लाभ आर्थिक सहायता
उद्देश्य दलित श्रमिकों की मदद कर रोजगार प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन/ ऑनलाइन

नवीन रोजगार छतरी योजना का लाभ

यह योजना अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगो को रोजगार के अवसर देना |

समाज में फैली हीन भावना को दूर करके उनका विकास के साथ जीवन स्तर को उठाना है

पिछड़े हुए लोगो को 7.5 लाख तक की सहायता सीधा उनको पहुँचाना |

यह योजना उन वंचित लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो रोजगार के लिए भटकते रहते है |

इस योजना से आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रही है |

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के माध्यम से 3,484 लाभार्थियों के बैंक खातों में 17 करोड़ 42 लाख रुपये की राशी ऑनलाइन हस्तांतरित की गई है ।

यह भी पढ़े:- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 

नवीन रोजगार छतरी योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का फायदा उनको ही मिलेगा जो उत्तर प्रदेश का निवासी हो

आधार कार्ड

पहचान-पत्र

जाती प्रमाण-पत्र

मूल निवास प्रमाण-पत्र

बैंक खाता और उसकी पास बुक

2 पास पोर्ट साइज़ फोटो

मोबाइल नम्बर जो बैंक खाते और आधार से जुडा हुआ हो

NOTE:-  आपको बताते हुए ख़ुशी हो रही है की प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मादी जी ने उतर प्रदेश की सभी बेंको को यह निर्देश दिए है कि वो अपनी साखा से किसी भी अनुसूचित जाति की 2 महिला लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से ऋण देवे इससे उत्तर प्रदेश में 18 हजार बैंक शाखाएं है तो 36000 महिलओं को ऋण प्रदान किया जायेगा |

यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2022

नवीन रोजगार छतरी योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों जैसे की आपको पता है की यह योजना कोरोना काल से ही चालू की गयी है तो अभी तक इस योजना का आवेदन शुरू नही किया है तो आपको इसका आवेदन करने के लिए कुछ दिन और इन्तजार करना पड़ेगा जब भी इसका आवेदन स्टार्ट हो जायेगा तो हम आपको सूचित कर देंगे |

यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

 उत्तर प्रदेश सरकारी योजना यँहा देखें
किसान योजना न्यूज़ यँहा देखें
सभी सरकारी योजना Click Here
प्रधानमंत्री योजनाएं Click Here
प्रधानमंत्री किसान योजना यँहा देखें
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥
🔥 Facebook Page  Click Here
🔥 Telegram Channel Govt Yojana  Click Here
🔥 Twitter  Click Here
🔥 Website   Click Here

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment