मणिपुर भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें | ऑनलाइन मणिपुर भूलेख कैसे देखे | manipur bhulekh map manipur land record | Online Check Manipur Patta Jamabandi | http://louchapathap.nic.in/MIS/frmROR45
मणिपुर ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें:-समय के साथ राजस्व विभाग ने भी अपनी सेवाओं में परिवर्तन कर दिया है क्योकिं एक समय था जब छोटे से छोटे कागजी काम के लिए आपको सम्बंधित विभाग के पास जाना पड़ता था लेकिन आज के इस बदलते युग में तकनीकी व इन्टरनेट की वजह से सारे काम बहुत ही आसान हो गयी है
और इसी सन्दर्भ में भूलेख को प्राप्त करने जैसे काम भी अब ऑनलाइन हो गए है जिसकी वजह से आम जनता ने राहत महसूस की है क्योकि अब उन्हें अपने दस्तावेजो को लेने के लिए किसी भी एजेंट इत्यादि से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं रहेगी और वो बड़ी ही आसानी से अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर ही अपने भूलेख को राजस्व विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर प्रिंट आउट निकाल पायेंगे |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है कि आप स्वय भी चाहे तो अपने मोबाइल या कम्पुटर के माध्यम से डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने जमीन संबंधी दस्तावेज को देख पायेंगे और उनके ऑनलाइन ही डाउनलोड करने के बाद उनक प्रिंट आउट निकाल कर उनका उपयोग कर पायेंगे |
मणिपुर भूलेख क्या है ?
हमारे देश में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे होते है जिनको भू लेख के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है और जानकारी के अभाव में फिर वो लोग अपने भू लेखो का सही से फायदा नही ले पाते है अपनी जमीन के सम्बन्ध में सारी जानकारी का विवरण लेख के रूप में दस्तावेज पर लेने को ही भूलेख कहा जाता है और भूलेख जैसा दस्तावेज बहुत सी कानूनी प्रक्रियाओ में आपके काम आता है | मणिपुर की भूमि का जो मणिपुर सरकार के पास लिखित में जो रिकॉर्ड है उसे ही “मणिपुर भूलेख” कहते है |
मणिपुर ऑनलाइन भूलेख प्राप्त करने के लाभ
भूलेख की मदद से आप अपनी जमीन पर मालिकाना हक़ जता सकते है और अपनी जमीन का पट्टा बनवाने के भी काम आता है
भूलेख की मदद से आप अपनी जमीन पर बैंक से ऋण भी ले सकते है |
मणिपुर भूलेख को ऑनलाइन कैसे देखें
यदि आप भी अपने भूलेख को ऑनलाइन देखना चाहते है तो इसके लिए आपको मणिपुर राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे है https://louchapathap.nic.in/MIS/frmROR45
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप मणिपुर भूलेख के ऑनलाइन वेब पोर्टल के होम पेज पर चले जायेंगे |



इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपना जिला, सर्किल, गाँव और डॉग नंबर व खसरा नंबर इत्यादि भरकर चेक के आप्शन पर क्लिक कर देना है



चेक पर क्लिक करते ही आपके सामने अपनी जमीन के संबंधी सारा विवरण आपके सामने आ जाएगा |
मणिपुर भूलेख को ऑनलाइन करने का लक्ष्य
सरकार ने भूलेख को ऑनलाइन इसलिए उपलब्ध करवाया है ताकि इससे लोगो को कही भी आने जाने की समस्या का सामना ना करना पड़े क्योंकि आज के आधुनिक युग में लोगो के पास समय की कमी है
और कोई भी अपने दैनिक जीवन की कार्यो को अवरोधित करके किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगना पसंद नहीं करेगा इसलिए मणिपुर सरकार ने अपने राज्य की नागिरको के समय व धन की बचत का ध्यान रखते हुए भूलेख संबंधी दस्तावेजो को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर डाल जहां से कोई भी व्यकित जब चाहे कही भी बैठकर अपनी जमीन के समबन्ध में सारा विवरण प्राप्त कर सकेगा |
मणिपुर सरकारी योजना | यँहा देखें |
किसान योजना न्यूज़ | यँहा देखें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |
प्रधानमंत्री योजनाएं | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना | यँहा देखें |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे |