हमारा घर हमारा विद्यालय योजना मध्यप्रदेश 2021 | MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya की सभी जानकारी हिंदी में

मध्य प्रदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 | Hamara Ghar Hamara Vidyalaya | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना लाभ | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना सभी जानकारी | MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya In Hindi

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना मध्यप्रदेश 2021:- इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गयी है जिसके तहत बच्चो को घर पर ही विद्यालय जैसा माहौल देखने को मिलेगा क्योकि हम सब जानते है कि इस कोरोना नाम की महामारी की वजह से हर जगह लम्बे समय से लोक डाउन चला है और देश के विद्यालय अभी तक बंद और आगामी सत्र कब शुरू होगा इसके बारे में कोई भी सूचना शिक्षा मंत्रालय ने जारी नहीं की है इसलिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के विद्यार्थियों के भविष्य का ध्यान रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है ताकि बच्चो की पढ़ाई का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो और उनके घर पर ही उनके समय का बेहतर उपयोग किया जा सके |

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana
Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme 2021

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 का उद्देश्य

इस योजना की ख़ास बात ये है कि इस योजना में बच्चो को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए विद्यालय जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और घर पर ही डिजिटल उपकरण व प्रोग्राम का उपयोग करते ही उन्हें विद्यालय की तरह ही शिक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी |

इस योजना में बच्चो को पूरे सत्र में विद्यालय की तरह हर क्लास में विषय के अनुसार ही पढाई करवाई जायेगी और सारे अनिवार्य विषय जो विद्यालय में पढाये जाते है वो सारा पाठ्यक्रम उनका ऑनलाइन ही पूरा करवा दिया जाएगा |

जिस तरह से स्कूल में घंटी बजने पर ही बच्चे अपनी क्लास में जाते है उसी तरह इस योजना में भी बच्चो के सुबह पढने की शुरुआत घंटी बजाकर ही होगी जिसके बाद अध्यापक जिस तरह विद्यालय में क्लास में आ जाते है यहाँ अध्यापक टाइम टेबल के अनुसार ऑनलाइन ही आ जायेंगे

बच्चो का ऑनलाइन ही टेस्ट व परीक्षा इत्यादि ले लिया जाएगा जिसमे उनके अभिभावकों को स्पस्ट आदेश होंगे कि किसी प्रकार की चीटिंग बच्चा इसमें ना कर पाएं |

इसके अलावा बच्चो को योग और खेल कूद सम्बंधित गतिविधिया भी इस योजना के माध्यम से करवाई जायेगी ताकि बच्चो का शिक्षा के साथ सम्पूर्ण व चहुमुखी विकास हो सके |

इसके अलावा विद्यार्थियों को शक्त हिदायत रहेगी कि वो अपने माता-पिता की मदद से पढाये गए विषयो के नोट्स तैयार कर सके ताकि विद्यार्थी अपने घर पर रहकर ही पढाये गए विषयों का अच्छे से रिविजन भी कर सके |

इस योजना में बच्चो को जिस तरह स्कूल में गतिविधिया करवाई जाती है उसी तरह घर पर भी ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से मनोरंजन प्रदान करने वाली गतिविधिया भी करवाई जायेगी |

कक्षा 1 और 2 के लिए सोमवार से शुक्रवार के लिए समय स्लॉट निम्नानुसार हैं

MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme 2021 के लाभ

इस योजना में भी बच्चो को घर पर रहकर ही पूरे टाइम टेबल के हिसाब से लेक्चर डेलिवर किये जाएंगे

जिसमे बच्चो को सुबह 11 से 12 बजे तक अलग अलग दिन पर विभिन विषयो के वीडियोज का लिंक दिया जाएगा जिस पर क्लिक करके आसानी से बच्चे पढ़ाई कर पायेंगे व कोई समस्या होने पर अपना प्रशन भी पूछ पायेंगे |

इसके बाद 11 से 12 बजे तक रेडियो को सुनने का कार्यक्रम रखा जाएगा |

जिसके बाद बच्चो को 12 से 1 बजे तक पाठ्यक्रम का रिविजन कराया जाएगा |

फिर शाम को मनोरजन संबंधी गतिविधियाँ करवाई जायेगी |

जबकि शनिवार को केवल मनोरंजन होगा और रविवार को विद्यालय की तरह ही अवकाश रहेगा |

Leave a Comment