दिल्ली ई-कूपन से राशन कैसे प्राप्त करें | Delhi Temporary Ration Card E-Coupon, Apply, Online Application Form, Status @ration.jantasamvad.org

Delhi ई-कूपन से राशन कैसे प्राप्त करें 2021:- यह योजना दिल्ली सरकार के द्वारा केवल दिल्लीवासियों के लिए शुरू की गयी है ताकि दिल्ली की गरीब जनता को इस ई कूपन योजना के माध्यम से राशन प्रदान किया जा सके | सरकार इस योजना के माध्यम से दिल्लीवासियों को हर विधान सभा क्षेत्र में दो हजार ई राशन कूपन वितरित करेगी जिससे की हर जरुरत मंद व गरीब नागरिक को राशन मिल सके

वैसे तो सरकारी राशन की दूकान से राशन खरीदने के लिए आपको राशन कार्ड की जरुरत पड़ती है  लेकिन इन ई कूपन की मदद से आपको बिना राशन कार्ड ही सरकार द्वरा अधिकृत राशन की दूकान से सामन दिया जाएगा | ये ई कूपन दिल्ली शहर के हर विधायक की देखरेख में बाँटेंगे ताकि सबसे ज्यादा जरुरत मंद इंसान को ही इन ई कूपन से राशन मिले |

Delhi Temporary Ration Card E-Coupon
Delhi Temporary Ration Card E-Coupon

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली ई-कूपन से राशन कैसे प्राप्त करें

वैसे तो हर इंसान के पास राशन कार्ड मौजूद होता है जिससे उसे हर सरकारी सुविधा का लाभ लेने में थोड़ी आसानी होती है लेकिन फिर भी दिल्ली शहर में  बहुत से गरीब इंसान ऐसे मिल जायंगे जिनके पास राशन कार्ड तो क्या रहने के लिए सर पर छत भी नहीं और वो लोग रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके कमाने वालो की सूची में शामिल है अगर एक दिन भी उन्हें  काम ना मिले तो उनके घर में रात को चूल्हा नहीं जलेगा | ऐसे व्यक्तियों के लिए ही दिल्ली सरकार ने यह ई-कूपन योजना शुरू की है ताकि उनके पास राशन कार्ड ना होने पर भी उन्हें सरकार के द्वारा खाने –पीनी की सामग्री प्रदान की जा सके |

यह भी पढ़े:- दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2021

Delhi Temporary Ration Card E-Coupon

Delhi ई-कूपन योजना को शुरू करने का उद्देश्य:- दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने इस योजना की शुरुआत इसलिए की थी क्योंकी समूचे देश में कोरोना जैसे भयानक महामारी के चलते लोक डाउन चल रहा था जिसके चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था चकनाचूर हो गयी थे जिसकी वजह से दिल्ली के सारे श्रमिक बेरोजगार हो गयी और दिल्ली की जनसख्या भी ज्यादा होने की वजह से वहाँ की सरकार ने ज्यादातर काम धंधे बंद ही रखे थे जिसका सीधा और सबसे ज्यादा असर इन बेचारे गरीबो पर ही पडा है क्योकि इनके खाने पीने का प्रबंध भी बहुत मुश्किल हो गया था | इससे वजह से सरकार ने यह ई कूपन योजना शुरू की थी ताकि दिल्ली के गरीब लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके |

यह भी पढ़े:- लाडली योजना दिल्ली 2021 ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली राशन कूपन के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से दिल्ली के राशन कार्ड धारियों के 71 लाख लोगो को इस स्कीम के जरिये 7.5 किलो राशन मिलेगा |
  • इसके अलावा 2 लाख लोग ऐसे है जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें राशन कार्ड आवंटित नहीं हो सका उन्हें भी इसी योजना के जरिये राशन सरकार राशन वितरित करेगी |

Delhi Temporary Ration E-Coupon Yojana Highlights

योजना का नाम दिल्ली राशन कूपन
इनके द्वारा शुरू की गयी दिल्ली सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के लोग
वर्ग कोरोना वायरस अपडेट
ऑफिशल वेबसाइट www.nfs.delhi.gov.inwww.ration.jantasamvad.org

Temporary Ration Coupon Apply Online के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता )

इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है |

आवेदन का आधार कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर इत्यादि |

दिल्ली ई- राशन कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

इस स्कीम के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट https://delhi.gov.in/ पर विजिट करना होगा |

Delhi Temporary Ration Coupon Apply Online
Delhi Temporary Ration Coupon Apply Online

वेबसाइट के होम पेज पर जाकर जब आप पेज को थोडा नीचे करंगे तो आपको “ अप्लाई फॉर टेम्परेरी राशन कूपन “ का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा.

Delhi Temporary Ration Card E-Coupon

अब येह आप को अपना मोबाइल नंबर भरना होगा, और निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP (one Time Password) आएगा उसके आप की स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में टाइप करके अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें ।

आवेदन पत्र में माँगी गयी सारी जानकारी को भरकर व मांगे गए दस्तावेजो को अटेच करके फार्म को सबमिट करे जिसके बाद आपको ई कूपन मिलेगा या नहीं इसकी सूचा आपकी मेल आइडी पर कर दी जायेगी.

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment