उत्तरप्रदेश एंटी करप्शन ग्राफ्ट (भ्रष्टाचार विरोधी) वेब पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) | Uttar Pradesh Anti Corruption Graft Web Portal in hindi
उत्तर प्रदेश जन सुनवाई वेब पोर्टल:- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए एक नया ऑनलाइन वेब पोर्टल शुरू किया जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक अपनी शिकायत सरकार तक सीधा पहुंचा सकता है यह ऑनलाइन जनसुनवाई वेब पोर्टल इसलिए शुरू किया गया ताकि राज्य के वो दुखी लोग जिनकी वाजिब शिकायती सम्बंधित विभाग में सुनी नहीं जा रही है या उन शिकायतों को सुनने के बावजूद भी उन पर गौर नहीं किया जा रहा है तो ऐसे सभी नागरिको के लिए ये वेब पोर्टल बहुत उपयोगी साबित होगा|
उत्तर प्रदेश सरकार ने ये ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल इसलिए शुरू किया है क्योकि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टी से काफी बड़ा राज्य है जिसकी वजह से संभवतया राज्य के सभी लोग प्रत्यक्ष रूप से शिकायत करवाते है तो उसमे बहुत ज्यादा समय लगता है लेकिन अब यूपी का हर एक नागरिक सरकार से प्रत्यक रूप से ऑनलाइन अपनी समस्या दर्ज करवा सकेगा | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियो को सख्त आदेश दिए गए है कि राज्य के नागरिको की हर वाजिब शिकायत का तय किये गए समय के अन्दर समाधान होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश जन सुनवाई वेब पोर्टल
यूपी के नागरिक ऑनलाइन शिकायत कैसे करवाएंगे
यदि कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक ऑनलाइन अपनी समस्या बताना चाहे तो उसे इसके लिए www.jansunwai.up.nic.in वेबसाइट पर जाए
जब आप वेबसाइट पर जायेंगे तो वहां आपको होम पेज के ऊपर ही “शिकायत पंजीकरण” नाम का आप्शन मिल जाएगा
फिर आपके सामने एक नए पेज खुल जायेगा जिसमे ये लिखा होगा की किस प्रकार के मामलो की शिकायत इस वेब पोर्टल पर स्वीकार नहीं की जाएगी , उसे आप को टिक मार्क करके ही सबमिट करना होगा और आपकी शिकायत इन मामलो के अलावा ही होनी चाहिए |
सबमिट करने के बाद में आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसका टाइटल होगा “ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल” यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और वहां दिया गया केप्चा कोड भरना होगा |
उसके बाद में आपके मोबाइल पर एक OTP पासवर्ड भेजा जायेगा जिसे सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज होगा जिसमे आवेदन करता का समस्त विवरण भरना होगा जैसे नाम, पिता या पति का नाम, आधार कार्ड नंबर , जिस विभाग के बारे में शिकायत करना चाहते है उसका नाम सेलेक्ट करना होगा और किस विषय में है वो भी सेलेक्ट करने का आप्शन वही मिल जाएगा | उसके बाद में आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण और उसके बाद में आपको अपना पूरा पता और यदि पहले कोई शिकायत की थी तो उसकी भी प्रति वहां सलिंग्न करनी होगी
फिर इसको सुरक्षित करे के आप्शन पर क्लिक कर दे
दर्ज करायी गयी शिकायत की स्तिथी केसे जाने ?
आपने जो शिकायत करायी है सरकार उस पर क्या एक्शन ले रही है आप उसके भी इसी वेबसाइट पर देख पायेंगे | ये देखने के लिए आपको इस वेबसाइट के “ शिकायत की स्तिथि “ पर क्लिक करना होगा ये आप्शन भी होम पेज पर ही अवेलेबल है
इस आप्शन पर क्लिक कने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और शिकायत नंबर डालेंगे तो वहां आपके द्वारा की गयी शिकायत के ऊपर क्या एक्शन लिया गया है उसकी जानकारी आप वहां देख पायेंगे |
ऑनलाइन जनसुनवाई में कौनसे मामले दर्ज नहीं होंगे
इस वेब पोर्टल पर जो मामले दर्ज नहीं होने उनकी सूची नम्नलिखित है
यदि कोई व्यक्ति आर्थिक सहायता या नौकरी दिलवाए जाने की मांग करता है तो उसकी सुनवाई इस पोर्टल पर नहीं होंगी
सरकारी सेवको के सेवा से सम्बंधित कोई भी प्रकरण यहाँ दर्ज किये जायेंगे
यदि कोई नागरिक सूचना के अधिकार से सम्बंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहता है तो वो भी यहाँ नहीं हो पाएगी
यदि कोर्ट में कोई मामला चल रहा है तो उसकी भी सुनवाई यहाँ नहीं की जायेगी
ऑनलाइन जनसुवाई से नागरिको का क्या हित होगा ?
- कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपनी बात सरकार को कह सकता है उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
- किसी को अपनी बात आगे पहुचाने के लिए मध्यस्थों को रिश्वत नहीं खिलानी पड़ेगी जिससे कि एक अच्छे समाज का निर्माण होगा और पर्दर्शित बनी रहेगी
- जो भी व्यक्ति यहाँ शिकायत करेगा उसकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द किया जाएगा क्योकि उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड रहेगा जिसकी वजह से सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी जिम्मेदारी से काम करेंगे