Saral Haryana Portal Registration, सरल हरियाणा पोर्टल रजिस्ट्रेशन, Haryana Saral Portal Login, सरल हरियाणा की विशेषताएं, Haryana Antyodaya Saral Portal Registration तथा सरल हरियाणा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में प्रदान की जाएगी।
सरल हरियाणा पोर्टल 2022:- सरल हरियाणा पोर्टल की शुरुआत राज्य के लोगो को सारी सरकारी सेवाओ को का लाभ मिले, इसलिए किया गया है | इस वेब पोर्टल पर हरियाणा सरकार द्वारा लांच की गयी सभी योजनाओं से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध रहेगी जिससे कि नागरिको को अलग अलग वेबसाइट पर विजिट नहीं करना पडेगा और उन्हें एक ही प्लेटफार्म पर हर प्रकार की जानकारी मिलेगी |

सरकार ने अब तक 38 से ज्यादा विभागों को इस सरल हरियाणा पोर्टल से जोड़ दिया है ताकि राज्य के सभी नागरिको को आवेदन करने के लिए अलग- अलग विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट ना करना पड़े क्योंकि हर वेब पोर्टल का अलग यूजर इंटरफ़ेस होता है जो कि एक साधारण आदमी के लिए समझना थोड़ा कठिन होता है जिसकी वजह से उसे आवेदान करते समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार उसका आवेदन जानकारी का अभाव में डिपार्टमेंट द्वारा निरस्त कर दिया जाता है जिससे कि आवेदनकरता के आवेदन शुल्क व समय दोनों की बर्बादी होती है लेकिन अब इस वेब के आ जाने से ऐसे किसी समस्या का सामना हरियाणा वासियों को नहीं करना पडेगा |
यह भी पढ़ें :- हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना
हरियाणा सरल पोर्टल–saralharyana.gov.in
Saral Portal Haryana को राज्य सरकार ने लोगो को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ और सेवाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है | राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में चलाई जा रही सभी प्रकार की सरकरी योजनाओ और सरकारी सुविधाओ की जानकारी प्राप्त कर पायेगे. इस पोर्टल पर सबसे पहले आप को रजिस्टर करके अपनी सरल आईडीई बनानी होगी और उसके बाद आप इस पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ और सरकारी सुविधाओ की जानकारी लेके लाभ उठा सकेगे.
इस पोर्टल को शुरू करने के सरकार के एक ही उदेश्य है की राज्य के नागरिको को सभी जानकारी एक ही पोर्टल पर प्राप्त हो सके. सरकार ने अन्तोदय सरल केंद्रों की शुरुवात 25 जनवरी 2018 को की थी । इसके बाद से पुरे हरियाणा में सरल केंद्रों की मदद से आम जनता को इन केन्द्रों से बहुत फायदा मिला है. हाल में भारत सरकार द्वारा हरियाणा को अन्तोदय सरल प्रोजेक्ट के लिए गोल्ड अवार्ड मिला है.
यह भी पढ़ें :- हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
सरल हरियाणा पोर्टल के लाभ
इस वेब पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा जारी होने योजानओ की जानकारी के साथ- साथ नागरिक इसी वेब पोर्टल के द्वारा आवेदन भी कर पाएंगे और उसके बाद उनके द्वारा किये गए आवेदन के प्रति विभाग ने क्या प्रतिक्रिया दी है उसकी जांच भी वो इसी वेब पोर्टल के माध्यम से कर पायेंगे |
सरल हरियाणा पोर्टल की विशेषताए
-हरियाण वेब पोर्टल से नागरिक राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अनेक प्रकार की सेवाए जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेंसन और सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के ऋण की लिस्ट याहं से पीडीफ फोर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे | सरल हरियाणा पोर्टल सरकार द्वारा लांच एक ऐसा माध्यम है जिससे आम आदमी सरकार से सीधा जुड़ा हुआ रहेगा और सभी सरकार कार्यो में पारदर्शिता आयेगी व आम आदमी की सरकार के प्रति आस्था बनी रहेगी |
यह भी पढ़ें :- हरियाणा न्यू राशन कार्ड लिस्ट 2022
Saral Portal Haryana का उद्देश्य
आज की तारिख में हर राज्य की सरकार अपने द्वारा दी जानी वाली सेवाओ के डिजिटल कर रही है ताकि राज्य के नागरिको को किसी भी सरकारी ऑफिस में जाकर आवेदन पत्र भरने के लिए लाइन में ना लगना पड़े | इस प्रकार हर सरकारी काम डिजिटल हो जाने से गरीब लोगो को सरकारी सेवा का लाभ दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले बिचोलियों का रोल पूरी तरह ख़तम हो जाएगा |
यह भी पढ़ें :- हरियाणा सक्षम योजना 2022
सरल हरियाणा पोर्टल में कौनसी सेवाए सम्मिलित है
विवाह पंजीकरण योजना
मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना
कोई नया बिजिली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करना
राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन
वृद्दावस्था समानता भत्ता योजना
निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
Saral Portal Haryana पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करे ?
इसके लिए आपको सबसे पहले सरल हरियाणा पोर्टल की ओफीसिअल वेब साईट Official Website पर विजिट करना होगा |
उसके बाद आपको दाई तरफ नीचे “ रजिस्टर हियर “ का विकल्प मिलेगा



इस पर क्लिक करेंगे तो एक छोटा सा बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर भरना है



फिर आपके नंबर एक OTP आएगा उसे यहाँ भरकर सबमिट कर दे
फिर वापिस इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने ईमेल आईडी व पासवर्ड लोग इन करे |
उसके बाद आप सरल हरियाणा पोर्टल से किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है व सारी जानकारी भी आपको यहाँ पर मिल जाएगा |
कोई भी समस्या आने पर इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके भी आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते है |