राजस्थान महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक सूची 2023 कैसे देखे:- राजस्थान सरकार ने महात्मा नरेगा की नयी श्रमिक सूची तैयार कर ली है जिसमे नयी लाभार्थियों के नाम को जोड़ा गया है जिन्हें इस साल सरकार मनरेगा में रोजगार प्रदान करेगी, नागरिको की सुविधा का ध्यान रखते हुए सरकार ने इस लिस्ट को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया है जिसे कोई भी नागरिक आसानी से चेक कर सकता है |



यह भी पढ़े:- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023
राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा की नयी अपडेट
कोरोना महामारी की वजह से चले लोक डाउन के कारण समूचे देश के श्रमिक बेरोजगार हो गए थे जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि मनरेगा में श्रमिको को नियमित मिलने वाली मजदूरी में इजाफा किया जाए क्योकि पहले मजदूरो को प्रतिदिन के लिए 182 रूपये दिए जाते थे लेकिन इसमें संशोधन के बाद इसे बढाकर 200 प्रतिदिन मजदूरी के कर दिए गए है |
राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा योजना शुरू करने का कारण
प्राय: देखा गया है कि गाँव के बेरोजगार युवा रोजगार ना मिलने के कारण आर्थिक तंगी के चलते शहरों की तरफ रुझान कर लेते है जिससे शहरीकरण की समस्या बढ़ती जा रही है और पिछले कुछ सालो में शहरो की जनसंख्या में विस्फोटक रूप से वृद्धी हुई है और गाँव खाली होते जा रहे जिसे देखते हुए मनरेगा योजना को 2005 में ही शुरू कर दिया था ताकि लोगो को उनके गर्मीं इलाको में ही रोजगार दिया जा सके हालांकि योजना लागू होने बाद से इसमें समय समय पर संसोधन होता रहा है |
मनारेगा योजना क्या है ?
मनारेगा योजना के अंतर्गत सरकार लोगो को उनके स्थानीय इलाको में ही रोजगार प्रदान करवाती है जिसके अन्दर विभिन्न प्रकार के कार्य शामिल है जैसे सड़को पर से रेत हटाना, सड़को में पड़े गड्ढो को भरना, गाँवों में कुआ खुदवाना, कृषि संबंधी कार्य, बागों में पेड़-पौधे इत्यादि लगवाना जैसे काम श्रमिको से इस योजना के अंतर्गत करवाए जाते है ताकि उन्हें मजदूरी करने के लिए अपना स्थान छोड़कर दूसरी जगह ना जाना पड़े |
राजस्थान महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक सूची 2023 को ऑनलाइन कैसे देखे ?
राजस्थान महात्मा गाँधी नरेगा की नयी लाभार्थी सूची को ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx पर विजिट करना होगा | होम पेज पर आप को स्टेट का आप्शन दिखाई देगा जो निचे इमेज में दिखाया गया है आप को उस पर क्लिक करना हिया.



स्टेट पर क्लिक करते है आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस तरह दिखाई देगा.
अब आप को येदी राजस्थान की नरेगा श्रमिक ( मजदूर ) सूची देखनी है तो आप अपने स्टेट को सेलेक्ट कीजिए .
जैसे ही आप अपने स्टेट के नाम पर क्लिक करोगे तो फिर से आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा.
अब आप को अपना जिला सेलेक्ट करना है. इसके लिए आप को अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है. जैसे ही आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करोगे तो आप के सामने अब एक न्यू पेज ओपन होगा.
यहा पर आप को अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करना है. उसके बाद फिर से दोबारा आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा.
अब आप येहा पर आप को अपनी पंचायत के नाम पर क्लिक करना है. जिसके बाद आप के सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा.
इस पेज में कुछ केटेगरी दी गई है जैसे R1, R2 इस प्रकार, आप को R1 में no. 5 आप्शन Job Card/Employment Register पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करते ही आप के सामने आप की पंचायत की लिस्ट कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी.
इस लिस्ट में आप अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य या अपनी पंचायत के किसी भी महिला/ पुरुष का नाम देख सकते है. जिसने नरेगा में काम के लिए आवेदन किया था. येदी इस सूचि में आप का नाम आता है तो आप को निश्चित ही रोज़गार मिलेगा.
अंत आप को उपर बताये गए तरीके से आप राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक सूची 2020 में अपना नाम ऑनलाइन खुद चेक कर सकते है.
मंरेगा में रोजगार पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको पहले इस लिंक https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx पर क्लिक होगा जिसमे बाद आपको ऊपर एक ग्राम पंचायत का आप्शन दिखेगा
- जिसके बाद आपको डाटा एंट्री के आप्शन पर क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको लोग इन पर क्लिक करके जॉब कार्ड को चुनना है फिर फिर आपके सामने इसका आवेदन पत्र आ जाएगा
- इसमें माँगी गयी सारी जानकारी भरने के बाद और मांगे जरूरी डॉक्यूमेंट को स्केन करके इस आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है |
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Govt Yojana Information🔥🔥 | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Govt Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.