राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2021 कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान किस्त | COVID 19 Anugrah Bhugtan List, Check Online

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची | Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana List | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना | कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान किस्त | राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट ऑनलाइन

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची 2021:- राजस्थान सरकार ने अपने राज्यों को गरीबी की चपेट से उभारने के लिए अनुग्रह भुगतान योजना का शुभ आरम्भ किया है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता में आने के बाद इस योजना का शुभआरम्भ किया था जिसमे सरकार ने घोषणा की थी कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के पात्र व जरूरतमंद गरीबो को सरकार 2500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी यह धनराशि राज्य के नागरिको को 1000 रूपये व 1500 रूपये की दो समान किस्तों के रूप में प्रदान की जायेगी.

Rajasthan Ex Gratia Payment Yojana
Rajasthan Ex Gratia Payment Yojana

ताकि राज्य के वो लोग जो अपना रोजगार कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते खो चुके है उनकी सरकार आर्थिक रूप से थोड़ी मदद कर सके इसलिए इस योजना का संचालन राजस्थान में किया जा रहा है और हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि आप किस तरह से इस योजना का लाभ उठा सकते और अपना नाम राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना सूची में किस तरह से जांच सकते है ?

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2021

राजस्थान राज्य के वे लाभार्थी जो राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना की सूचि ऑनलाइन देखना चाहते है तो वे लोग जन सूचना पोर्टल पर जाकर सूचि को ऑनलाइन देख सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है. जैसे की आप सभी जानते है की देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन चल रहा है, जिस की वज़ह से देश के लाखो मजदूर अपने गावो में बेठे हुये है, और उनके सामने इस समय अपनी आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के समस्या है, ऐसे में उन सभी गरीबो के सामने अपने परिवार का भरण पोसन करने की समस्या है,

इस समस्या को दूर करने के लिये सरकार ने Rajasthan Ex Gratia Payment Yojana की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य के 31 लाख लोगों को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। राजस्थान के जो लोग इस योजना में भाग लेना चाहते है तो वह Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana List को ऑनलाइन चेक कर सकते है.

Rajasthan Ex–Gratia Payment Yojana Highlights

योजना का नामराजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीराज्य सरकार
चिंतित विभागश्रम और रोजगार विभाग और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
योजना के कार्यान्वयन की तिथि25 मार्च 2020
भुगतान प्रदान किया गया2500 (1000 – 1500 )
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2021 के लाभ

अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट का पहला लाभ तो ये है कि आपको इसके लिए कहीं भी जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से आवेदन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योकि सीधे डीबीटी की माध्यम से पैसे आपके खातो में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे |

इस योजना में राज्य के 31 लाख लोगो को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा |

और जो लोग भी लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते है वो सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन वेब पोर्टल पर जाकर अपना नाम इस सूची में आसानी से देख सकते है |

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट के पात्र लाभार्थी

जिन लोग का मजदूर कार्ड बना हुआ है उन लोगो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा

जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है उन सभी लोगो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा |

BPL व APL राशन कार्ड धारियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा |

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ?

सर्वप्रथम जो कोई भी इस योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते है उन्हें विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट  https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/home-hindi/   पर विजिट करना होगा | वेबसाइट पर जाते ही होम पेज के ऊपर ही आपको COVID 19 का विकल्प दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है | इस आप्शन पर क्लिक करने के  बाद आपके सामने क़िस्त प्रथम का विकल्प खुल जाएगा

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर व नगर निकाय इत्यादि की जानकारी भरनी होगी और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करने से आपके तहसील लेवल के डाटा को अपने कम्पूटर स्क्रीन पर देख पायेंगे जिसमे आपको अपना वार्ड नंबर भरकर लिस्ट ओपन करनी होगी, यदि आपके खाते में पैसे जमा हुए है तो आपको यहाँ इस लिस्ट में अपना नाम देखने को मिलेगा |

और इसी तरह से जब आप दूसरी क़िस्त की लिस्ट में अपना नाम खोजना चाहेंगे तो उसकी भी बिलकुल यहीं प्रक्रिया रहेगी, बस आपको क़िस्त प्रथम की जगह क़िस्त सेकंड  पर क्लिक करना होगा और डाटा लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर मिल जायेगी

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना को शुरू करने का लक्ष्य

कोरोना महामारी के चलते सरकार को मजबूरन पूरे देश में लोकडाउन करना पडा जिससे अर्थव्यस्था चौपट हो गयी और देश का गरीब व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजरने लगा ऐसे लोगो को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ताकि उन्हें आर्थिक सबल प्रदान किया जा सके |

यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

सभी प्रकार की Govt Yojana से जुड़ी ताज़ा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment